Anshika Verma Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Anshika Verma Biography in Hindi

आपको बता दूं कि आज हम इस लेख में आपको आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा(Anshika Verma) के बारे में बताने जा रहे हैं अंशिका वर्मा का जीवन परिचय, विकी बायोग्राफी, जन्म, यूपीएससी क्वालीफाई करने की रणनीति इन सभी चीजों के बारे में आपसे डिस्कशन करेंगे।

उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंशिका वर्मा(Anshika Verma) का जन्म 13 सितंबर 1998 ईस्वी में उत्तर प्रदेश में हुआ था अंशिका वर्मा बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहती थी और उन्होंने अपने विद्यालय में भी कई बार अच्छे परफॉर्मेंस दिखाए थे।

उत्तर प्रदेश की बेटी अंशिका वर्मा के बारे में बताया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश की सबसे खूबसूरत आईपीएस अधिकारी में से एक है अपने काम के प्रति भी काफी सजग रहती है और एक इमानदार आईपीएस अधिकारी के नाम से उत्तर प्रदेश में अपना दबदबा बना कर रखी है।

उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंशिका वर्मा 2020 ईस्वी में इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी थी और इनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा था और बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम में ऑल ओवर इंडिया में 136 भी रैंक हासिल की थी।

जानकारी-Anshika Verma

नामअंशिका वर्मा
निक नेमअंशिका
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Anshika Verma

जन्मदिन13 सितंबर 1998
आयु (2022)24 साल
जन्म स्थानउत्तर प्रदेश, भारत
गृह नगरउत्तर प्रदेश, भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमेष राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलप्राइवेट स्कूल, नोएडा
विश्वविद्यालय
  • गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नोएडा
शैक्षणिक योग्यताबीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन)

लुक और अधिक-Anshika Verma

ऊंचाई5′8” (168 Cm)
वज़न55 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Anshika Verma

वैवाहिक स्थितिअविवाहित
प्रेमी/पतिज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Anshika Verma

पिताअनिल वर्मा
माँवंदना वर्मा
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Anshika Verma

पसंदीदा खानापिज़्ज़ा
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीप्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकशारदा सिन्हा
पसंदीदा खिलाड़ीविराट कोहली, ईशान किशन
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Anshika Verma

आईपीएस अंशिका वर्मा(Anshika Verma) जीवन परिचय

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा का जन्म 13 सितंबर 1998 ईस्वी को उत्तर प्रदेश राज्य में हुआ था हाल ही में अंशिका वर्मा ने अपने परिवार के साथ अपना नवीनतम जन्म दिवस मनाया है जी हां अभी इतना किया 24 वर्ष की हो गई है।

आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा के पिता का नाम अनिल वर्मा है और उनकी माता का नाम वंदना वर्मा है इनके भाई बहन का नाम अभी अपडेट नहीं किया गया है जैसे ही पता चलता है हम आपको अपडेट कर देंगे।

आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा एक क्षत्रिय परिवार से संबंधित है इनका पिताजी पेशे से इंजीनियर है इनकी माता के बारे में बताया जा रहा है कि यह एक गृहिणी है और इनके भाई बहन के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है बहुत जल्दी उपलब्ध कराई जाएगी।

आईपीएस अंशिका वर्मा(Anshika Verma) शिक्षा

आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा पढ़ने में बहुत ही मेधावी छात्राएं थी वह अपने कॉलेज जीवन में भी कई बार टॉप भी की है और बचपन में उन्होंने नोएडा की एक स्थानीय निजी स्कूल से प्राथमिक से उच्च शिक्षा भी हासिल की है।

अंशिका वर्मा इसके बाद इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन से बीटेक की डिग्री हासिल की थी और इसके लिए उन्होंने गलगोटिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी नोएडा से अपनी स्नातक तक की पढ़ाई संपन्न की थी।

स्नातक की डिग्री संपन्न होने के बाद आईपीएस अंशिका वर्मा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन्होंने रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की और इन्होंने 2019 ईस्वी में सिविल सर्विस की एग्जाम को टारगेट किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

इसके बाद इन्होंने 2020 ईस्वी में सिविल सर्विस की दोबारा ई परीक्षा दी जिसमें इनको ऑल ओवर इंडिया में 136 वी रैंक हासिल हुई, इनका तैयारी बहुत ही अच्छा था और यह मेहनत भी बहुत की थी।

Anshika Verma

आईपीएस अंशिका वर्मा(Anshika Verma) कैरियर

आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा 2020 ईस्वी में उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा को टारगेट कर सफलता हासिल की थी जिसके बाद यह इनको भारतीय पुलिस सेवा में कार्य करने का मौका मिला।

यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में इनको 136वीं रैंक हासिल हुई जिसके बाद से इन्होंने देश मैं अपना सेवा करने का जुनून थाम लिया और एक बेहतरीन रणनीति के इन्होंने तैयारी कर एक बड़े पैदन हासिल की।

आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा सिविल सर्विस एग्जाम में सफलता मिलने के बाद इनको 2022 ईस्वी में उत्तर प्रदेश में इनका पोस्टिंग हुआ था और यह यूपी कैडर में शामिल हो गई है थी वर्तमान में भी अंशिका वर्मा भी यूपी कैडर में ही कार्यरत है।

आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा काफी कड़क मिजाज की आईपीएस अधिकारी है और इनके दहशत से कई बड़े बड़े कुख्यात अपराधी सड़क पर निकलना बंद कर दिया है अपनी शानदार भूमिका के चलते आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा का काफी नाम चलता है।

अभी तक इनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा देखने को मिला है और इनके बारे में कुछ खास और जानकारी उपलब्ध जैसे ही होता है हम आपको इससे बहुत जल्द ही अवगत कराएंगे।

Anshika Verma

आईपीएस अंशिका वर्मा(Anshika Verma) के बारे में रोचक तथ्य

  •  रिपोर्टर्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा उत्तर प्रदेश की सबसे खूबसूरत आईपीएस अधिकारी।
  • आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा को इंस्टाग्राम पर भी बहुत ज्यादा फॉलोअर्स है लगभग 70k से ज्यादा फॉलोअर्स इन का है।
  • आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा काफी कड़क मिजाज की आईपीएस अधिकारी है और अपने कठोरता की वजह से या उत्तर प्रदेश में काफी नाम कमा ली है।
  • अंशिका वर्मा फैशन, मेकअप और सेल्फी को लेकर बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहती है इन सभी चीजों को बहुत पसंद करती है।
  • आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा अधिकतर समय अपने परिवार के साथ गुजारने की कोशिश करते हैं और जैसे ही इनको मौका मिलता है अपने परिवार वालों के साथ यह समय व्यतीत करती है।
  • आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा हिल स्टेशन की यात्रा करना बहुत ज्यादा पसंद करती है।
  • आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा के डर से कई बड़े बड़े कुख्यात अपराधी सड़क पर निकलना छोड़ दिया है क्योंकि जब से इन्होंने यूपी कैडर में ज्वाइन की है तब से काफी स्ट्रीक काम भी किया है और लोगों को इनसे काफी उम्मीद भी है।

Read More

Leave a Comment