Shaleen Kabra Age54, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Shaleen Kabra Age54, Height, Family, Net Worth, Biography and More

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी शालिन काबरा जम्मू कश्मीर में कार्यरत थे लेकिन जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज सरकारी गृह विभाग के प्रधान सचिव आईएएस शालीन काबरा को वित्तीय आयुक्त राजस्व के पद पर नियुक्त कर दिया है। इससे पहले आईएएस शालीन काबरा सरकारी गृह विभाग के प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त थे

लेकिन जम्मू-कश्मीर सरकार के द्वारा इन्हें वित्तीय आयुक्त राजस्व के रूप में नियुक्त कर दिया गया है। आईएएस शालिन कबरा का जन्म राजस्थान में हुआ था इन्होंने कठिन मेहनत करके बहुत बड़े पायदान हासिल किए हैं जिसके वजह से यह सरकारी गृह विभाग के प्रधान सचिव बन गए थे।

आपको बता दूं कि शालिन कब रहा है इससे पहले सरकार के प्रधान सचिव जल शक्ति विभाग के पद पर मौजूद थे इसके बाद इन्हें जम्मू कश्मीर सरकार के द्वारा वित्तीय आयुक्त राजस्व के पद पर नियुक्त किया गया।

जानकारी-Shaleen Kabra 

नामशालीन काबरा
निक नेमशालीन
पेशाआईएएस
पारसिद्धिआईएएस

व्यक्तिगत जीवन-Shaleen Kabra 

जन्मदिन12 जुलाई 1968
आयु (2022)54 वर्ष
जन्म स्थानराजस्थान
गृह नगरराजस्थान
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिकुंभ
भोजन की आदत
शाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
शैक्षणिक योग्यताबी ई मेकेनिकल इंजीनियरिंग

Also Read: Dilbag Singh(IPS) Age, Height, Family, Net Worth, Biography In Hindi

लुक और अधिक-Shaleen Kabra 

ऊंचाई5′ 2” (160 Cm)
वज़न60 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Shaleen Kabra 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीशिवानी काबरा

Also Read: Sonam Wangchuk Age56, Height, Family, Net Worth, Biography and More

परिवार और अधिक-Shaleen Kabra 

पिताराम परसन
माँलीलावती
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Shaleen Kabra 

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीऐश्वर्या राय
पसंदीदा रंगकाला, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकसोनू निगम
पसंदीदा खिलाड़ीमहेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

शौक और धन कारक-Shaleen Kabra 

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Shaleen Kabra 

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Shaleen Kabra Age54, Height, Family, Net Worth, Biography and More

कौन है शालिन काबरा

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी शालिन काबरा राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त के पद पर मौजूद थे उन्होंने काफी संघर्ष करने के बाद इस बड़े पायदान को हासिल किए थे।

बताया जा रहा है कि आई एस अधिकारी शालीन कबरा जम्मू-कश्मीर कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी थे और यह पीआर के पद पर मौजूद थे तथा जम्मू-कश्मीर के यूटी में गृह सचिव के पद पर भी थे।

बहुत सारी समस्याओं को झेलते हुए शालीन काबरा ने अपना पढ़ाई लिखाई किया और इस दौरान इनके साथ बड़ी समस्याएं आई थी लेकिन इन सभी समस्याओं को झेलते हुए उन्होंने बरा पायदान हासिल किए थे।

आजकल के लोगों को आईएएस अधिकारी शालीन कबरा के बारे में जानकर बहुत कुछ सीखना चाहिए क्योंकि जितना संघर्ष इन्होंने किया है वाकई में किसी मोहताज से कम नहीं है।

शालीन काबरा का जन्म राजस्थान में हुआ था वहां पर इन्होंने अपना पढ़ाई-लिखाई बचपन में शुरू की और बचपन से ही पढ़ाई के प्रति इनका काफी रुचि था कठोर मेहनत करने के बावजूद उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की।

राजस्व विभाग से हो गए थे ट्रांसफर

दरअसल आपको बता दूं कि जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से 3 आईएएस अधिकारी और आठ जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया था।

जिसमें आईएएस अधिकारी शालिन काबरा का भी नाम था सामान्य प्रशासनिक विभाग के प्रधान सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने अपने तरफ से आदेश जारी किए थे और उन्होंने राजस्व विभाग के वित्त सचिव शालीन काबरा का ट्रांसफर कर दिया।

आईएएस अधिकारी शालिन कमरा को राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त के पद से तबादला करके इन्हें जलशक्ति, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग का प्रधान सचिव बना दिया गया।

और प्रधान सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि जब तक अगला आदेश नहीं आता है तब तक आप राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त का भी कामकाज संभालने होंगे।

आईएस शालीन कबरा को केंद्र में अतिरिक्त सचिव का पद मिला

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी शालीन कबरा को जम्मू-कश्मीर कैडर के 1992 बैच के अधिकारी थे।

केंद्र में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आईएएस अधिकारी शालीन काबरा को केंद्र में अतिरिक्त सचिव के पद पर मनोनयन होने की मंजूरी दे दी थी।

कौन है शालीन काबरा की पत्नी

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी शालीन काबरा कीशादी शिवानी कबरा से हुई थी लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव देखने को मिल रहा था।

शिवानी काबरा ने तीस हजारी अदालत में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट संजय बंसल के समक्ष अपनी शिकायत की और आरोप लगाया कि शालीन कमरा और उनके परिवार के लोग ने 1994 ईस्वी में हमारी शादी हुई थी और उसके बाद से उनके परिवार के लोगों ने हमें परेशान करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने बताया कि जब मैं इनके घर आया तो इनके घर में ताला लगा हुआ था और घंटों खड़ा रहने के बाद जब मैंने इन्हें कॉल किया तो उन्होंने बताया कि जब तक तुम दहेज नहीं देगी तब तक तुम्हें इस घर में नहीं रखा जाएगा।

शिवानी ने आगे शिकायत कर आरोप लगाया कि शालीन कबरा की मां लीलावती पिता राम प्रसन्न और भाभी लता अक्सर हमारे साथ मारपीट करने की कोशिश करते रहते थे।

शिवानी कबरा का कहना था कि उनके परिवार के लोगों के मुताबिक कहा जा रहा था कि ₹3500000 का दहेज देना पड़ेगा लेकिन हमारे माता-पिता इतने पैसे देने के योग्य नहीं थे।

अदालत की तरफ से शालीन कबरा और उनके परिवार के खिलाफ नोटिस निकाल दिया गया और कोर्ट ने फैसला सुनाया कि दोनों फिलहाल दो कमरे में शिवानी के साथ रहेंगे।

उसके बाद बताया कि यह सभी मामला प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत आते हैं जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि अब शालीन काबरा पीएमओ से बाहर रह सकते हैं जब तक या मामला का निराकरण नहीं हो पाता है।

More Read: Shaleen Kabra

Leave a Comment