Vrinda Shukla Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Vrinda Shukla Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको इस लेख में आईपीएस अधिकारी वृंदा शुक्ला(Vrinda Shukla) के बारे में बताने जा रहे हैं आईपीएस वीरेंद्र शुक्ला का जीवन परिचय, उनका बायोग्राफी, विकी, क्यों विख्यात, इनका रोचक तथ्य, परिवारी की स्थिति, किस वर्ष आईपीएस बने, किस रणनीति के साथ तैयारी की, इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी आपको हम देने जा रहे हैं इसलिए इस आर्टिकल के अंत तक आप बने रहें।

आईपीएस अधिकारी वृंदा शुक्ला(Vrinda Shukla) का जन्म 13 मार्च 1989 ईस्वी को पंचकूला हरियाणा में हुआ था इनके माता-पिता का नाम ज्ञात नहीं है इनके बारे में बताया जा रहा है कि यह एक एक मध्यम परिवार से बिलॉन्ग करती थी।

बचपन में ही इन्होंने पढ़ाई से काफी ताल्लुक रखती थी और एक बेहतरीन रणनीति और जज्बात के साथ उन्होंने तैयारी किया करती थी अपने स्कूल जीवन में भी इनका प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिलता था इनके क्लास टीचर भी इनसे काफी खुश रहते थे।

आईपीएस अधिकारी वीरेंद्र शुक्ला एक बहुत ही निडर और सहनशील महिला आईपीएस अधिकारी है वृदा शुक्ला सिविल ड्रेस में उन्होंने जेल पहुंचकर कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी के बेटे की पत्नी निखत को अरेस्ट करवा दिया था। इसके बाद आईपीएस अधिकारी वीरेंद्र शुक्ला काफी चर्चा में रहने लगी है क्योंकि यह काफी निडर आईपीएस अधिकारी है और काफी कड़क मिजाज के आईपीएस अधिकारी थी।

जानकारी-Vrinda Shukla 

नामवृंदा शुक्ला
निक नेमवृंदा
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Vrinda Shukla 

जन्मदिन13 मार्च 1989
आयु (2022)33 साल
जन्म स्थान पंचकूला, हरियाणा, भारत
गृह नगरपंचकूला, हरियाणा, भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिवृषभ राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलकार्मेल कान्वेंट और कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल
विश्वविद्यालय
  • महिंद्रा यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ़ इंडिया।
  • स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस लंदन।
शैक्षणिक योग्यतास्नातक

लुक और अधिक-Vrinda Shukla 

ऊंचाई5′ 8” (169 Cm)
वज़न59 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Vrinda Shukla 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतिअंकुर अग्रवाल (आईपीएस)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Vrinda Shukla 

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Vrinda Shukla 

पसंदीदा खानापिज़्ज़ा
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीकैटरीना कैफ
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकसोनू सूद
पसंदीदा खिलाड़ीजोस बटलर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Vrinda Shukla

आईपीएस वृंदा शुक्ला(Vrinda Shukla) जीवन परिचय

आईपीएस अधिकारी वृंदा शुक्ला(Vrinda Shukla) का जन्म 13 मार्च 1989 ईस्वी को हरियाणा के पंचकुला में हुआ था उनके माता-पिता का नाम ज्ञात नहीं है जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा इनका उम्र 2022 के अनुसार 29 वर्ष है इनके परिवार की स्थिति के बारे में या परिवार के सदस्य के बारे में कोई भी जानकारी अभी नहीं है जानकारी प्राप्त होते ही अपडेट कर दी जाएगी।

आईपीएस वृंदा शुक्ला के बारे में बताया जा रहा है कि यह बचपन से ही पढ़ाई में काफी दिलचस्पी रखती थी और अपने विद्यालय में भी इनको बहुत सारा प्यार मिलता था क्योंकि इन्होंने तलाश में हमेशा टॉप करत थी और शिक्षक के द्वारा दिए गए होमवर्क को नियमित समय से तैयार कर विद्यालय जाया करती थी।

आईपीएस वृंदा शुक्ला के बारे में बताया जा रहा है कि इनके पति का नाम अंकुर अग्रवाल था दोनों लव मैरिज शादी की थी दोनों बचपन में एक ही साथ पढ़ाई करती थी इनके पति उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एसपी के पद पर कार्यरत है।

बताया जाता है कि दोनों पति पत्नी शादी से पहले एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी कर रहे थे और वृंदा ने 2014 ईस्वी में सिविल सर्विस की परीक्षा को क्वालीफाई किया था और उनके पति 2016 ईस्वी में इस परीक्षा को पास किया था फिर दोनों ने 9 फरवरी 2019 ईस्वी को वैवाहिक जीवन में बंध गए थे।

आईपीएस बृंदा शुक्ला(Vrinda Shukla) शिक्षा

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस वृंदा शुक्ला अपने 12वीं तक की पढ़ाई इन्होंने कार्मेल कान्वेंट और कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल, हरियाणा से किया था।

उसके बाद इन्होंने आगे की पढ़ाई करने के लिए पुणे के महिंद्रा यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ इंडिया से उन्होंने आगे की पढ़ाई की फिर इन्होंने लंदन चली गई और वहां पर इन्होंने स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस से अपनी आगे की तैयारी की।

Vrinda Shukla

आईपीएस बृंदा शुक्ला(Vrinda Shukla) कैरियर

आईपीएस वृंदा शुक्ला इन्होंने पुणे के महिंद्रा यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ इंडिया में अपने शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका के ब्राइटनेस यूनिवर्सिटी चली गई थी और यहां पर इन्होंने शिक्षा ग्रहण किया फिर इन्होंने लंदन गई और वहां पर इन्होंने स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस से अपनी आगे की डिग्री हासिल की।

इतना ही नहीं उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ अमेरिका में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी किया था और उसी दौरान इन्होंने देश सेवा करने के लिए आईपीएस अधिकारी बनने का ख्वाब देखा और फिर से इन्होंने यूपीएससी की तैयारी में अपना पूरा दम लगा दिया।

आईपीएस बृंदा शुक्ला 2014 ईस्वी में इन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा दी थी और 2014 ईस्वी में इन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर एक आईपीएस अधिकारी बने और इनका बॉयफ्रेंड भी 2016 ईस्वी में सिविल सर्विस की परीक्षा दिए थे और उन्होंने भी एक आईपीएस अधिकारी के रूप में उभरे।

आईपीएस बृंदा शुक्ला(Vrinda Shukla) क्यों थी चर्चा में

दरअसल आपको बता दूं कि बहुत बड़ा माफिया मुख्तार अंसारी की बहू को आईपीएस अधिकारी वृंदा शुक्ला गिरफ्तार कर जेल भेज दिए थे। बात यह था कि चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात करने के लिए इनकी पत्नी निखत अंसारी गई थी उसी वक्त पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया था।

चुपके चुपके से मुलाकात किया जा रहा था लेकिन जैसे ही आईपीएस अधिकारी को इस बात की भनक लगी उन्होंने अभिलंब अधिकारी को निर्देश देते हुए मुख्तार अंसारी की बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तब से काफी चर्चा में रहने लगी है।

यह गौतमबुध जिले में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुआ था जिसके बाद वीरेंद्र शुक्ला को पुलिस उपायुक्त बनाकर डीसीपी महिला सुरक्षा के पद पर तैयार किया गया था और वहीं पर इनके पति अंकुर अग्रवाल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया था।

Read More

Leave a Comment