Sonam Wangchuk Age56, Height, Family, Net Worth, Biography in hindi

Sonam Wangchuk Age56, Height, Family, Net Worth, Biography in hindi

दरअसल आपको बता दूं कि सोनम वांगचुक का नाम आप लोग जरुर सुने होंगे जी हां इनका जन्म 1 सितंबर 1966 को लद्दाख में हुआ था और इनका जिंदगी काफी दुख में रहा था शुरू से ही। कहावत कहा जाता है कि जिस काम में आप अगर मेहनत करोगे 1 दिन सफलता आपके कदम चूमेगी कुछ इसी तरह इनके साथ भी हुआ था काफी तकलीफ से इनका जिंदगी गुजरा था बचपन में लेकिन आज किसी मोहताज से कम नहीं है। दरअसल आपको बता दूं कि अमेरिका के एक महान वैज्ञानिक का मानना था कि आपको कभी भी इस बात पर संकोच नहीं करनी चाहिए कि एक छोटे से विचार या छोटा सा समूह इस दुनिया को नहीं बदल सकता है।

कुछ ऐसे हैं घटना सोनम वांगचुक के साथ हुआ था जी हां आपको बता दूं कि इनका जन्म लद्दाख में हुआ था और उस समय उनके परिवार में तीन ही लोग रहा करते थे। इनका पिता कांग्रेस पार्टी के राजनेता थे जो आगे चलकर कांग्रेस सरकार में मंत्री के पद पर कार्यरत रहे सबसे बड़ी बात यह थी कि इनके गांव में कोई भी विद्यालय नहीं था जिसकी वजह से लगभग 8 वर्षों तक इन्होंने पढ़ाई नहीं की।लेकिन इनके माताजी ने इनका शिक्षा घर पर ही करवाना शुरू करवाया, विद्यालय नहीं जा कर भी इन्होंने जो मुकाम हासिल किया है तो आज ऐसा लग रहा है कि बहुत अच्छा हुआ कि विद्यालय नहीं था हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

जानकारी-Sonam Wangchuk

नामसोनम वांगचुक
निक नेमस्नो वारियर्स
पेशाभारत की अभियंता, नवाचारी और शिक्षा सुधारक
पारसिद्धिभारत की अभियंता, नवाचारी और शिक्षा सुधारक

व्यक्तिगत जीवन-Sonam Wangchuk

जन्मदिन1 सितंबर 1966
आयु (2022)56 वर्ष
जन्म स्थानउले टोकपो, लद्दाख
गृह नगरलद्दाख
नागरिकताइंडियन
धर्मबौद्ध
राशिकुंभ
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलविशेष केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली
विश्वविद्यालयनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, श्रीनगर

कार्टेर्रे स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर, ग्रेनोबल, फ्रांस

शैक्षणिक योग्यताबी टेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग)

मास्टर इन एरथेंन एंड आर्किटेक्चर

Also Read: Megha Gupta Age, Height, Family, Net Worth, Biography and More

लुक और अधिक-Sonam Wangchuk

ऊंचाई5′ 2” (160 Cm)
वज़न58 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमिका/पत्नी-Sonam Wangchuk

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमिका/पत्नीज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Abdu Rozik Wiki; Age, Big Boss Salary, Net Worth, Girlfriends

परिवार और अधिक-Sonam Wangchuk

पितासोनम वांगयाल
माँत्सेरिंग वांग्मय
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Sonam Wangchuk

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीहेमा मालिनी
पसंदीदा रंगकाला, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा खिलाड़ीरोहित शर्मा
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

शौक और धन कारक-Sonam Wangchuk

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्य$15 मिलियन

सोशल मीडिया आईडी-Sonam Wangchuk

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

 

Sonam Wangchuk Age56, Height, Family, Net Worth, Biography and More

सोनम वांगचुक का शुरुआती जीवन

दरअसल आपको बता दूं कि सोनम वांगचुक का जन्म लद्दाख के एक छोटे से गांव में 1 सितंबर 1966 ईस्वी को हुआ था उस समय इनका परिवार बहुत ही छोटा था परिवार में महज तीन ही लोग रह रहे थे।

