Sohail kathuria Age32, Height, Family, Net Worth, Biography in hindi

Sohail kathuria Age, Height, Family, Net Worth, Biography in hindi

Sohail Kathuria-दरअसल आपको बता दूं कि सोहेल कथुरिया एक भारतीय उद्यमी है यह दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हंसिका मोटवानी के मंगेतर है।इनका जन्म 18 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ था जबकि इनके माता-पिता और इनका परिवार हरियाणा के फतेहाबाद में निवास करते थे।

इन्होंने अपने पढ़ाई के प्रति बहुत जायदा उत्तेजित रहने वाले थे और पढ़ाई में बचपन से ही बहुत ही लगन शील माने जा रहे थे उन्होंने अपने पोस्ट ग्रेजुएशन एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च मुंबई से किया था।

जानकारी Sohail Kathuria

नामसोहेल कथुरिया
निक नेमसोहेल
पेशाउद्यमी
पारसिद्धिउद्यमी

व्यक्तिगत जीवन Sohail Kathuria

जन्मदिन18 मार्च 1990
आयु (2022)32 वर्ष
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
गृह नगरफतेहाबाद, हरियाणा
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमीन राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयएसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई
शैक्षणिक योग्यतापोस्ट ग्रेजुएट

Also Read: Dilbag Singh(IPS) Age, Height, Family, Net Worth, Biography In Hindi

लुक और अधिक Sohail Kathuria

ऊंचाई5′ 9” (175 Cm)
वज़न65 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगBlack
आँखों का रंगBlack

प्रेमी/पति Sohail Kathuria

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्निरिंकी

Also Read: Sonam Wangchuk Age56, Height, Family, Net Worth, Biography and More

परिवार और अधिक Sohail Kathuria

पितासुनील कथूरिया
माँसुनीता कथूरिया
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनसाक्षी कथूरिया

पसंदीदा चीजें Sohail Kathuria

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेतासोनू सूद
पसंदीदा अभिनेत्री हेमा मालिनी
पसंदीदा रंगनीला और उजला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकसोनू निगम
पसंदीदा खिलाड़ीमहेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

शौक और धन कारक Sohail Kathuria

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी Sohail Kathuria

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

 

Sohail kathuria Age, Height, Family, Net Worth, Biography in hindi

सोहेल कथुरिया की जीवनी Sohail Kathuria

दरअसल आपको बता दूं कि सोहेल कथूरिया एक भारतीय उद्यमी है उन्होंने वर्ष 2022 में अभिनेत्री हंसिका मोटवानी के साथ अपनी सगाई की थी।

बताया जा रहा है कि सोहेल कथूरिया का जन्म 18 मार्च 1990 ईस्वी को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था लेकिन इनका माता-पिता फतेहाबाद हरियाणा में रहते थे।

बचपन से उन्होंने पढ़ाई के प्रति बहुत जायदा सहनशील रहने वाले छात्र थे और बचपन में बहुत ही अच्छी तरह से इन्होंने अपनी पढ़ाई कर रही थी स्कूल में सबसे बेहतर छात्रों में इनका नाम आ रहा था।

उन्होंने महाराष्ट्र के एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से अपनी पोस्टग्जुएट की पढ़ाई पूरी की थी इनके पिता सुनील कथुरिया और माता सुनीता कथुरिया इनके पढ़ाई लिखाई के प्रति बहुत जायदा ध्यान रखते थे।

उनके माता-पिता हरियाणा के फतेहाबाद में रहा करते थे लेकिन इनका जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था बचपन से इन्होंने अपनी पढ़ाई महाराष्ट्र में ही की है और एक बेहतरीन सोच के साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई की और एक बहुत बड़े उद्यमी बन कर उभरे हैं।

जानिए कैसा रहा इनका कैरियर  Sohail Kathuria

दरअसल आपको बता दूं कि सोहेल कथुरिया की एक बहन भी थी जिसका नाम साक्षी कथूरिया थी उन्होंने अपनी बहन के साथ बचपन में बहुत ज्यादा खेलते नजर आ रहे थे इनका बचपन का फोटो अभी भी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है।

