Sanjay Arora Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Sanjay Arora Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको इस लेख में आईपीएस संजय अरोरा(Sanjay Arora) के बारे में बताने जा रहे हैं, आईपीएस संजय अरोरा 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

जयपुर के रहने वाले संजय अरोड़ा(Sanjay Arora) 1988 ईस्वी में उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा दिए थे इनका चयन आईपीएस अधिकारी के रूप में हो गया, संजय अरोरा आईपीएस को सबसे पहले तमिलनाडु कैडर मिला या 1988 में तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी थे।

जयपुर के रहने वाले संजय अरोरा काफी संघर्ष के साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा यूपीएससी को क्वालीफाई किया था इनका बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी ध्यान रहता था और एक बेहतरीन सोच और ऊर्जा के साथ उन्होंने इस परीक्षा को टारगेट लिया और सफलता मिली।

आज हर कोई गूगल और इंटरनेट पर आईपीएस अधिकारी के बारे में जानने की कोशिश करते हैं क्योंकि यदि आप एक बार एग्जाम को टारगेट लेते हो तो आपको एक बेहतरीन सोच और प्लान के साथ मैदान में खड़ा होना पड़ेगा, इसलिए हर कोई बड़े-बड़े आईपीएस अधिकारी के बारे में जानने की कोशिश करते हैं ताकि इनके द्वारा बनाए गए रणनीति को दैनिक जीवन में उपयोग करके एक बड़े मुकाम तक पहुंच सके।

Sanjay Arora

जानकारी-Sanjay Arora

नामसंजय अरोड़ा
निक नेमसंजय
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Sanjay Arora

जन्मदिनवर्ष 1965
आयु (2022)57 साल
जन्म स्थान जयपुर, राजस्थान, भारत
गृह नगरजयपुर, राजस्थान, भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिकुंभ राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयमालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर
शैक्षणिक योग्यतास्नातक ( इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग)

लुक और अधिक-Sanjay Arora

ऊंचाई6′2” (188 Cm)
वज़न65 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Sanjay Arora

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Sanjay Arora

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Sanjay Arora

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकसोनू निगम
पसंदीदा खिलाड़ीविराट कोहली, सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Sanjay Arora

शौकपढ़ना, लेख लिखना
निवल मूल्य6-7 करोड़(लगभग)

सोशल मीडिया आईडी-Sanjay Arora

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Sanjay Arora

आईपीएस संजय अरोड़ा जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस अधिकारी संजय अरोरा के बारे में आप सभी लोग जानते होंगे, इनका जन्म लगभग 1965 ईस्वी में जयपुर में हुआ था इनकी जन्म का स्थाई डेट पता नहीं है।

इनके माता-पिता कठोर तपस्या करके बेटे को पढ़ाया लिखाया और इन्होंने भी बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे और एक बेहतरीन जज्बा और जुनून के साथ उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी की और आज उनको सफलता मिली।

इनके माता-पिता का नाम मालूम नहीं है लेकिन मैं बहुत जल्द ही इस चीज को अपडेट करूंगा संजय अरोरा का शादी भी हो चुका है लेकिन इनके पत्नी का नाम अपडेट नहीं किया गया है जल्द है उसे भी अपडेट कर दिया जाएगा।

बताया जाता है कि संजय अरोड़ा बचपन से ही बहुत अच्छे से मेहनत करते थे और उन्होंने अपने बचपन में भी सहपाठी लोग के बीच विद्यालय में कई बार टॉप भी किए थे इसलिए माता-पिता को भी इन पर काफी गर्व था और उन्होंने उस गर्व को बरकरार रहने दिया।

शिक्षा व्यवस्था कैसा रहा

आईपीएस संजय अरोरा बचपन में अपना पढ़ाई जयपुर से ही किया था और इनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा देखने को मिलता था उसके बाद इन्होंने जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इन्होंने इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सब्जेक्ट से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

फिर उसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी करने का प्लान बनाया और एक बेहतरीन सोच और ऊर्जा के साथ ही उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी की और 1988 में इन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा में बैठा और पहले ही मौका में पास किया।

Sanjay Arora

कैसा रहा कैरियर

आईपीएस संजय अरोरा सिविल सर्विस की परीक्षा 1988 ईस्वी में दिया था और उन्होंने सफलता भी हासिल की उसके बाद उनको तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी बना दिया गया।

बताया जाता है कि आईपीएस संजय अरोरा कई बार अपने नेक कार्य की वजह से सम्मानित भी हुई है और उन्होंने एनएसजी की ट्रेनिंग भी ली है।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक ने आईपीएस संजय अरोरा को दिल्ली में कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा कई नए नए आदेश भी जारी किए गए थे यह राकेश अस्थाना के जगह दिल्ली कमिश्नर के पद पर आए हैं।

संजय अरोरा 1997 ईस्वी से 2002 ईस्वी तक इन्होंने कमांडेंट के तौर पर प्रतिनियुक्ति पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस में भी अपना समय व्यतीत किया है।

आईपीएस संजय अरोड़ा के बारे में रोचक तथ्य
  • संजय अरोरा तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
  • इनको पिछले साल अगस्त 2022 ईस्वी में दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया था।
  • आईपीएस बनने के बाद तमिलनाडु में इनका विभिन्न पदों पर चयन हुआ और वहां पर इन्होंने वीरप्पन गुट को खत्म कर दिया, जिसके लेकर इनको कई बार वीरता और वीरता पूर्ण कार्रवाई के लिए सम्मानित किया गया है।
  • यह सीआरपीएफ बीएसएफ और आईटीबीपी जैसे कई पुलिस संगठन में भी काम किया है।
  • यह 1997 से लेकर 2002 तक भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस यानी कि आइटीबीपी में अर्ध सैनिक बल में कमांडेंट के रूप में रहे थे।
  • 1997 से 2000 तक मातली उत्तराखंड में आइटीबीपी बटालियन में भी कार्यरत थे।
  • 2000 से 2002 तक आइटीबीपी अकादमी मसूरी में कमांडेंट के रूप में भी अपना सेवा दिया था।
  • 2002 से 2004 तक कोयंबटूर में यह पुलिस आयुक्त के रूप में भी अपना भूमिका निभाया है।
  • दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय में काम करती है और यह आईपीएस अधिकारी को एजीएमयूटी केडर के है है इनको तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी की अंतर कैडर प्रतिनियुक्ति के द्वारा चयन किया गया था।
  • यह 2025 ईस्वी में अपने पदों से रिटायर हो जाएंगे।

Read More

Leave a Comment