इनके पिता जी कांग्रेस पार्टी के राजनेता थे और पिताजी आगे चलकर कांग्रेस सरकार में मंत्री के पद पर भी कार्यरत थे सब से बड़ा बात थी कि इनके गांव में विद्यालय नहीं था।

विश्वविद्यालय नहीं होने के कारण इनकी पढ़ाई-लिखाई में काफी समस्या हो रही थी लेकिन इनकी माता जी अपने दम पर घर पर ही इनका शिक्षा करवाना शुरू करवाया और आज इनको ऐसा महसूस हो रहा है कि विद्यालय नहीं होना ही बेहतर था।

जानिए किस तरह किए थे शिक्षा ग्रहण

दरअसल आपको बता दूं कि सोनम वांगचुक के चाचा एक मुस्लिम थे उन्होंने जगह-जगह घूमा करते थे इस दौरान शिक्षा के लिए सोनम वांगचुक को भी इन्होंने अलग-अलग गांव की स्कूल में तीन-तीन महीने के लिए भेजा करते थे।

इस तरह इनका मानसिक काफी तीव्र हो गया और काफी संघर्षशील व्यक्ति बन गए इस दौरान उन्होंने तीसरी कक्षा पास कर ली थी इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली के विशेष केंद्रीय विद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई की।

तब से इनकार ऊंची फिजिक्स सब्जेक्ट की तरफ ज्यादा होने लगा और उन्होंने इंजीनियरिंग करने का मूड बनाया और श्रीनगर के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अपना एडमिशन करवाया।

इनके पिता का मन था कि बेटा कुछ भी लिंगरिंग करवाएं लेकिन इनका मन था नहीं मुझे मेकेनिकल इंजीनियरिंग ही बनना है इसलिए पिताजी ने इनको खर्चा देना बंद कर दिया तब इन्होंने फिर से घर छोड़ कर चले गए।

अपने पढ़ाई लिखाई को बरकरार रखने के लिए इन्होंने लद्दाख में एक कोचिंग सेंटर की शुरुआत की और वहां पर उन्होंने बच्चे को पढ़ाना शुरू किया और पैसे कमाने शुरू कर दिए।

शिक्षा में सुधार के लिए मिला था सम्मान

दरअसल आपको बता दूं कि इनको शिक्षा प्रणाली में जो भी कमियां दिख रही थी उसको इन्होंने महसूस किया और उसके सुधार करने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया।

उन्होंने स्थानीय भाषाओं को बहुत ज्यादा बल दिया और उस भाषा को समझाना ज्यादा आसान कर दिया जिस भाषा में वह खुद बातचीत करता हो।

1966 ईस्वी में इन्होंने सरकारी स्कूल में सुधार लाने के लिए न्यू होप परियोजना को सरकार के तरफ से स्वीकार करने के लिए उत्तेजित किया ओरिया परियोजना सफल भी रहा।

एक ऐसा समय था जब लद्दाख के बोर्ड एग्जाम में 95% बच्चे फेल करते थे लेकिन उन्होंने जब से विद्यार्थी का समर्थन शुरू किया तब से 95 परसेंट विद्यार्थी पास करना शुरू कर दिए।

सोनम वांगचुक के द्वारा किया गया रोचक कार्य

स्टूडेंट एजुकेशन एंड कल्चर मोमेंट ऑफ लद्दाख के नाम से एनजीओ चलाना शुरू किया

शिक्षा में सुधार लाने के लिए न्यू होप मिशन का शुरूआत किया।

इन्होंने आइस स्तूप नाम का एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की।

सेना की समस्या को देखते हुए इन्होंने सोलर मड हाउस की व्यवस्था की।

More Read: Sonam Wangchuk

Leave a Comment