आपको बता दूं कि जब सोहेल कथुरिया स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे उस समय उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट में भी बहुत ज्यादा पसंद रखते थे और कई अन्य जगह पर पहुंच कर इन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट में कई कप जीते हैं।

आपको बता दूं कि इन्होंने मुंबई के एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी से अपने ग्रेजुएट की पढ़ाई संपन्न कर ली थी इसके बाद उन्होंने एक एथनिक वियर लेवल Avante TexWorld लंच किया था।

उन्होंने वर्ष 2016 में रिंकी नाम की लड़की से अपना विवाह किया था लेकिन दोनों के बीच आपसी मामलों को लेकर मतभेद रहा करता था जिसके चलते दोनों के बीच यह रिश्ता बहुत ही कम समय देखने को मिला और दोनों एक दूसरे से जुदा हो गए।

उन्होंने वर्ष 2020 में हंसिका मोटवानी के साथ मिलकर एक बहुत बड़े इवेंट मैनेजमेंट पार्टनरशिप फॉर्म का शुरुआत की इसी दौरान इनका और हंसिका मोटवानी का संपर्क बहुत ज्यादा होने लगा।

इस फार्म हाउस की शुरुआत होने के बाद ही इन दोनों के बीच दोस्ती का रास्ता क्लियर हो गया और दोनों एक दूसरे के करीब होना शुरू कर दिया तथा कई बार दोनों ने विभिन्न जगह पर एक दूसरे को प्रपोज भी किया है।

और दोनों के बीच बहुत ज्यादा करीबी आने लगा और दोनों एक दूसरे को बहुत ज्यादा चाहने लगे इसके बाद धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे कुछ बस के बाद इन दोनों ने पेरिस का एफिल टावर में अपनी शादी के लिए प्रपोज किया।

आपको बता दूं कि 2022 में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि सोहेल और हंसिका 4 दिसंबर 2022 को जयपुर के मुंडोता फोर्ट और पैलेस में दोनों एक दूसरे से शादी कर ली है।

बताया जाता है कि इन की पहली पत्नी का नाम रिंकी था इन्होंने हंसिका मोटवानी के साथ दूसरी शादी की है सबसे खास बात यह रहा कि हंसिका मोटवानी इनके पहली शादी में भी मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि सोहेल कथुरिया एक आध्यात्मिक व्यक्ति थे उन्होंने भगवान के प्रति बहुत ज्यादा आस्था रखते थे और सबसे ज्यादा गणेश भगवान का पूजन करते थे।

कहा जाता है कि गणेश भगवान की पूजन में बहुत ज्यादा विश्वास रखते थे जिस दिन गणेश चतुर्थी होती थी उस दिन काफी धूमधाम से इन्होंने भगवान गणेश का पूजा अर्चना करते थे जिसका फोटो सोशल मीडिया पर भी दिया गया है।

सोहेल कथूरिया से संबंधित रोचक तथ्य।

इन्होंने ग्रेजुएट की पढ़ाई के बाद एथनिक वियर लेवल Avante TexWorld लंच किया था।

हंसिका मोटवानी से दूसरी शादी की थी

हंसिका मोटवानी और सोहेल पेरिस के एफिल टावर में एक दूसरे को प्रपोज किया था।

गणेश भगवान के बहुत ही बड़े भक्त माने जाते थे।

बताया जा रहा है कि सोहेल कथूरिया कभी-कभी शराब का भी इस्तेमाल करते थे।

वर्ष 2016 में रिंकी नाम की लड़की से शादी की थी लेकिन कुछ दिन के बाद दोनों के बीच तलाक हो गया।

स्कूल में पढ़ाई के दौरान क्रिकेट खेलने का बहुत शौकीन थे और कई टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर कप भी जीते हैं।

More Read: Sohail Kathuria

Leave a Comment