Rashmi Shukla Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Rashmi Shukla Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको इस लेख में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला(Rashmi Shukla) के बारे में बताएंगे जी हां इस आईपीएस अधिकारी के बारे में आपको हम विशेष जानकारी देंगे उन्होंने 1988 ईस्वी में यूपीएससी की परीक्षा को क्वालीफाई किया था और ऑल ओवर इंडिया में 100 रैंक हासिल हुआ था।

आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के जीवन परिचय, आयुष नेटवर्क बैच पति और यूपीएससी की तैयारी करने का सही स्ट्रेटजी और इस रणनीति के साथ उन्होंने तैयारी कि इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी आपको हम देने वाले हैं।

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला(Rashmi Shukla) का जन्म 15 अगस्त 1965 ईस्वी को मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ था बचपन से ही इन्होंने पढ़ाई में काफी इंटरेस्ट रखती थी इनके माता-पिता का नाम अपडेट नहीं किया गया है बहुत जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा।

आईपीएस रश्मि शुक्ला(Rashmi Shukla) 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी है और 2022 में बहुत ज्यादा चर्चा में आ गई थी क्योंकि महाराष्ट्र में राजनेता की फोन टैपिंग मामले को लेकर हिरासत में लिया गया था तब से यह काफी चर्चा में रहने लगी है।

जानकारी-Rashmi Shukla 

नामरश्मि शुक्ला
निक नेमरश्मि
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Rashmi Shukla 

जन्मदिन15 अगस्त 1965
आयु (2022)57 साल
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र
गृह नगरमुंबई महाराष्ट्र
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशितुला राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयप्रयागराज यूनिवर्सिटी
शैक्षणिक योग्यतास्नातक

लुक और अधिक-Rashmi Shukla 

ऊंचाई5′8” (155 Cm)
वज़न65 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगगहरे भूरा
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Rashmi Shukla 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतिउदय शुक्ला (आईपीएस)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Rashmi Shukla 

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Rashmi Shukla 

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकशारदा सिन्हा
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Rashmi Shukla

आईपीएस रश्मि शुक्ला(Rashmi Shukla) जीवन परिचय

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के बारे में आप सभी लोग जानते होंगे जी हां रश्मि शुक्ला का जन्म 15 अगस्त 1965 ईस्वी को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था इनके पिता का नाम ज्ञात नहीं है लेकिन यह मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे।

रश्मि शुक्ला के बारे में बताया जा रहा है कि यह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजा रहती थी इन्होंने अपने बचपन की पढ़ाई मुंबई महाराष्ट्र से ही किया था और उन्होंने अपना तक की पढ़ाई प्रयागराज में की है प्रयागराज से ज्यादा संबंध रखती थी।

रश्मि शुक्ला 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी है और उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी कर 1988 ईस्वी में आईपीएस बनने के बाद इनको महाराष्ट्र कैडर की एक भारतीय पुलिस अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया।

आईपीएस रश्मि शुक्ला(Rashmi Shukla) कैरियर

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी है और यह बचपन से ही पढ़ाई में काफी इंटरेस्ट रखती थी और एक बेहतरीन रणनीति और जज्बात के साथ ही उन्होंने तैयारी की और आज देश के सर्वश्रेष्ठ ही परीक्षा को क्वालीफाई कर अपने माता-पिता के नाम को गौरवान्वित किया।

इन्होंने बचपन में अपना पढ़ाई महाराष्ट्र मुंबई से ही किया था उसके बाद बताया जा रहा है कि स्नातक की पढ़ाई इन्होंने उत्तर प्रदेश में की है यह उत्तर प्रदेश से ज्यादा संबंधित रखती थी।

आईपीएस रश्मि शुक्ला 1988 ईस्वी में इन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा दिया था और उस दौरान उन्होंने ऑल ओवर इंडिया में 112 अंक हासिल किया, क्योंकि वह एक इनके लिए बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि तब देश में बेटी का उतना वर्चस्व देखने को नहीं मिल रहा था लेकिन आज इन लोगों के वजह से देश के हर एक एग्जाम में देश की बेटी का दबदबा अधिक देखने को मिल रहा है।

आईपीएस रश्मि शुक्ला इस लक्ष्य को पार करने के लिए बहुत मेहनत की वह पहले यह डीजी सीआरपीएफ के रूप में कार्यरत थी और उसके बाद उन्होंने वर्तमान में हैदराबाद में तैनात करवाया गया फिर वह पुणे में पुलिस कमिश्नर बन गई थी।

Rashmi Shukla

आईपीएस रश्मि शुक्ला(Rashmi Shukla) के बारे में कुछ रोचक बातें

  • 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी थी और इनको महाराष्ट्र कैडर में शामिल किया गया था।
  • 2022 ईस्वी में इन्होंने काफी चर्चा में आ गई थी क्योंकि फोन टैपिंग मामले को लेकर काफी विवाद में उलझ गए थे।
  • आईपीएस रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र में महिलाओं की सशक्तिकरण और महिलाओं को एक बेहतर सुरक्षा देने के लिए काफी मशहूर थी।
  • आईपीएस रश्मि शुक्ला को राष्ट्रपति की तरफ से पुलिस पदक से सम्मानित भी किया गया था।
  • 2013 ईस्वी में आईपीएस रश्मि शुक्ला को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के द्वारा पुलिस पदक से भी नामित किया गया था।
  • 2016 ईस्वी में आईपीएस रश्मि शुक्ला को मुंबई के पुलिस आयुक्त के तौर पर शामिल किया गया था।
  • आईपीएस रश्मि शुक्ला के पति कार्डियक अरेस्ट हो गया था जिसके बाद एक स्थानीय हॉस्पिटल में इनका निधन हो गया था बताया जाता है कि कैंसर से पीड़ित थे और यह भी एक आईपीएस अधिकारी।
  • आईपीएस रश्मि शुक्ला को 2021 ईस्वी में एडीजी बनाया गया था।
  • आईपीएस रश्मि शुक्ला के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की तरफ से फोन टेपिंग मामले को लेकर f.i.r. दर्ज किया गया था।
  • आईपीएस रश्मि शुक्ला के वकील ने अदालत में बताया कि इनके खिलाफ जो भी बातें रखी जा रही है वह सभी सिर्फ इन को फंसाने का साजिश रची जा रहा है।
  • एक स्थानीय न्यूज़ चैनल से बात करते हुए आईपीएस रश्मि शुक्ला ने बताया कि हम ने महिला को सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया और महाराष्ट्र में महिला को एक बेहतर सुरक्षा प्रदान करवाया है।

Read More

Leave a Comment