Ashish Bharti Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Ashish Bharti Biography in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम आपको भारत के एक मशहूर आईपीएस ऑफिसर आशीष भारती(Ashish Bharti) के बारे में बताएंगे आशीष भारती 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है और आज हम इस आईपीएस ऑफिसर के जीवन परिचय ,बायोग्राफी विकी, शिक्षा ,जन्म ,कैरियर इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी आपको देंगे इसलिए आप इस खबर के अंत तक जरूर बने रहेंगे।

आईपीएस ऑफिसर आशीष भारती(Ashish Bharti) मूल रूप से बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के अपने गिरी जिला नालंदा के रहने वाली है जी हां आईपीएस ऑफिसर आशीष भारती 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी है और इसका जन्म नालंदा जिले के परवलपुर मई गांव में हुई थी और यह चर्चा में इसलिए रहती है कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की गृह जिले की आईपीएस ऑफिसर है।

आपको बता दूं कि आईपीएस ऑफिसर आशीष भारती ने हाल ही में अपनी शादी महाराष्ट्र के रहने वाली आईपीएस अफसर स्वप्ना जी मेश्राम से किए थे और अब इन दोनों आईपीएस जोड़ी के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है और खबर यह है कि कुछ ही दिन पहले जुलाई महीने में बिहार सरकार नीतीश कुमार ने सपना जी का तबादला कर दिया है और इनको नवगछिया का एसपी बना दिया है।

इन दोनों आईपीएस जोड़ी के लिए सबसे खास बात यह है कि सपना जी का तबादला कर नवगछिया भेजा गया है और वहां पर इनके पतिदेव पहले से ही एसएसपी के पद पर कार्यरत है इससे पहले सपना जी पटना में ही स्पेशल ब्रांच में एसपी के पद पर मौजूद थे लेकिन अब नीतीश कुमार के द्वारा इनको ट्रांसफर कर नवगछिया का एसपी बना दिया है।

जानकारी-Ashish Bharti 

नामआशीष भारती
निक नेमआशीष भारती
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Ashish Bharti

जन्मदिनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
आयु (2022)ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
जन्म स्थान परवलपुर मई गांव, नालंदा, भारत
गृह नगरपरवलपुर मई गांव, नालंदा, भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमेष राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
शैक्षणिक योग्यतास्नातक

लुक और अधिक-Ashish Bharti

ऊंचाई5′8” (168 Cm)
वज़न68 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Ashish Bharti

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीस्वप्ना जी मेश्राम

परिवार और अधिक-Ashish Bharti

पिताकृष्ण सिंह
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Ashish Bharti

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीहेमा मालिनी
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकशारदा सिन्हा
पसंदीदा खिलाड़ीविराट कोहली, ईशान किशन
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Read Also 

आईपीएस आशीष भारती(Ashish Bharti) जीवन परिचय

भारत के एक युवा आईपीएस ऑफिसर आशीष भारती का जन्म बिहार राज्य के नालंदा जिला के परवलपुर मई गांव में हुआ था आशीष भारती के बारे में कहा जाता है कि बिहार सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के जिले के रहने वाले हैं।
आशीष भारती का लालन-पालन इसी गांव से हुआ था और यह अपनी प्रारंभिक पढ़ाई यहीं से की थी आशीष भारती के माता-पिता के बारे में और परिवार से संबंधित अधिक साक्ष उपलब्ध नहीं है जैसे ही कोई अपडेट आता है आपको जरूर अपडेट कर दिया जाएगा।

आईपीएस आशीष भारती(Ashish Bharti) कैरियर

आईपीएस ऑफिसर आशीष भारती 2011 बैच के आईपीएस ऑफिसर है और यह मूल रूप से बिहार के नालंदा जिला के रहने वाले हैं या सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले के आईपीएस ऑफिसर हैं।
इनके बारे में बताया जाता है कि बचपन में इन्होंने अपनी पढ़ाई नालंदा के स्थानीय विद्यालय से ही किया था उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई कर यूपीएससी का सपना देखा और यूपीएससी की एग्जाम क्वालीफाई कर के 2011 बैच के आईपीएस ऑफिसर बन गए।

आईपीएस आशीष भारती(Ashish Bharti) जियोग्राफी बुक

आपको बता दूं कि आईपीएस ऑफिसर आशीष भारती का एक किताब काफी चर्चा में है इसका किताब है इंडियन ज्योग्राफी थ्रू मैप्स नामक एक किताब काफी चर्चा में रहता है यह किताब बीपीएससी की तैयारी के लिए काफी आवश्यक है।
आईपीएस ऑफिसर आशीष भारती अपने हाथ से इस किताब को लिखा है और इस किताब में अपना काफी अनुभव शेयर किया है यह किताब खास करके बीपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक होगा।
आप इस किताब को आसानी से मंगा सकते हैं यह किताब आप ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के माध्यम से भी अपने घर पर ला सकते हैं इसका कीमत मात्र ₹230 है और इस किताब में कुल 200 पेज है केबीसी  पब्लिकेशन के द्वारा इस किताब को लॉन्च किया गया है।

आईपीएस आशीष भारती(Ashish Bharti) वैवाहिक जीवन

आईपीएस ऑफिसर आशीष भारती अपना शादी महाराष्ट्र के रहने वाले आईपीएस अफसर स्वप्ना जी मेश्राम से की है यह भी एक आईपीएस ऑफिसर है या महाराष्ट्र की रहने वाली है।
आपको बता दूं कि आईपीएस ऑफिसर सपना को हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा ट्रांसफर किया गया था और इसको भागलपुर जिले में नवगछिया का एसपी बनाया गया है।
सबसे बड़ी बात यह है कि नवगछिया में पहले से ही इनके पति एसएसपी के पद पर कार्यरत है आपको बता दूं कि 2 साल पहले 2018 में मुंगेर पुलिस अधीक्षक के रूप में आशीष भारती कार्यरत है लेकिन इनका प्रमोशन होकर भागलपुर का बरिय पुलिस अधीक्षक बनाया गया था।

आईपीएस आशीष भारती(Ashish Bharti) रोचक तथ्य

  • 2011 बैच के आईपीएस ऑफिसर आशीष भारती नीतीश कुमार के गृह जिले के आईपीएस ऑफिसर है।
  • आईपीएस आशीष भारती अपना हाथ से लिखा हुआ किताब इंडियन ज्योग्राफी थ्रू मैप्स अभी चर्चा में रहता है कोरिया किताब बीपीएससी के लिए काफी उपयोगी है।
  • 2019 में अपनी पत्नी को लेकर काफी चर्चा में आ गए थे क्योंकि यह साइबर क्राइम के शिकार बन गए, बात यह थी कि आशीष भारती के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया था जिसमें इन के पर्सनल जीवन से संबंधित पोस्ट डाला जा रहा था।
  • इनकी पत्नी भी एक आईपीएस ऑफिसर है और सबसे खास बात यह है कि दोनों पति-पत्नी अभी एक ही जगह पर पोस्टेड है कुछ ही दिन पहले नीतीश कुमार इनके पत्नी को ट्रांसफर कर भागलपुर में एसपी के पद पर ड्यूटी दिया था और  वहीं पर पति एसएसपी के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Comment