Bihar B.Ed CET परीक्षा प्रवेश पत्र 2022

Bihar B.Ed Admit Card 2022: नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, पटना ने हाल ही में Bihar B.Ed Online Form एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी किया है तथा जो अभ्यर्थी इच्छुक हैं और निर्धारित योग्यता रखते हैं वे अभ्यर्थी Bihar B.Ed Admission Form फार्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को भली भांति पढ़ लें. तथा जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वे पेज के अंत में जाके दी गयी लिंक्स पे क्लिक करके फार्म भर सकते हैं.

Bihar B.Ed CET Admit Card 2022

महत्वपूर्ण तिथि

विवरणतिथियाँ
आवेदन की तिथि25 अप्रैल 2022
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि17 मई 2022
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि17 मई 2022
विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि28 मई 2022
फॉर्म संशोधन की तिथि29 मई 2022
प्रवेश परीक्षा की तिथि23 जून 2022
प्रवेश पत्र की तिथि13 जून 2022

आवेदन शुल्क

कैटेगरीशुल्क
GEN अभ्यर्थीरु 1000/-
OBC, EBC, WBC अभ्यर्थीरु 750/-
SC, ST अभ्यर्थीरु 500/-

आयु सीमा

विवरणशुल्क
न्यूनतम आयुकोई सीमा नहीं
अधिकतम आयुकोई सीमा नहीं
आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें

आवेदन शुल्क भुगतान का प्रकार

आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बेंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं

Bihar B.Ed परीक्षा सिलेबस

विषय का नामनंबरप्रश्न संख्या
सामान्य हिंदी1515
सामान्य अंग्रेजी1515
तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क2525
स्कूलों में शिक्षण-शिक्षण वातावरण2525
सामान्य जागरूकता4040

Bihar B.Ed एडमिशन की प्रक्रिया

अभ्यर्थी का एडमिशन प्रवेश परीक्षा तथा काउंसिलिंग के आधार पर किया जायेगा |

Bihar B.Ed Exam Center

पटना और मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा, गया, मुंगेर, पूर्णिया, भागलपुर और आगरा |

Bihar B.Ed में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय

  • आर्य भट्ट ज्ञान विश्व विद्यालय, मीठापुर, पटना |
  • भूपेंद्र नारायण मंडल विश्व विद्यालय, लालुनगर, मधेपुरा |
  • भीम राव अंबेडकर बिहार विश्व विद्यालय, मुजफ्फरपुर |
  • जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपारा |
  • कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा |
  • ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय, दरभंगा |
  • मगध विश्वविद्यालय बोध गया |
  • मौलाना मजहरुल हक़ अर्बी और फ़ारसी विश्वविद्यालय, पटना |
  • मुंगेर विश्व विद्यालय, मुंगेर |
  • नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना |
  • पटना विश्वविद्यालय, पटना |
  • पूर्णिया विश्व विद्यालय, पूर्णिया |
  • तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर |
  • वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा |

आवेदन प्रक्रिया

इस वेबसाइट के अंत में जाकर Bihar B.Ed Application फॉर्म से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |

महत्वपूर्ण लिंक्स

प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंयहां क्लिक करें
फॉर्म भरने के निर्देशयहां क्लिक करें
सिलेबस डाउनलोड करेंयहां क्लिक करें
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

Leave a Comment