REET Level 1 EVS: जुलाई में आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में आ सकते हैं पर्यावरण के ये प्रश्न जरूर पढ़ें

REET Level 1 EVS Important Questions: राजस्थान राज्य में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए REET Exam 2022 पास करने का सुनहरा मौका है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित कराने वाली REET परीक्षा जो कि एक पात्रता परीक्षा है, जिसमें पास उम्मीदवार प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इस बार REET परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो पारियों में कराया जाएगा।

अगर आप भी अपने राज्य में शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट परीक्षा 2022 में हिस्सा लेने वाले हैं तो हम आपके लिए अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करते आ रहे हैं। इस लेख में आज हम लेवल 2 के लिए पर्यावरण (REET Level 1 EVS Important Questions) के पूछे जाने वाले सवाल लेकर आए हैं।

इस चैप्टर से हर बार रीट परीक्षा में 1 से 2 प्रशन पूछे जाते हैं। बता दें कि सभी छात्र REET Exam 2022 से पहले इन प्रश्नों का अध्यन ध्यानपूर्वक करें और ऐसे ही नई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे धन्यबाद।

REET Level 1 EVS Important Questions
REET Level 1 EVS Important Questions

EVS Model Test Paper For Upcoming REET Exam

प्रश्न : 1 बाल श्रम के क्या कारण है ?

  • (1) निर्धनता एवं बेरोजगारी 
  • (2) सस्ता श्रम मिलना
  • (3) माता-पिता द्वारा बच्चे की स्कूली शिक्षा पूरी न करा पाना
  • (4) बच्चों का शोषण आसानी से संभव

कूट-

  • (a) 1 तथा 2
  • (b) 1, 2 तथा 3
  • (c) केवल 1 तथा 3
  • (d) 1, 2, 3 तथा 4

Ans- d

प्रश्न : 2 बाल श्रम का निषेध संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?

  • (a) अनुच्छेद 21
  • (b) अनुच्छेद 22
  • (c) अनुच्छेद 23
  • (d) अनुच्छेद 24

Ans- d

प्रश्न: 3 राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन प्राधिकरण की स्थापना कब की गई। 

  • (a) 14 नवम्बर 2010
  • (b) 14 नवम्बर 2000
  • (c) 2 अक्टूबर 1995
  • (d) 26 सितम्बर 1994

Ans- d

प्रश्न : 4 भारत में बाल श्रम को प्रतिबंधित करने हेतु ‘’बाल श्रम (निषेध एवं विनियम) अधिनियम’ कब बनाया गया ।

  • (a) 1985
  • (b) 1986
  • (c) 1987
  • (d) 1988

Ans- b

प्रश्न : 5 क्लेप्टोमानीया’ क्या है ?.

  • (a) हंसने की आदत
  • (b) चोरी करने की आदत 
  • (c) झठ बोलने की लत
  • (d) नशे की लत

Ans- b

प्रश्न : 6 निम्नलिखित में कौनसा असुमेलित है ?

  • (a) अवसादक पदार्थ – बार्बी ट्यूरेट 
  • (b) उत्तेजक पदार्थ – एम्फेटाइन 
  • (c) नार्कोटिक पदार्थ- कोकीन
  • (d) भ्रांतिजनक पदार्थ – एल. एस. डी.

Ans- c

प्रश्न : 7 देश में सार्वजनिक स्थलों पर ध्रुमपान प्रतिबंध लगाने हेतु ‘ध्रुमपान निषेध अधिनियम’ कब लागू हुआ ?

  • (a) 31 मई 2007 
  • (b) 2 अक्टूबर 2008
  • (c) 31 मई 2012 
  • (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- b

प्रश्न : 8 नशीली पदार्थों की लत को नियंत्रित करने के लिए उपयुक्त दवा कौनसी है ?

  • (a) एल.एस.डी. 
  • (b) पैथीडीन
  • (c) मार्फीन
  • (d) कोडीन

Ans- b

प्रश्न : 9 सही कथन का चयन करें।

  • (a) बाल श्रम (निषेध एवं उन्मूलन) अधिनियम 1979 में पारित किया गया था। 
  • (b) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 23 बाल श्रम पर प्रतिबंध लगाता है।
  • (c) 86 वां संविधान संशोधन अधिनियम 2002 द्वारा अनुच्छेद 21A जोड़ा गया।
  • (d) वर्तमान में 14 वर्ष से कम आयु के बालक के श्रम पर पूर्णत: प्रतिबंध है।

Ans- c

REET Practice Sets in Hindi 2022

REET Exam 2022 से संबंधित सभी New Updates and Notes प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त भी REET Exam 2022 में अच्छी रैंक हासिल करें तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्त के साथ ज़रूर शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ेंलिंक्स
REET परीक्षा के प्रैक्टिस सेट्स देखने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment