Monika Bhardwaj Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Monika Bhardwaj Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको इस लेख में एक मशहूर चर्चित महिला आईपीएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं इनकी जिंदगी में जितने भी समस्या आए हैं इन सभी समस्याओं के बारे में सुनकर आपका भी हौसला काफी बढ़ सकता है।

दरअसल हरियाणा राज्य के छोटे से गांव सांपला की रहने वाली आईपीएस अधिकारी मोनिका भारद्वाज(Monika Bhardwaj) को आज देशभर में गूगल और इंटरनेट पर ढूंढा जा रहा है और इनके द्वारा किए गए सराहनीय काम को लोग अपने जीवन में लाने की कोशिश कर रहे हैं।

आपको बता दूं कि इनका जीवन काफी समस्या से ही जुड़ी रही थी और उन्होंने अपने नेक कार्य और कठोर तपस्या और मेहनत के दम पर यह अब किसान की बेटी नहीं बल्कि एक आईपीएस ऑफिसर भी बन गई है।

आज इनके गांव के हर लोग परेशान थे कि आखिर इनको कैसे इतना जल्दी बड़ी सफलता मिल गई है लेकिन शायद पता नहीं है कि उन्होंने अपने जीवन में कितने संघर्ष किए हैं। इनके पिता का नाम देवीदत्त भारद्वाज है जो दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे।

सबसे गर्व तो तब महसूस होता है इनके पिता को क्योंकि पिता एक सब इंस्पेक्टर हैं और बेटी आईपीएस ऑफिसर बन जाती है भला आप ही बताइए इससे बड़ी खुशी की बात क्या होनी चाहिए?

जानकारी-Monika Bhardwaj 

नाममोनिका भारद्वाज
निक नेममोनिका
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारि

व्यक्तिगत जीवन-Monika Bhardwaj 

जन्मदिनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
आयु (2022)ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
जन्म स्थान सांपला गांव, रोहतक जिला, हरियाणा
गृह नगर सांपला गांव, रोहतक जिला, हरियाणा
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिसिंह राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूल
  • स्थानीय विद्यालय, सांपला, हरियाणा
  • विद्या भारती पब्लिक स्कूल सीकर
विश्वविद्यालय
  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, दिल्ली
  • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट
शैक्षणिक योग्यताएमबीए

लुक और अधिक-Monika Bhardwaj 

ऊंचाई5′ 5” (165 Cm)
वज़न58 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Monika Bhardwaj 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतिज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Monika Bhardwaj 

पितादेवीदत्त भारद्वाज
मांँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनइंदु भारद्वाज

पसंदीदा चीजें-Monika Bhardwaj 

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीप्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीरोहित शर्मा
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Monika Bhardwaj 

शौकपढ़ना, लेख लिखना
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Monika Bhardwaj 

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Monika Bhardwaj 

आईपीएस मोनिका भारद्वाज(Monika Bhardwaj) जीवनी 

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको हरियाणा की एक बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जी हां मोनिका भारद्वाज हरियाणा की बेटी है और इन्होंने जो काम किया है वाकई में हर किसी को इनसे सीख लेनी चाहिए।

मोनिका भारद्वाज के पिता का नाम देवी दत्त भारद्वाज था जो दिल्ली में पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर मौजूद थे और उन्होंने अपनी बेटी को शुरू में शिक्षा हरियाणा में ही दिलवा या बाद में उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट कर गए।

मोनिका भारद्वाज का पढ़ाई दिल्ली में शुरू हो गया और एक बेहतरीन जज्बात के साथ उन्होंने तैयारी की और पिता पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर थे तो बेटी आईपीएस ऑफिसर बन गई आज इन पिता के लिए कितनी गर्व की बात होंगे।

आईपीएस मोनिका भारद्वाज के माता का नाम शामिल नहीं किया गया है और इनके सही जन्मदिन का शोर सोशल मीडिया से नहीं मिला है लेकिन यह हरियाणा के एक छोटे से सांपला गांव जो रोहतक जिले के अंतर्गत आते हैं वहां से बिलॉन्ग करती है।

कैसा रहा शिक्षा व्यवस्था

मोनिका भारद्वाज के द्वारा शिक्षा में जो भी संघर्ष करना पड़ा वह आज हर बेटी को समझनी चाहिए जी हां उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई अपने गांव से ही की थी और 12वीं की पढ़ाई के लिए जिला रोहतक चली गई थी।

उसके बाद उन्होंने बीएससी करने के लिए दिल्ली पहुंची और किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन सबसे बड़ी समस्या हो रही थी कि इनके घर से कॉलेज काफी दूर था रोज बस से इनको सफर करना पड़ता था।

इनको रोजाना कॉलेज जाने में काफी समस्या हो रहा था लेकिन उसके बावजूद भी इन्होंने अपना हौसला नहीं तोड़ और पढ़ाई को एक सीरियस तौर पर लिया।

Monika Bhardwaj 

कैसा रहा इनका यूपीएससी तक का सफर

आपको बता दूं कि एक सब इंस्पेक्टर की बेटी अगर आईपीएस ऑफिसर बन जाती है तो आप ही सोचिए उनके घर में इससे बड़ा खुशी क्या मिलने वाला है और इतना ही नहीं उन्होंने जिस परिस्थिति में सिविल सर्विस की परीक्षा क्वालिफाई किया है सबसे अहम बात यही है।

मोनिका हरियाणा के एक ऐसे जगह से बिलॉन्ग करती थी जहां पर बेटियों को जन्म लेने के तुरंत बाद खत्म करने का मामला कई बार प्रकाश में आया था इतना ही नहीं यहां पर लड़कियां का शादी बहुत जल्द ही करवा दिया जाता है कुछ ऐसा ही समस्या मोनिका के साथ भी हो रहा था।

लेकिन मोनिका इस चीज से खुशी नहीं थी मोनिका के दादाजी मोनिका को बहुत ज्यादा प्रभावित करती थी और बचपन से ही इनका दादाजी का सपना था कि मेरी पुत्री आईपीएस ऑफिसर बने और उन्होंने समय-समय सीन को मोटिवेट करते रहे और आज सफलता मिली।

इन्होंने 2009 ईस्वी में एक प्राइवेट कंपनी में काम करना शुरू कर दिया फिर इन्होंने अपना लक्ष्य सिविल सर्विस की परीक्षा की ओर आकर्षित किया और एक बेहतरीन ऊर्जा सोच और हौसला के साथ उन्होंने 2009 में सिविल सर्विस की परीक्षा दी और इनको पहले ही प्रयास में सफलता मिली,2009 ईस्वी में उन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की और ऑल ओवर इंडिया में इनको 142 वां स्थान मिला।

मोनिका भारद्वाज की दो छोटी बहन भी सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है मोनिका भारद्वाज उनको अपनी तरफ से अच्छे गाइडलाइन दे रहे हैं और उन्होंने आगे बताया है कि “देश के हर बच्चे को देश और समाज के लिए कार्य करना उनका जिम्मेदारी है”

Read More

Leave a Comment