Preeti Chandra Biography in Hindi
हेलो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएस अधिकारी प्रीति चंद्रा(Preeti Chandra) के बारे में बातचीत करेंगे आईपीएस प्रीति चंदा राजस्थान की लेडी सिंघम के नाम से विख्यात है।
इस आर्टिकल में आप आईपीएस अधिकारी प्रीति चंद्रा(IPS Preeti Chandra) के जीवन परिचय, बायोग्राफी, विकी, जन्म, परिवारीक स्थिति, शिक्षा व्यवस्था, यूपीएससी क्वालीफाई करने की रणनीति इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी पर चर्चा करेंगे।
आईपीएस अधिकारी प्रीति चंद्रा(Preeti Chandra) काफी कठोर मेहनत करके भारत के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा सिविल सर्विस की परीक्षा को क्वालीफाई की थी इसके लिए इन को कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी या 2008 बैच की आईपीएस ऑफिसर है राजस्थान में यह लेडी सिंघम के नाम से मशहूर है।
आईपीएस ऑफिसर प्रीति चंद्रा का जन्म 1979 ईस्वी को कुंदन गांव सीकर जिला राजस्थान में हुआ था इनके परिवारिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी लेकिन इनके पिता रामचंद्र सुंडा एक सेवानिवृत्त भारतीय सेना में कार्यरत है।
जानकारी-Preeti Chandra
नाम | प्रीति चंद्रा |
निक नेम | प्रीति |
पेशा | आईपीएस अधिकारी |
पारसिद्धि | आईपीएस अधिकारी |
व्यक्तिगत जीवन-Preeti Chandra
जन्मदिन | 1979 |
आयु (2022) | 43 वर्ष |
जन्म स्थान | कुंदन गांव, सीकर जिला, राजस्थान |
गृह नगर | कुंदन गांव, सीकर जिला, राजस्थान |
नागरिकता | इंडियन |
धर्म | हिंदू |
राशि | कन्या राशि |
भोजन की आदत | शाकाहारी |
स्कूल | स्थानीय स्कूल जयपुर, राजस्थान |
विश्वविद्यालय | महारानी कॉलेज जयपुर |
शैक्षणिक योग्यता |
|
लुक और अधिक-Preeti Chandra
ऊंचाई | 5′8” (165 Cm) |
वज़न | 56 किलोग्राम |
फिगर | 32-30-34 |
बालों का रंग | काला |
आँखों का रंग | काला |
प्रेमी/पति-Preeti Chandra
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
प्रेमी/पति | विकास पाठक (आईपीएस) |
Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi
परिवार और अधिक-Preeti Chandra
पिता | रामचंद्र सुंडा |
माँ | ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा) |
भाई | ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा) |
बहन | ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा) |
पसंदीदा चीजें-Preeti Chandra
पसंदीदा खाना | घर का खाना |
पसंदीदा अभिनेता | सलमान खान |
पसंदीदा अभिनेत्री | कैटरीना कैफ |
पसंदीदा रंग | सफेद, नीला |
पसंदीदा खेल | क्रिकेट |
पसंदीदा गायक | शारदा सिन्हा |
पसंदीदा खिलाड़ी | रोहित शर्मा, विराट कोहली |
पसंदीदा पोशाक | ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा) |
पसंदीदा गंतव्य | मुंबई |
आईपीएस प्रीती चंद्र(Preeti Chandra) जीवन परिचय
दरअसल आपको बता दूं कि आज आपको हम आईपीएस ऑफिसर प्रीति चंद्रा के बारे में बताने जा रहे हैं आईपीएस ऑफिसर प्रीति चंद्रा राजस्थान कैडर के 2008 बैच के आईपीएस ऑफिसर है।
प्रीति चंद्रा का जन्म 1979 ईस्वी में राजस्थान में हुआ था इनके पिता का नाम रामचंद्र सुंडा है जो एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी थे और इनके माता घर की कार्यभार संभालते थी परिवारिक स्थिति कुछ खास नहीं थी लेकिन इनके माता जी को यह बात बखूबी से पता था कि शिक्षा के अनमोल चीज होती है।
राजस्थान की रहने वाली प्रीति चंद्रा काफी विख्यात आईपीएस ऑफिसर बनी है यहां राजस्थान में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर है इनके डर से कई बड़े बड़े कुख्यात अपराधी अपने आप सरेंडर हो गए हैं और कई बड़े-बड़े अपराधी को इन्होंने सिलेंडर भी कर दिए हैं।
