Safin Hasan Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Safin Hasan Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको आईपीएस सफिन हसन के बारे में बताने जा रहे हैं जी हां सफिन हसन(Safin Hasan) भारत के सबसे कम उम्र के भारतीय आईपीएस अधिकारी है। इस लेख में हम आपको आईपीएस सफिन हसन के बारे में बताएंगे जिन्होंने 22 साल की इस छोटी सी उम्र में भारत के सबसे कठिन परीक्षा को आसानी से क्वालीफाई किया।

इस खबर में हम आपको आईपीएस अधिकारी सफिन हसन का जीवन परिचय, आईपीएस सफिन हसन हसन की बायोग्राफी और जीवनी संबंधित सभी बातों को आपके सामने पेश करूंगा इसलिए इस आर्टिकल के अंत तक आप जरूर बने रहें।

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस अधिकारी सफिन हसन का जन्म 21 जुलाई 1995 ईस्वी को गुजरात के पालनपुर गांव में हुआ था आईपीएस सफिन हसन के पिता का नाम मुस्तफा हसन है और माताजी का नाम नसीम बानो है इनके माता-पिता डायमंड यूनिट में काम करते थे।

परिवार की स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी किसी तरह गुजर बसर चल रहा था लेकिन सफिन हसन को बचपन से ही पढ़ाई में काफी इंटरेस्ट था और माता-पिता दोनों नौकरियां कर के बच्चे को पढ़ा रहे थे लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि इनके माता-पिता की नौकरी चली गई और परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो गई।

Safin Hasan

जानकारी-Safin Hasan 

नामसफिन हसन
निक नेमसफिन
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Safin Hasan 

जन्मदिन21 जुलाई 1995
आयु (2022)27 साल
जन्म स्थान कनोदर गांव, पालनपुर, गुजरात
गृह नगरकनोदर गांव, पालनपुर, गुजरात
नागरिकताइंडियन
धर्मइस्लाम धर्म
राशिकुंभ राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलएसकेएम हाई स्कूल कनोदर, गुजरात
विश्वविद्यालयसरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टिट्यूट ओफ टेक्नोलॉजी, सूरत
शैक्षणिक योग्यताबीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग)

लुक और अधिक-Safin Hasan 

ऊंचाई5′ 10” (178 Cm)
वज़न65 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Safin Hasan 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीअमन पटेल

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Safin Hasan 

पितामुस्तफा हसन
माँनसीम बानु
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Safin Hasan 

पसंदीदा खानापिज़्ज़ा
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीऐश्वर्या राय
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीजोस बटलर, विराट कोहली
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Safin Hasan

आईपीएस सफिन हसन(Safin Hasan) जीवन परिचय

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको हमारे देश के सबसे युवा आईपीएस अधिकारी सफिन हसन के बारे में बताएंगे जी हां इनका जीवनी पढ़कर आपको भी बहुत कुछ फायदा होने वाला है यदि आप एक बार एग्जाम को टारगेट करते हैं इस आर्टिकल में आपको हम इनके बारे में बताएंगे कि आखिर उन्होंने किस रणनीति के साथ तैयारी किया था।

आईपीएस अधिकारी सफिन हसन का जन्म 21 जुलाई 1995 ईस्वी को गुजरात के पालनपुर में हुआ था इनके पिता जी का नाम मुस्तफा हसन है और माता जी का नाम नसीम बानो है इनके पिता पेशे से एक हीरे की कंपनी में काम करते थे और पिताजी एक अच्छे इलेक्ट्रीशियन भी थे इनकी माता भी हीरे की कंपनी में काम करती थी।

परिवार की स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी लेकिन माता-पिता को सपना था बेटा को बहुत बड़ा अधिकारी बनाने का और सबसे बड़ी बात यह थी कि सफिन हसन के पास जज्बात था देश सेवा करने के लिए उन्होंने कई कष्टों को झेलते हुए तैयारी कर रहे थे एक ऐसा समय आया जब इनके पिताजी का नौकरियां भी चली गई थी तब फिर से इनका पिताजी एक इलेक्ट्रिशियन का काम करना शुरू किए और किसी तरह परिवार का गुजर बसर चलने लगा।

आईपीएस सफिन हसन(Safin Hasan) की शिक्षा

आईपीएस सफिन हसन अपने हाई स्कूल तक की पढ़ाई एसकेएम हाई स्कूल कनोदर गुजरात से ही किया था इसके बाद इन्होंने एसेंट स्कूल ऑफ साइंस पालंपुर में भी अपनी शिक्षा ग्रहण की है।

फिर यहां से इन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण करने के बाद सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सूरत में अपना नाम दाखिल करवाया और वहां से इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से बीटेक की डिग्री हासिल की।

बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद इनका शौक था देश सेवा करने का और उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी करने का मन बनाया और यहीं से इनका आईपीएस बनने का सफर शुरू हुआ।

Safin Hasan

आईपीएस सफिन हसन(Safin Hasan) का कैरियर

आपको बता दूं कि आईपीएस अधिकारी सफिन हसन जब बचपन में पढ़ाई करते थे तब उस दौरान इनके विद्यालय के निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर साहब आए थे और उस दौरान इनके विद्यालय के सभी बड़े बड़े टीचर प्रिंसिपल उन कलेक्टर को सेवा में परेशान थे।

सफिन हसन इस चीज को देखकर काफी आश्चर्यचकित हो रहा था कि आखिर यह है कौन जो प्रिंसिपल तक इनको इतना सम्मान दे रहे हैं तब इन्होंने घर आकर अपनी मौसी से कलेक्टर के बारे में पूछा तब इनकी मौसी ने बताया कि यह एक आईएएस अधिकारी होता है बस इसी दिन से इन्होंने आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा और आज आईपीएस अधिकारी बन ही गया।

इन्होंने वर्ष 2017 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा देने का प्रयास किया था मगर दुर्भाग्यवश इनका सड़क दुर्घटना में घायल हो गया और इनको चोट आ गई थी जिसके बाद इन्हें सर्जरी करवाया गया और कुछ दिन तक इनको काफी समस्या भी हुई थी।

सर्जरी से मुक्ति मिलने के बाद उन्होंने अपने जज्बात और हौसले को बरकरार रखा और फिर अगले प्रयास में इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और ऑल ओवर इंडिया में इनको 570 रैंक हासिल हुआ।

13 मार्च 2018 को जब आईपीएस अधिकारी सफिन हसन का इंटरव्यू था उस दौरान यह हॉस्पिटल में एडमिट थे लेकिन इनको 1 मार्च को ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई फिर इनको टॉन्सिल की समस्या उत्पन्न हो गई इसकी वजह से इनको गुजरात जाना पड़ा और फिर इन्होंने इंटरव्यू देने दिल्ली आए और दूसरा सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी बन गए थे।

आईपीएस सफिन हसन(Safin Hasan) के बारे में रोचक तथ्य

  • यह भारत के सबसे कम उम्र के आईपीएस अधिकारी हैं।
  • 22 साल की उम्र में उन्होंने भारत के सबसे कठिन परीक्षा को क्वालीफाई किया।
  • इन्होंने उस समस्या को भी मिल चुका है जब इनके पास विद्यालय में फीस देने के लिए पैसे नहीं थे।
  • ऑल ओवर इंडिया में इनको 570 अंक हासिल हुआ।

Read More

Leave a Comment