Shruti Sharma (IAS) Age, Height, Marks, Marriage, Biography and More

Shruti Sharma (IAS) Age, Height, Marks, Marriage, Biography and More

Shruti Sharma: दरअसल, आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी श्रुति शर्मा का जन्म 1997 में बिजनौर उत्तर प्रदेश में हुआ था बचपन से ही काफी लगनशील और सहनशील थी

इन्होंने बचपन से ही अपने कॉलेज समय में ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहने वाली थी और अपने क्लास में भी निरंतर पढ़ाई को बरकरार रखने में सफल रहते थे।

बताया जाता है कि इनके स्कूल समय में जो भी होमवर्क इन को दिया जाता था उनको नियमित समय पर तैयार करके विद्यालय जाया करते थे जिसकी वजह से उन्होंने अपने विद्यालय में भी हमेशा से टॉप करते नजर आ रहे थे आज इनके द्वारा किए गए बचपन में मेहनत आज रंग ला दिया है।

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रुति शर्मा अपने देश को गौरवान्वित किया है इन्होंने यूपीएससी 2021 में फर्स्ट रैंक हासिल करके अपने माता पिता के साथ साथ देश को भी गौरवान्वित की है।

श्रुति शर्मा यूपीएससी 2021 में फर्स्ट रैंक पर आई थी और आईएएस अधिकारी बनी है बताया जा रहा है कि श्रुति शर्मा के द्वारा यह सेकंड अटेम्प्ट था क्योंकि पहले बार इनको और सफलता मिली थी उसके बावजूद भी इन्होंने अपना हिम्मत जुटाकर एक बेहतरीन अंदाज में तैयारी की जिसका परिणाम इन को मिला।

जानकारी-Shruti Sharma

नामश्रुति शर्मा
निक नेमश्रुति
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Shruti Sharma

जन्मदिनJuly 5 1994
आयु (2022)28 वर्ष
जन्म स्थानबिजनौर ,उत्तर प्रदेश
गृह नगरधर्मपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिकुंभ
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलसरदार पटेल विद्यालय
विश्वविद्यालयदिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएशन (हिस्ट्री) सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली

एम ए समाजशास्त्र , दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स न्यू दिल्ली

Also Read: Tanishka Kabra IIT, Age, Height, Marks, Family, Biography and More

लुक और अधिक-Shruti Sharma

ऊंचाई5′ 3” (160 Cm)
वज़न58 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमिका/पत्नी-Shruti Sharma

वैवाहिक स्थितिज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
प्रेमिका/पतिज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Raashi Khanna Age32, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

परिवार और अधिक-Shruti Sharma

पितासुनील दत्त शर्मा
माँरचना शर्मा
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Shruti Sharma

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीप्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा रंगकाला, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकसोनू सूद
पसंदीदा खिलाड़ीविराट कोहली
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

शौक और धन कारक-Shruti Sharma

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Shruti Sharma

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Shruti Sharma (IAS) Age, Height, Marks, Marriage, Biography and More

श्रुति शर्मा का जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी सुरुचि शर्मा का जन्म 1997 ईस्वी में उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुई थी इनके पिता का नाम सुनील दत्त शर्मा है जो अपने पेशे से एक आर्किटेक्ट इंजीनियर है।

श्रुति शर्मा की माता का नाम रचना शर्मा है जो एक प्रोफेशनल टीचर है और बताया जाता है कि श्रुति शर्मा का एक भाई भी है जो एक क्रिकेटर है और उत्तर प्रदेश के अंदर 25 टीम का हिस्सा है

श्रुति शर्मा बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी उत्सुक रहती थी इन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली से हिस्ट्री में गणित पास की है और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स न्यू दिल्ली से इन्होंने समाज शास्त्र में एमए की डिग्री हासिल की है।

श्रुति शर्मा यूपीएससी परीक्षा 2021 में इन्होंने क्रैक की है जिसमें देशभर में इनका पहला स्थान आया है जिससे अपने माता पिता के साथ साथ इन्होंने अपने देश को भी गौरवान्वित की है।

श्रुति शर्मा आज इस मुकाम पर पहुंच गई है कि पूरे भारत में आज इनको इंटरनेट पर लोग सर्च कर रहे हैं और इनकी जीवनी को पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने जिस विकट परिस्थिति से अपना सफलता हासिल की है वाकई में हर व्यक्ति को इस से सीख लेनी चाहिए थी।

जानिए इनका एजुकेशनल क्वालीफिकेशन

दरअसल आपको बता दूं कि यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा को आज हर कोई इंटरनेट पर ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं और इनका बायोडाटा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं।

लेकिन आपको बता दूं कि आईएस श्रुति शर्मा ग्रेजुएशन की डिग्री हिस्ट्री से की है और उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से स्नातक की है।

स्नातक करने के बाद उन्होंने एम ए समाजशास्त्र से दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी से अपना एम ए की पढ़ाई की है।

श्रुति शर्मा अपने बचपन में कक्षा एक से कक्षा 5 तक की पढ़ाई कैंब्रिज पब्लिक स्कूल से किया है तथा कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई इन्होंने सरदार पटेल विद्यालय से की है।

अब आपको बता दूं कि श्रुति शर्मा अपनी यूपीएससी की तैयारी आरसीए इन मिलिया संस्थान से की है और यहां पर इन्होंने एक कड़ी मेहनत की बदौलत ऑल ओवर इंडिया में प्रथम स्थान हासिल करके देश को गौरवान्वित किया है।

श्रुति शर्मा के बारे में रोचक तथ्य

उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रुति शर्मा 2021 यूपीएससी परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल की थी।

श्रुति शर्मा के परिवार में डॉक्टर और इंजीनियर थे लेकिन इसके बावजूद भी इन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई आर्ट पेपर से की है।

श्रुति शर्मा के दादाजी का नाम देवेंद्र शर्मा है यह एक प्रसिद्ध डॉक्टर है। इनके चाचा और एक चचेरी बहन भी पेशे से डॉक्टर थी

श्रुति शर्मा पोस्ट ग्रैजुएट करने के बाद इनके पिताजी ने सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए मिलिया कोचिंग इंस्टिट्यूट में भेजा था वहां पर इन्होंने प्रथम प्रयास में 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी लेकिन मुख्य परीक्षा में 1 अंक से और सफल रही। जिसके बाद फिर से इन्होंने अपने द्वारा की गई गलतियां को सुधारने की भरपूर कोशिश की और सफलता पा ली।

श्रुति शर्मा अपने स्कूल के समय में छात्र कार्यकारिणी की सदस्यता भी ली थी।

श्रुति शर्मा यूपीएससी 2021 मैं ऑल ओवर इंडिया में प्रथम अंक अंक हासिल की थी वहीं दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल का नाम था और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला का नाम रहा।

Read More Shruti Sharma Biography: Click Here

Leave a Comment