Kuldeep Singh chahal Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Kuldeep Singh chahal Biography in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएस ऑफिसर कुलदीप सिंह(Kuldeep Singh chahal) के बारे में बताने जा रहे हैं इस लेख में आप आईपीएस ऑफिसर कुलदीप सिंह के जीवन परिचय, बायोग्राफी, विकी, जन्म, शिक्षा, रणनीति इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत डिस्कशन करेंगे।

आईपीएस ऑफिसर कुलदीप सिंह(Kuldeep Singh chahal) 1986 बैच के आईपीएस ऑफिसर है और यह वर्तमान में बल में ही मध्य क्षेत्र के विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत है वह महानिदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार महेश्वरी का उत्तराधिकारी नियुक्त होने या अगले आदेश तक जो भी पहले हो संभालेंगे।

आईपीएस ऑफिसर कुलदीप सिंह के बारे में बताया जाता है कि यह काफी स्ट्रीक मिजाज की आईपीएस ऑफिसर है हिना के डर से कई बड़े बड़े कुख्यात अपराधी घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं और यह काफी कठोर निर्णय अपनाते हैं।

आईपीएस ऑफिसर कुलदीप सिंह का जन्म हरियाणा के जींद जिला में 1981 ईस्वी को हुआ था यह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे उनके पिता का नाम साधु रम है और इनके माता का नाम मेंशन नहीं किया गया है। अपडेट होते ही आपको बहुत जल्द बता दिया जाएगा।

जानकारी-Kuldeep Singh chahal 

नाम कुलदीप सिंह चहल
निक नेमकुलदीप
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Kuldeep Singh Chahal 

जन्मदिन1981
आयु (2022)43 साल
जन्म स्थानजिंद, हरियाणा,भारत
गृह नगरजिंद, हरियाणा, भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमिथुन राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलस्थानीय विद्यालय, पंजाब
विश्वविद्यालय
  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (वीए)
  • पंजाब विश्वविद्यालय(एमए)
शैक्षणिक योग्यताएमए (इतिहास)

लुक और अधिक-Kuldeep Singh Chahal 

ऊंचाई5′8” (168 Cm)
वज़न68 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Kuldeep Singh Chahal 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Kuldeep Singh Chahal 

पितासाधु राम
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईसुरसु कुमार
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Kuldeep Singh Chahal 

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीहेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकशारदा सिन्हा
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Kuldeep Singh chahal

आईपीएस कुलदीप सिंह(Kuldeep Singh chahal) जीवन परिचय

आईपीएस ऑफिसर कुलदीप सिंह का जन्म 1981 को हरियाणा के जींद जिला में हुआ था इनके पिता का नाम साधु राम है और इनकी माता का नाम ज्ञात नहीं है इनके भाई का नाम शुरसुकुमार है और इनकी बहन का नाम ज्ञात नहीं है जैसे ही कोई जानकारी आएगी, आपको बहुत जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा।

आईपीएस ऑफिसर कुलदीप सिंह इमानदार और लगन शील अधिकारी थे यह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे इनका शिक्षा व्यवस्था हिंदी माध्यम से स्थानीय विद्यालय में हुआ था।

आईपीएस कुलदीप सिंह चहल(Kuldeep Singh chahal) शिक्षा

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस ऑफीसर कुलदीप सिंह के बारे में बताया जाता है कि या बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी दिलचस्पी रखते थे और उनका बचपन से ही पढ़ाई में काफी लगन सीन थे एक बेहतरीन रणनीति के साथ इन्होंने तैयारी की और सिविल सर्विस की एग्जाम को क्वालीफाई किया।

स्थानीय स्कूल से इन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई शुरू की थी और यहां तक बधाई संपन्न होने के बाद आगे की पढ़ाई इन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से किया था उनके बारे में बताया जाता है कि यह एक किसान परिवार से बिलॉन्ग कर रहे थे और पिता की किसान होने की वजह से इन को कई बार खेत में भी काम करने को भी पता था।

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल कर लिया था इसके बाद इन्होंने अपने बड़े भाई सुरेश के साथ अभी की तैयारी करने के लिए पंचकूला चले गए थे उसके बाद उन्होंने हिस्ट्री सब्जेक्ट से मास्टर की डिग्री हासिल कर लिए थे।

Kuldeep Singh chahal

आईपीएस कुलदीप सिंह चहल(Kuldeep Singh chahal) करियर

आईपीएस कुलदीप सिंह स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद इन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का रणनीति बनाया और एक बेहतरीन जज्बात के साथ ही उन्होंने तैयारी किया लेकिन इनको बार-बार और सफलता ही मिल रहा था।

लगातार दो बार और सफलता मिलने के बाद उन्होंने एक बेहतरीन अंदाज में तैयारी को बरकरार रखा और सिविल सर्विस की एग्जाम को क्वालीफाई किया बात यह होता है कि यदि आपका एक बार हौसला टूट जाता है तो अक्सर आदमी मंजिल पाने से पीछे हट जाते हैं लेकिन उन्होंने जो किया है उसे हर किसी को सीख लेनी चाहिए।

एक बेहतरीन रणनीति के साथ इन की तैयारी रहे और सिविल सर्विस की परीक्षा में तीसरे प्रयास में उन्होंने ऑल ओवर इंडिया में अपना परचम लहराया और इनको ऑल ओवर इंडिया में 82वां स्थान मिला था।

कई बार ऐसा देखा जा रहा था कि कुलदीप सिंह को खेत में काम भी करने का मौका मिल रहा था क्योंकि परिवार की स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी लोग इनके घर में खेती से ही जीवन यापन करते थे लेकिन उन्होंने अपने जज्बात को बरकरार रखा और जज्बात के दम पर इन्होंने देश के सबसे कठिन परीक्षा क्वालीफाई कर आज देशभर में परचम लहराया है।

आईपीएस कुलदीप सिंह चहल(Kuldeep Singh chahal) के बारे में रोचक तथ्य

  • आईपीएस कुलदीप सिंह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी इंटरेस्ट रखते थे और एक बेहतरीन रणनीति के साथ ही उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी की।
  • कई बार ऐसा माहौल बना था कि यह खेत में भी काम करते नजर आ रहे थे क्योंकि परिवार की स्थिति कुछ खास नहीं थी।
  • आईपीएस कुलदीप सिंह काफी कड़क मिजाज के आईपीएस अधिकारी है और यह अपने ईमानदारी और कठोरता के दम पर आज काफी मशहूर भी बन गए हैं।
  • 2012 ईस्वी में इन्होंने पंजाब के कई बड़े-बड़े गैंगस्टर को छक्का छुड़ा दिया है इन के दम पर आज पंजाब में कई बड़े बड़े कुख्यात अपराधी टक्कर लेने की कोशिश नहीं करते हैं।
  • 2012 ईस्वी में इन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर के दोस्त को भी छक्का छुड़ा दिया है इसके नाम से यहां के लोग जो कुख्यात गैंगस्टर के नाम से मशहूर है वह भी डर से सड़क पर नहीं निकल पाते थे।

Read More

Leave a Comment