Shruti Sharma Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Shruti Sharma Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको इस लेख में आईएएस अधिकारी श्रुति शर्मा(Shruti Sharma) के बारे में बताने जा रहे हैं इस लेख में आपको श्रुति शर्मा का जीवन परिचय, उनकी परिवारी की स्थिति, बायोग्राफी, विकी, इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

दरअसल आपको बता दूं कि यूपीएससी 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा(Shruti Sharma) का जन्म उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 1996 ईस्वी में हुआ था उन्होंने अपने बचपन की पढ़ाई दिल्ली में रहकर ही पूरा किया था।

श्रुति शर्मा के बारे में बताया जाता है कि इनके पिता का नाम सुनील दत्त शर्मा है जो एक आर्किटेक्ट इंजीनियर है और इनके पिता जी का दिल्ली में कंस्ट्रक्शन कंसलटेंसी फॉर में है इसलिए इनका पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है श्रुति शर्मा के माता का नाम रचना शर्मा है जो एक प्रोफेशनल शिक्षक है।

श्रुति शर्मा 2021 में यूपीएससी की परीक्षा दिया था और पूरे भारत में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया था श्रुति शर्मा के इस जज्बात को देखकर आज हर कोई गूगल और इंटरनेट पर इनका नाम सर्च करता है और इनके बायोग्राफी और इनकी स्ट्रीटजी को पढ़कर लोग अभी के दौर में अपना तैयारी करता है क्योंकि इस देश की बेटी ने जिस अंदाज में तैयारी की है और देश को गौरवान्वित की है आज हर कोई इनसे सीख लेने की कोशिश करता है।

जानकारी-Shruti Sharma 

नामश्रुति शर्मा
निक नेमश्रुति
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Shruti Sharma 

जन्मदिन1997 ईस्वी
आयु (2022)25 साल
जन्म स्थान धमपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश
गृह नगरधमपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिकुंभ राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूल
  • कैंब्रिज प्राइमरी स्कूल
  • सरदार पटेल विद्यालय
विश्वविद्यालय
  • सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली
  • दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता

लुक और अधिक-Shruti Sharma 

ऊंचाई5′ 3” (155 Cm)
वज़न56 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Shruti Sharma 

वैवाहिक स्थितिअविवाहित
प्रेमी/पतिज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Shruti Sharma 

पितासुनील दत्त शर्मा
माँरचना शर्मा
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Shruti Sharma 

पसंदीदा खानापिज़्ज़ा
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीकैटरीना कैफ
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकसोनू सूद
पसंदीदा खिलाड़ीजोस बटलर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Shruti Sharma

आईएएस श्रुति शर्मा(Shruti Sharma) जीवन परिचय

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी श्रुति शर्मा का जन्म 1996 ईस्वी में बिजनौर उत्तर प्रदेश में हुआ था उनके पिता का नाम सुनील दत्त शर्मा है और माता का नाम रचना शर्मा है इनका एक भाई भी है जो क्रिकेट से संबंधित है और उत्तर प्रदेश अंडर 25 टीम का हिस्सा है।

श्रुति शर्मा के बारे में बताया जाता है कि बचपन से इन्होंने पढ़ाई में काफी दिलचस्पी रखता था और एक बेहतरीन जज्बात के साथ ही उन्होंने अपनी तैयारी की और यूपीएससी 2021 में ऑल ओवर इंडिया में प्रथम स्थान हासिल कर देश को गौरवान्वित की है आज हर कोई देश की बेटी इनसे सीख ली है और सिविल सर्विस की तैयारी में अपना परफॉर्मेंस दिखा रही है।

आईएएस श्रुति शर्मा(Shruti Sharma) शिक्षा

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी सूची शर्मा बचपन से ही पढ़ाई में काफी सुचारू रहती थी और इनको बचपन से हैं देश सेवा करने का काफी शौक था उन्होंने बचपन में अपनी पढ़ाई कैंब्रिज पब्लिक स्कूल से किया था।

इसके बाद इन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई दिल्ली में रहकर की है और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल किया है इसके बाद इन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

इन्होंने डिग्री हासिल करने के बाद इन्होंने 2 साल तक जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकैडमी से सिविल सर्विस की तैयारी की थी और 2 साल तक इन्होंने कड़ी चुनौती के साथ तैयारी कर देश भर में अपना नाम रोशन किया है और उन्होंने 2021 ईस्वी में सिविल सर्विस की परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया में प्रथम स्थान हासिल कर पूरे देश के साथ-साथ माता पिता के नाम को भी गौरवान्वित किया है।

Shruti Sharma

आईएएस श्रुति शर्मा(Shruti Sharma) के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • आईएएस श्रुति शर्मा अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया में प्रथम स्थान हासिल कर देश को गौरवान्वित की है।
  • जब इन्होंने अपने विद्यालय में पढ़ाई करती थी उस समय इन्होंने छात्र कार्यकारी की सदस्यता भी ग्रहण की थी और इनको सांस्कृतिक मामलों के लिए सचिव के रूप में भी नामित किया गया था।
  • श्रुति शर्मा के परिवार में डॉक्टर इंजीनियर की भरमार लगी थी लेकिन उसके बावजूद भी इन्होंने अपने घर में कला विषय से स्नातक की डिग्री हासिल की।
  • श्रुति शर्मा के घर में अधिकांश मेंबर डॉक्टर और इंजीनियर थे उनकी चचेरी बहन भी डॉक्टर है और इनकी माता जी भी इंजीनियरिंग की छात्रा थी।
  • श्रुति शर्मा जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन की तैयारी कर रही थी उसी वक्त इनके पिताजी देश सेवा करने के लिए इनको उत्सुक किया और जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी भेज दिया था।
  • श्रुति शर्मा ने पहली बार 2019 ईस्वी में सिविल सेवा की परीक्षा दी थी लेकिन मुख्य परीक्षा में 1 अंक से चूक गई और फिर अपनी गलती को सुधार कर फिर से तैयारी की।
  • इन्होंने 2021 ईस्वी में फिर से यूपीएससी की परीक्षा दी और ऑल ओवर इंडिया में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल कर माता पिता के नाम को रोशन किया।
  • श्रुति शर्मा अपने कॉलेज जीवन में कई बड़े-बड़े प्रतियोगिता में भाग लेती थी और इनका परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा रहता था और विद्यालय में इनका प्रभाव भी अच्छा था।
  • श्रुति शर्मा ने बताया कि मैं उर्दू सीखने की भी कोशिश कितनी बार की थी।
  • इन्होंने यूपीएससी में प्रथम स्थान आने का श्रेय अपने इंस्टिट्यूट जामिया मिलिया को दिया है और उन्होंने बताया कि एक बेहतरीन अंदाज में यहां से तैयारी करवाया गया था।
  • यूपीएससी की परीक्षा में श्रुति शर्मा का वैकल्पिक विषय इतिहास था।
  • मीडिया वालों से बातचीत के दौरान श्रुति शर्मा की नानी ने बताई थी कि श्रुति की मां की यूपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण के लिए मैं सोच रही थी लेकिन उनका परिवार ग्रामीण इलाका में रहता था जिसके वजह से उनका सपना पूरा नहीं हो पाया लेकिन आज बेटी हर इच्छा को पूरा कर दी है।

Read More

Leave a Comment