REET 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘मनोविज्ञान’ (Psychology) के इन सवालों को ज़रूर पढ़ें

Psychology Expected MCQ For REET 2022: राजस्थान राज्य में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए REET Exam 2022 पास करने का सुनहरा मौका है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित कराने वाली REET परीक्षा जो कि एक पात्रता परीक्षा है, जिसमें पास उम्मीदवार प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इस बार REET परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो पारियों में कराया जाएगा।

अगर आप भी अपने राज्य में शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट परीक्षा 2022 में हिस्सा लेने वाले हैं तो हम आपके लिए अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करते आ रहे हैं। इस लेख में आज हम लेवल 2 के लिए ‘मनोविज्ञान’ (Psychology) के पूछे जाने वाले सवाल लेकर आए हैं।

इस चैप्टर से हर बार रीट परीक्षा में 1 से 2 प्रशन पूछे जाते हैं। बता दें कि सभी छात्र REET Exam 2022 से पहले इन प्रश्नों का अध्यन ध्यानपूर्वक करें और ऐसे ही नई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे धन्यबाद।

Psychology Expected MCQ For REET 2022
Psychology Expected MCQ For REET 2022

REET Exam 2022 Psychology Important MCQ

Q. शिशु क्रोध एवं प्रेमपूर्ण व्यवहार में विभेद प्रारम्भ कर देता है?

  • (a) बाल्यावस्था में
  • (b) शैशवावस्था में
  • (c) युवावस्था में
  • (d) किशोरावस्था में

Ans:- (b)

Q. किस वर्ष की आयु तक बालक का सामाजिक व्यवहार आत्मकेन्द्रित बना रहता है?

  • (a) लगभग 5 वर्ष की आयु तक
  • (b) लगभग 7 वर्ष की आयु तक
  • (c) लगभग 3 वर्ष की आयु तक
  • (d) लगभग जीवनपर्यन्त

Ans:- ©

Q. शिक्षा की दृष्टि से मानव विकास का निम्न पक्ष सबसे अधिक महत्वपूर्ण है?

  • (a) शारीरिक
  • (b) मानसिक
  • (c) सामाजिक
  • (d) संवेगात्मक

Ans:- (b)

Q. अवधारणाओं का विकास मुख्य रूप से का हिस्सा है।

  • (a) बौद्धिक विकास
  • (b) सामाजिक विकास
  • (c)  शारीरिक विकास
  • (d) सवेगात्मक विकास

Ans:- (a)

Q. बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को सबसे अच्छे तरीके से कहाँ परिभाषित किया जा सकता है?

  • (a) खेल के मैदान में
  • (b) विद्यालय एवं कक्षा में
  • (c) ऑडिटोरियम में
  • (d) गृह में

Ans:- (b)

Q. प्रायः 15 से लेकर 20 वर्ष की आयु में बालकों के संज्ञानात्मक विकास की अवस्था ……. होती है।

  • (a) अनिश्चित 
  • (b) उच्चतम
  • (c) न्यूनतम
  • (d) औसतन

Ans:- (b)

Q. प्रायः किशोरावस्था में निम्न में से कौनसा/से परिवर्तन द्रष्टिगोचर होते है / हैं ?

  • (a) शरीर के अंगो में
  • (b) शिष्टाचार में
  • (c) स्वर में
  • (d) उपर्युक्त सभी में

Ans:- (d)

Q. किशोरावस्था में किशोर प्रायः चिड़चिड़ा हो जाता है। आपके विचार में इसका मुख्य कारण है।

  • (a) उसकी गिनती न छोटों में और न ही बड़ों में होती है।
  • (b) उसकी प्रवृत्ति पूर्ण स्वतन्त्रता प्राप्त करने की होती है।
  • (c) उसकी शारीरिक संरचना असन्तुलित प्रतीत होने लगती। है।
  • (d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)

Q. शारीरिक विकास का आधार है?

  • (a) नैतिक विकास
  • (b) सामाजिक विकास
  • (c) भाषा विकास
  • (d) मानसिक विकास

Ans:- (d)

Q. मानसिक विकास का पहलू नहीं है?

  • (a) सम्प्रत्यय निर्माण
  • (b) संवेदना व प्रत्यक्षीकरण
  • (c) स्मरण शक्ति
  • (d) नागरिक गुणों का विकास

Ans:- (d)

Q. निम्न में से कौनसा विकास छोटे बच्चों में मानसिक व संज्ञानात्मक विकास में सर्वाधिक मददगार होता है?

  • (a) सांवेगिक विकास
  • (b) शारीरिक विकास
  • (c) सामाजिक विकास
  • (d) भाषायी विकास

Ans:- (b)

REET Practice Sets in Hindi 2022

REET Exam 2022 से संबंधित सभी New Updates and Notes प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त भी REET Exam 2022 में अच्छी रैंक हासिल करें तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्त के साथ ज़रूर शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ेंलिंक्स
REET परीक्षा के प्रैक्टिस सेट्स देखने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment