दिल्ली में कितने आईपीएस अधिकारी(IPS Officer) हैं
नई दिल्ली में सरकार की तरफ से कई आईपीएस अधिकारी(IPS Officer) का फेरबदल हुआ है और इन सभी आईपीएस अधिकारी को दिल्ली में पदभार संभालने का दायित्व मिला है जिनका लिस्ट नीचे दर्शाया गया है।
- शालिनी सिंह : आईपीएस अधिकारी(IPS Officer) शालिनी सिंह 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी है इनको एजीएमयूटी कल्याण के अतिरिक्त प्रभार के साथ-साथ इनको विशेष सीपी या ईओडब्ल्यू के तौर पर कार्यभार सौंपा गया है। इनके पति का नाम अनिल कुमार शुक्ला है जो एक आईपीएस अधिकारी हैं।
- छाया शर्मा : आईपीएस अधिकारी(IPS Officer) छाया शर्मा भी 1996 बैच के एजीएमयूटी अधिकारी थे इनको ज्वाइंट सीपी या ईस्टर्न रेंज के तौर पर नियुक्त किया गया है।
- अमरेंद्र कुमार सिंह : अमरेंद्र कुमार सिंह 2004 बैच के एजीएमयूटी आईपीएस अधिकारी(IPS Officer) है इनको संयुक्त या सीपी या परिवहन के तौर पर तैनात किया गया है।
- ऋषि पाल : आईपीएस अधिकारी(IPS Officer) ऋषि पाल 2004 बैच के एजीएमयूटी आईपीएस अधिकारी है इनको संयुक्त सीपी या सशस्त्र पुलिस बल के तौर पर कार्यभार का जिम्मेदारी दिया गया है।
- विजय सिंह : आईपीएस अधिकारी(IPS Officer) विजय सिंह 2005 बैच के एजीएमयूटी आईपीएस अधिकारी है इनको दिल्ली पुलिस अकादमी में संयुक्त निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया था।
- बिक्रमजीत सिंह : आईपीएस अधिकारी बिक्रमजीत सिंह 2006 बैच के एजीएमयूटी आईपीएस अधिकारी हैं इनको दिल्ली पुलिस में एडिशनल सीपी या नई दिल्ली रेंज के तौर पर शामिल किया गया है।
- महेश चंद्र भारद्वाज : आईपीएस अधिकारी महेश चंद्र भारद्वाज 2007 बैच के एजीएमयूटी आईपीएस अधिकारी है इनको एडिशनल सीपी या ट्रैफिक के पद पर दिल्ली में नियुक्त किया गया है।
- शरद कुमार सिन्हा : आईपीएस अधिकारी शरद कुमार सिन्हा 2008 बैच के एजीएमयूटी आईपीएस अधिकारी है इनको अतिरिक्त सीपी या मुख्यालय नियुक्त के तौर पर पदभार दिया गया था।
- मंगेश कश्यप : आईपीएस अधिकारी मंगेश कश्यप 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी है इनको डीसीपी या आरपी भवन के तौर पर नियुक्त किया गया है।
- गुगुलोथ अमृता : आईपीएस अधिकारी(IPS Officer) गुगुलोथ अमृता 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है इनको डीसीपी या पूर्वी दिल्ली में नियुक्त किया गया है।
- प्रणव तायल : आईपीएस अधिकारी प्रणब डायल 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है इनको डीसीपी या नई दिल्ली में जिला नियुक्त किया गया है।
- एके लाल : आईपीएस अधिकारी एके लाल को डीसीपी या मुख्यालय-||| के रूप में नामित किया गया है।
- हरेंद्र कुमार सिंह : हरेंद्र कुमार सिंह 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है इनको डीसीपी या भार दिल्ली में पदभार संभालने की जिम्मेदारी दिया गया है।
- कुमार ज्ञानेश : कुमार ज्ञानेश एक आईपीएस अधिकारी है इनको दिल्ली में डीसीपी या परसेप्शन मैनेजमेंट कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- गुरइकबाल सिंह सिद्धू : आईपीएस अधिकारी गुरइकबाल सिंह सिद्धू 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी है इनको दिल्ली में डीसीपी या रोहिणी जिला नियुक्त का पदभार संभालने का जिम्मेदारी दिया गया है।
- रवि कुमार सिंह : आईपीएस अधिकारी रवि कुमार सिंह 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी है इनको दिल्ली में डीसीपी या आईजीआई हवाई अड्डे के रूप में पदभार संभालने का दायित्व दिया गया है।
- अंकित चौहान : आईपीएस अधिकारी अंकित चौहान 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी है इनको दिल्ली में अतिरिक्त डीसीपी-1 तथा दक्षिण जिला नियुक्त किया गया है यह काफी करक मिजाज के आईपीएस अधिकारी है। 2013 ईस्वी में सिविल सर्विस की परीक्षा दिए थे और इनको ऑल ओवर इंडिया में 18वां स्थान मिला था।
- बिस्मा काजी : आईपीएस अधिकारी बिस्मा काजी 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी है इन आईपीएस अधिकारी को दिल्ली में डीसीपी या लाइसेंस सिंह के पद पर नियुक्त किया गया है। इन्होंने 2016 ईस्वी में सिविल सर्विस की परीक्षा दिया था और ऑल ओवर इंडिया में इनको 115 वां स्थान मिला था।
- अक्षत कौशल : आईपीएस अधिकारी अक्षत कौशल 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी है इनको दिल्ली में डीसीपी-1के अलावा पश्चिमी जिला में पदभार संभालने का जिम्मेदारी दिया गया है। 2017 में सिविल सेवा की परीक्षा दिया था और ऑल ओवर इंडिया में इनको 55 वां स्थान मिला था।
- अमित वर्मा : आईपीएस अधिकारी अमित वर्मा 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी है इन आईपीएस अधिकारी को दिल्ली में अतिरिक्त डीसीपी-1 के साथ-साथ बाहरी जिला का नियुक्त भी संभालने का दायित्व मिला है। इन्होंने 2016 ईस्वी में सिविल सेवा की परीक्षा दिया था और इसमें ऑल ओवर इंडिया में 255 वां स्थान इनको मिला था।