Lakshay Pandey Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Lakshay Pandey Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएस अधिकारी लक्ष्य पांडे(Lakshay Pandey) के बारे में बताने जा रहे हैं इसमें हम आपको लक्ष्य पांडे की जीवन परिचय, बायोग्राफी, उनके माता-पिता, उनकी पत्नी, शिक्षा व्यवस्था, यूपीएससी तक का सफर, किस रणनीति के साथ तैयारी की है इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे और यह आपके लिए महत्वपूर्ण होंगे इसलिए आप इन आर्टिकल तक के अंत तक बने रहे हैं।

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस अधिकारी लक्ष पांडे का जन्म 26 मार्च 1993 ईस्वी को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ था बहुत ही प्रभावशाली आईपीएस अधिकारी है सोशल मीडिया पर भी लोग इनको बहुत ज्यादा सम्मान और प्यार भी देते हैं यह भी नई दिल्ली में एसीपी के पद पर कार्यरत हैं।

इनके बारे में बताया जा रहा है कि बचपन से ही इन्होंने काफी पढ़ाई के प्रति इंटरेस्ट रखते थे और इनका देश सेवा करने का शौक बचपन से ही था यह अपने विद्यालय में भी कई बार अपने सहपाठी के बीच टॉप किया करते थे इनको स्कूल में भी क्लास टीचर के तरफ से काफी सम्मान और प्यार दिया जाता था।

आईपीएस लक्ष पांडे ने 2018 में तीसरे प्रयास में भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को उत्तीर्ण किया था और अपने माता पिता के साथ-साथ देश को भी गौरवान्वित किया है आईपीएस अधिकारी काफी हैंडसम भी देखने में लगते हैं।

Lakshay Pandey

 

जानकारी-Lakshay Pandey 

नामलक्ष्य पांडे
निक नेमलक्ष्य
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Lakshay Pandey 

जन्मदिन26 मार्च 1993
आयु (2022)29 साल
जन्म स्थान खुरूरी, अल्मोड़ा, उत्तराखंड, भारत
गृह नगरखुरूरी, अल्मोड़ा, उत्तराखंड, भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमेष राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलवानयान ट्री स्कूल नई दिल्ली, भारत
विश्वविद्यालयगुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
शैक्षणिक योग्यताबीटेक

लुक और अधिक-Lakshay Pandey 

ऊंचाई5′ 10” (177 Cm)
वज़न66 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Lakshay Pandey 

वैवाहिक स्थितिअविवाहित
प्रेमी/पत्नीज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Lakshay Pandey 

पिताचंद्र प्रकाश पाण्डेय
माँभगवती पाण्डेय
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनकविता कलौनी

पसंदीदा चीजें-Lakshay Pandey 

पसंदीदा खानापिज़्ज़ा
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीकैटरीना कैफ
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकसोनू सूद
पसंदीदा खिलाड़ीजोस बटलर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Lakshay Pandey

आईपीएस लक्ष्य पांडे(Lakshay Pandey) जीवन परिचय

आईपीएस अधिकारी लक्ष्य पांडे का जन्म 26 मार्च 1993 ईस्वी को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ था इनके पिता का नाम चंद्र प्रकाश पांडे है और माता का नाम भगवती पांडे है इनके पिता फार्मासिस्ट के रूप में कार्यरत थे और इनकी माता दिल्ली में एक ब्यूटी सैलून की माल की नहीं थी।

इनके बारे में बताया जाता है कि यह बचपन से ही पढ़ाई में काफी सजग रहते थे लेकिन परिवार की स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी लेकिन इनका बचपन से ही सिविल सर्विस की तैयारी करना और देश सेवा करने का शौक था।

अपने विद्यालय में भी क्लास टीचर के द्वारा दिए गए होमवर्क को नियमित समय से तैयार कर लेते थे जिससे विद्यालय में भी इनको शिक्षक के द्वारा प्यार और सम्मान दिया जाता था सभी लोगों को इनसे उम्मीद थी कि भविष्य में यह कुछ बड़ा करके दिखाएगा और ऐसा सच साबित होगी गया।