प्रीति चंद्रा(Preeti Chandra) का शिक्षा व्यवस्था
आईपीएस ऑफिसर प्रीति चंद्र बचपन मीणा ने अपनी पढ़ाई राजस्थान से ही की थी दसवीं तक की पढ़ाई संपन्न होने के बाद उन्होंने जयपुर की महारानी कॉलेज से m.a. की डिग्री हासिल की उसके बाद इन्होंने b.ed की डिग्री भी ली है और फिर इन्होंने जयपुर से पत्रकारिता शुरू कर दी है।
आईपीएस ऑफिसर प्रीति चंद्रा के बारे में बताया जा रहा है कि यह 2008 ईस्वी में यूपीएससी की परीक्षा दिए थे और उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में ऑल ओवर इंडिया में 255 वां रैंक हासिल की है।
आईपीएस प्रीती चंद्रा(Preeti Chandra) कैरियर
आईपीएस ऑफिसर प्रीति चंद्र 2008 बैच के आईपीएस ऑफिसर है 2008 में पत्रकारिता कर रही थी इसी दौरान इन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का मन बना लिया और उन्होंने 2008 में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।
बचपन से उन्होंने पढ़ाई में काफी समय व्यतीत करती थी और इनको पढने से काफी लगाव भी रहता था उन्होंने पत्रकारिता करते-करते 2008 ईस्वी में इन्होंने सिविल सर्विस की एग्जाम दिया और अपने पहले ही प्रयास में होने ऑल ओवर इंडिया में 225 रैंक हासिल की।
आईपीएस ऑफिसर प्रीति चंद्रा की लव स्टोरी
आईपीएस ऑफिसर प्रीति चंद्रा काफी मशहूर आईपीएस ऑफिसर है यह आईपीएस ऑफिसर बनने के बाद जमीन को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया तब वहां पर इन्होंने मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी गए थे।
वहां पर इनको ट्रेनिंग के दौरान इनकी मुलाकात विकास पाठक से हुआ था और यह भी एक आईपीएस ऑफिसर थे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बढ़ने लगा और दोनों एक दूसरे के बहुत करीब आ गए थे।
जब आईपीएस ऑफिसर प्रीति से इनके माता-पिता शादी की बातचीत की तब उन्होंने बताया कि आईपीएस ऑफिसर विकास पाठक को मैं बहुत पसंद करती हूं और वह भी मुझे काफी पसंद करते हैं हम दोनों साथ शादी करते तो बहुत अच्छा होता।
इनके परिवार के लोग भी बातों को मान गए और दोनों के परिवार वाले एक दूसरे के यहां रिश्ता लेकर चले गए और शादी की बात भी तय हो गई और फिर दोनों ने 2010 ईस्वी में जयपुर में अपनी शादी की।
आईपीएस ऑफिसर विकास पाठक तमिलनाडु कैडर में थे लेकिन इन्होंने प्रीति से शादी होने के बाद अपना ट्रांसफर राजस्थान करवा लिया था और यहां पर अब दोनों आईपीएस पति-पत्नी डीआईजी भी बन गए।
आईपीएस प्रीति के पिताजी एक रिटायर्ड फौजी थे उन्होंने बताया कि मेरी बेटी राजस्थान में ही जन्म ली थी और आज राजस्थान कैडर में आईपीएस बनने वाली पहली महिला बन गई है उसे काफी गर्व महसूस हो रहा है।
आईपीएस प्रीती चंद्रा(Preeti Chandra) के बारे में रोचक तथ्य
- आईपीएस ऑफिसर प्रीति चंद्रा 2008 बैच के आईपीएस ऑफिसर है यह राजस्थान कैडर के अधिकारी है।
- आईपीएस ऑफिसर प्रीति चंद्रा की लव स्टोरी भी काफी लंबी चौड़ी रही थी उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान विकास पाठक को अपना दोस्त बनाया और दोनों आगे चलकर पति-पत्नी बन गए।
- राजस्थान की बेटी आज राजस्थान कैडर के आईपीएस ऑफिसर बन गई है इसको लेकर काफी गर्व महसूस इनके परिवार वालों की हो रहे हैं।
- 2010 ईस्वी में आईपीएस प्रीति ने अपने लवर विकास पाठक से अपनी शादी रचाई थी विकास पाठक तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ऑफिसर थे शादी के बाद उन्होंने अपना ट्रांसफर राजस्थान करवा लिया था और दोनों पति-पत्नी यहां पर डीआईजी बन गए।
- आईपीएस ऑफिसर प्रीति चंद्रा राजस्थान में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर है उन्होंने अपने कई बड़े-बड़े कठोर निर्णय को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं और लेडी सिंघम के नाम से विख्यात है।