REET Exam 2022: रीट परीक्षा में हिंदी व्याकरण के अंतर्गत ‘लिंग और वचन’ से पूछे जाने वाले प्रश्न

Hindi Grammar Ling and Vachan For REET Exan 2022: राजस्थान राज्य में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए REET Exam 2022 पास करने का सुनहरा मौका है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित कराने वाली REET परीक्षा जो कि एक पात्रता परीक्षा है, जिसमें पास उम्मीदवार प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रिया में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इस बार REET परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो पारियों में कराया जाएगा।

अगर आप भी अपने राज्य में शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट परीक्षा 2022 में हिस्सा लेने वाले हैं तो हम आपके लिए अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करते आ रहे हैं। इस लेख में आज हम लेवल 2 के लिए हिंदी व्याकरण के अंतर्गत ‘लिंग और वचन’ के रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल लेकर आए हैं।

इस चैप्टर से हर बार रीट परीक्षा में 1 से 2 प्रशन पूछे जाते हैं। बता दें कि सभी छात्र REET Exam 2022 से पहले इन प्रश्नों का को ध्यानपूर्वक करें और ऐसे ही नई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे धन्यबाद।

Hindi Grammar ling and Vachan Important MCQ For REET 2022

Q. इनमें से कौनसा शब्द बहुवचन में ही प्रयुक्त होता है?

  • (a) प्राण
  • (b) अक्षत
  • (c) ओठ
  • (d) ये सभी

Ans:- (d)

Q. कौनसा एकवचन है।

  • (a) अन्य देशों
  • (b) कौनसी कृतियाँ
  • (c) अपनी मातृभाषा
  • (d) अच्छे लेखक

Ans:- (c)

Q. ‘तिथि’ शब्द का बहुवचन है?

  • (a) तिथियां
  • (b) तिथीयों
  • (c) तिथियाँ
  • (d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- ©

Q. इनमें से स्त्रीलिंग शब्द बताइए?

  • (a) हलवाई
  • (b) ईसाई
  • (c) कसाई
  • (d) सफाई

Ans:- (d)

Q. इनमें से कौनसा शब्द परसर्ग के साथ प्रयुक्त होने के बावजूद विकास ग्रस्त नहीं होता ।

  • (a) बहू 
  • (b) लता
  • (c) दही
  • (d) लोटा

Ans:- ©

Q. ‘वर्षा’ शब्द का उचित बहुवचन चुनिए।

  • (a) वर्षाओं 
  • (b) वर्षाएं
  • (c) वर्षा
  • (d) वर्षागण

Ans:- ©

Q. हिन्दी में वचन होते है?

  • (a) तीन
  • (b) दो
  • (c) एक
  • (d) अनगिनत

Ans:- (b)

Q. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द सदा बहुवचन में प्रयोग होता है?

  • (a) भक्ति 
  • (b) शिशु
  • (c) पुस्तक
  • (d) प्राण

Ans:- (d)

Q. इनमें से कौनसा शब्द पुंल्लिंग शब्दों से असंगत है ।

  • (a) विनाश
  • (b) स्थिति
  • (c) वातावरण
  •  (d) परिणाम

Ans:- (b)

Q. इनमें से वह शब्द बताइए जिसका वचन अथवा लिंग किसी भी परिस्थिति में नहीं बदलता –

  • (a) आलसी
  • (b) लिपि
  • (c) दीवार
  • (d) जल

Ans:- (d)

Q. इनमें से कौनसा शब्द पुंल्लिंग के रूप में प्रयुक्त होता है l

  • (a) बहस
  • (b) अच्छी
  • (c) शिक्षा
  • (d) अभिमान

Ans:- (d)

REET Practice Sets in Hindi 2022

REET Exam 2022 से संबंधित सभी New Updates and Notes प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त भी REET Exam 2022 में अच्छी रैंक हासिल करें तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्त के साथ ज़रूर शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ेंलिंक्स
REET परीक्षा के प्रैक्टिस सेट्स लगाने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment