Ajay Bhatnagar Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Ajay Bhatnagar Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको इस लेख में आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर(Ajay Bhatnagar) के बारे में बताने वाले हैं जी हां इस लेख में आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर का जीवन परिचय,विकि, बायोग्राफी उनके द्वारा किए गए सहारनिय काम इन सभी चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं इसलिए इस खबर के अंत तक आप बने रहें।

आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर(Ajay Bhatnagar) झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है और यह काफी मशहूर और विख्यात आईपीएस अधिकारी है क्योंकि इनके द्वारा किए गए कुशल कार्यों की वजह से काफी चर्चा में रहने वाले आईपीएस अधिकारी बन गए हैं।

झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर को केंद्र में भी एडीजी रैंक में इंपैनल हो गया है ऐसा इसलिए किया गया है कि केंद्र सरकार की कैबिनेट की बैठक में पूरे देश भर के 1989 से लेकर 1990 बैच के जितने भी आईपीएस अधिकारी के लिए हैं उन सभी को एडीजी तथा एडीजी समांतर पद पर विचार विमर्श का बातचीत हुआ था और इसमें कुल 24 ऐसे आईपीएस अधिकारी है जिनको एडीजी रैंक में इंपैनल में हुआ है।

जानकारी-Ajay Bhatnagar

नामअजय भटनागर
निक नेमअजय
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Ajay Bhatnagar

जन्मदिनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
आयु (2022)ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
जन्म स्थानज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
गृह नगरज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमेष राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
शैक्षणिक योग्यतास्नातक

लुक और अधिक-Ajay Bhatnagar

ऊंचाई5′8” (165 Cm)
वज़न65 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Ajay Bhatnagar

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीभारती भटनागर

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Ajay Bhatnagar

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Ajay Bhatnagar

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकशारदा सिन्हा
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Ajay Bhatnagar

आईपीएस अजय भटनागर(Ajay Bhatnagar) जीवन परिचय

दरअसल आपको बता दूं कि 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर के माता-पिता और परिवारिक स्थिति का जानकारी अभी अपडेट नहीं है जैसे ही पता चलेगा आप सभी के सामने बहुत जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा।

आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी थे यह झारखंड कैडर के अधिकारी थे लेकिन अब इन आईपीएस अधिकारी को केंद्रीय डीजी रैंक में इंपैनल हो गया है।

आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर के बारे में बताया जाता है कि यह काफी ईमानदार और संघर्षशील आईपीएस अधिकारी है और अपने ईमानदारी के वजह से आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर डीजी रैंक मैं इंपैनल हो गए हैं।

आईपीएस अजय भटनागर(Ajay Bhatnagar) कैरियर

वर्तमान में आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर भी कार्यरत है बात यह थी कि केंद्र सरकार ने 1989 बैच के 14 आईपीएस अधिकारी को डीजी रैंक मैं इंपैनल करने का आदेश दिया था ऐसे में झारखंड बैठ के एकमात्र आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर थे जिनका इस में सिलेक्शन हुआ था।

केंद्र सरकार की तरफ से 14 आईपीएस केंद्रीय डीजी रैंक में शामिल किए गए थे जिसमें विवेक श्रीवास्तव, संजय कुंडू, अजय भटनागर, नितिन अग्रवाल, राउल राषगोत्र, पराग जैन, नीना सिंह, इत्यादि इन सभी को केंद्रीय डीजी रैंक में इंपैनल किया गया था जिसमें आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर भी शामिल थे यह एकमात्र ऐसे आईपीएस अधिकारी थे जो झारखंड के डर से संबंधित है।

आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर के बारे में बताया जा रहा है कि इनके पास भी काफी ज्यादा संपत्ति है जी हां राज्य के 90 आईपीएस अफसरों की प्रॉपर्टी रिटर्न सरकार को सौंपा है जिसमें झारखंड कैडर सबसे धनी आईपीएस अधिकारी 2014 की क्रांति कुमार गंदे सी है जिनके पास कुल 5.26 करोड़ की संपत्ति है तो वही दूसरे नंबर पर अजय भटनागर है इनके पास 5.24 करोड़ की कुल संपत्ति है।

आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर का विभिन्न जगह पर फ्लैट है जैसे कि नोएडा में इनके पत्नी के साथ संयुक्त मालिक के तौर पर 2.40 करोड़ रुपए की फ्लाइट है तो वही नोएडा में इनकी पत्नी के साथ संयुक्त रूप से 2.20 करोड़ रुपए की एक दूसरी फ्लाइट है वही नोएडा में ही 62 लाख रुपए की इनके खुद के नाम से एक और फ्लैट है तथा रांची के कांगे में भी इनके नाम से ₹200000 की फ्लैट है।

Ajay Bhatnagar

आईपीएस अजय भटनागर(Ajay Bhatnagar) के बारे में रोचक तथ्य

  • 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर को केंद्र में एडीजी बैंक में इंपैनल हो गया है।
  • यूपीएससी में 3 बड़े आईपीएस अधिकारी अजय सिंह अजय भटनागर और अनिल पलाड़ा को लेकर बैठक हुई थी और इस दौरान डीजीपी के नियुक्ति के लिए इन तीनों बड़ी है आईपीएस अधिकारी के नाम पर मुहर लगाया गया।
  • इस पैनल में आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर भी मौजूद थे जो एकमात्र आईपीएस अधिकारी थे जो झारखंड कैडर से संबंधित थे।
  • गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से एक 1989 बैच के कुल 14 आईपीएस अधिकारी को डीजी रैंक में इंपैनल किया गया था जिसमें उनका भी नाम शामिल था।
  • क्या वर्तमान में अभी सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
  • आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर के बारे में बताया जा रहा है कि काफी कड़क मिजाज के आईपीएस अधिकारी थे।
  • 2019 ईस्वी में मिश्रा ने आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर के खिलाफ फर्जी मुठभेड़ का भी आरोप लगाया था इसको लेकर उन्होंने पीएम को पत्र भी लिखा है।
  • आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर झारखंड कैडर के दूसरे सबसे बड़े धनी आईपीएस अधिकारी है इनके पास 5.24 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है।

Read More

Leave a Comment