आईपीएस लक्ष्य पांडे(Lakshay Pandey) का शिक्षा

आईपीएस अधिकारी लक्ष्य पांडे अपनी बचपन की शिक्षा उत्तराखंड से ही किया था जिसके बाद उन्होंने नई दिल्ली में बनयान ट्री स्कूल में अपने हाईस्कूल तक की पढ़ाई संपन्न की।

इसके बाद इन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए इन्होंने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय चले गए और यहां पर इन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की उसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी करने का सोच बनाया और एक बेहतरीन रणनीति के साथ सिविल सर्विस की तैयारी की।

Lakshay Pandey

आईपीएस लक्ष्य पांडे(Lakshay Pandey) की कैरियर

आईपीएस अधिकारी लक्ष पांडे के बारे में बताया जाता है कि यह बचपन से ही पढ़ाई में काफी इंटरेस्ट रखते थे और उन्होंने स्नातक की पढ़ाई करने के बाद देश सेवा करने का शौक था।

उन्होंने पहले बार में यूपीएससी की परीक्षा को क्वालिफाई नहीं कर पाया लेकिन उन्होंने 2018 ईस्वी में अपनी तीसरी प्रयास में भारत के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा यूपीएससी को क्वालिफाई किया और उन्होंने ऑल ओवर इंडिया में 316 अंक हासिल की।

इनके बारे में बताया जाता है कि यह बहुत ही संघर्षशील सहनशील और मेहनती छात्र थे यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद अभी या एसीपी के पद पर दिल्ली में कार्यरत है।

इनके बारे में बताया जाता है कि यह आईपीएस अधिकारी नहीं बल्कि डी ए एन आईपीएस अधिकारी है आपको हम डी ए एन आई पी एस के बारे में समानता बताते हैं कि इसका अर्थ होता है कि केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक राज्य सेवा की तरह और इन अधिकारियों को आईपीएस के लिए प्रेरित किया जाता है।

इसके साथ साथ यह आईपीएस अधिकारी दूसरे को प्रभावित करने के लिए भी परिषद सामग्री बनाते हैं और इन सभी चीजों को इन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करते हैं ताकि दूसरा आईपीएस  अधिकारी इनसे सीख ले।

आईपीएस लक्ष्य पांडे(Lakshay Pandey) के बारे में रोचक तथ्य

  • आईपीएस अधिकारी लक्ष्य पांडे तीसरे प्रयास में देश के सबसे कठिन परीक्षा को क्वालिफाई किया।
  • इन्होंने कोविड-19 के दौरान 2020 में ईद के दिन रात को खाने का व्यवस्था भी करवाता था।
  • इनका मानना है कि यदि आप अपने जज्बात और हौसला के साथ तैयारी करते हैं तो आप आज ना कल जरूर आपको सफलता मिल सकती है लेकिन आपको कंटिन्यूटी बनाकर रहना पड़ेगा।
  • आईपीएस अधिकारी लक्ष पांडे अपने परिवार के साथ अधिकतर समय व्यतीत करती है और बड़े बड़े त्यौहार जैसे रक्षाबंधन, दिवाली इन सभी चीजों को मनाते हैं।
  • आईपीएस अधिकारी लक्ष्य पांडे को 2022 ईस्वी में दक्षिण जिले की डीसीपी वनीता ने उपहार भी दिया था।
  • इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया है जिसका नाम है  @लक्ष्य पांडे ऑफिसयल।
  • सोशल मीडिया पर भी अधिकतर समय व्यतीत करते हैं और अपने परिवार के साथ नई-नई तस्वीर भी शेयर करते हैं।
  • इनका कोई प्रेमिका नहीं है और ना ही अब तक इन्होंने शादी किया है।

Read More

Leave a Comment