Keshav Kumar Pathak IAS Age, Height, Wife, Biography and More

Keshav Kumar Pathak IAS Age, Height, Wife, Biography and More

Keshav Kumar Pathak IAS: दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी केके पाठक 1990 बैच के आईएएस ऑफिसर है इनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था इनके पिता का नाम जीएस पाठक है इन्होंने भी एक आईएएस अधिकारी ही थे।

आईएएस अधिकारी के के पाठक का जन्म 15 जनवरी 1968 एसपी को उत्तर प्रदेश में हुआ था इन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई यहीं से की थी बचपन में इन्होंने पढ़ाई के प्रति काफी इंटरेस्ट रखते थे।

बचपन से ही आईएस ऑफिसर के के पाठक काफी जिद्दी थे क्योंकि उन्होंने अपनी जिद पर आई एस अधिकारी बनने का सपना देखा था और जिद ठान लिया जिसकी वजह से उन्होंने आज वही मुकाम तक पहुंच गए हैं।

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी केके पाठक बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी दुखी लगते थे और अपने सहपाठी के साथ भी पढ़ाई को लेकर डिस्कशन करते रहते थे।

बचपन से ही इनका पढ़ाई के प्रति रुचि काफी अधिक था अपने क्लास में भी हमेशा टॉप करते आते थे और क्रिकेट खेलना भी काफी पसंद करते थे इनका जिंदगी भी काफी संघर्ष में रहा।

जानकारी-Keshav Kumar Pathak IAS

नामकेशव कुमार पाठक
निक नेमकेशव
पेशाआईएएस
पारसिद्धिआईएएस

व्यक्तिगत जीवन-Keshav Kumar Pathak IAS

जन्मदिन15 जनवरी 1968
आयु (2022)54 वर्ष
जन्म स्थानउत्तर प्रदेश
गृह नगरउत्तर प्रदेश
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमिथुन
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
शैक्षणिक योग्यताबैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स

एम.फिल (इकोनॉमिक्स)

Also Read: Shruti Sharma (IAS) Age, Height, Marks, Marriage, Biography and More

लुक और अधिक-Keshav Kumar Pathak IAS

ऊंचाई5′ 6” (165 Cm)
वज़न65 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमिका/पत्नी-Sonam Wangchuk

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमिका/पत्नीज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Tanishka Kabra IIT, Age, Height, Marks, Family, Biography and More

परिवार और अधिक-Keshav Kumar Pathak IAS

पिताजीएस पाठक
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Keshav Kumar Pathak IAS

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीहेमा मालिनी
पसंदीदा रंगकाला, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

शौक और धन कारक-Keshav Kumar Pathak IAS

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Keshav Kumar Pathak IAS

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Keshav Kumar Pathak IAS Age, Height, Wife, Biography and More

कौन है आईएएस अधिकारी केके पाठक

Keshav Kumar Pathak IAS: दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी केके पाठक का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था उन्होंने बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी रूचि रखते थे और उन्होंने कठोर मेहनत के दम पर एक बड़ी मुकाम को हासिल किया और एक आईएएस अधिकारी तक बनने का सपना भी साकार हुआ।

दरअसल आपको बता दूं कि बताया जाता है कि आईएएस अधिकारी केके पाठक बहुत कड़क मिजाज के अधिकारी है इन के डर से कई बड़े बड़े माफिया का पसीना छूट जाता है।

आईएएस अधिकारी केके पाठक कई बड़े बड़े मैटर को बड़ी आसानी तरीके से सुलझाने में अपना योगदान दिया है इसलिए इस अधिकारी को सबसे बड़ा जुनूनी ऑफिसर भी कहा करते हैं।

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी केके पाठक काफी सुर्खियों में रहने वाले आईएएस अधिकारी है इन्होंने अपने ठेकेदार पर भी रिवाल्वर तानने को लेकर सुर्खियों में आया करते थे तथा कभी बैंक के साथ ब्रांच मैनेजर पर  एफआईआर आदेश देने के लिए बोले थे।

बिहार में शराबबंदी लागू करने में ईनका बड़ा योगदान रहा

Keshav Kumar Pathak IAS: दरअसल आपको बता दूं कि कड़क मिजाज के आईएएस अधिकारी के के पाठक को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी को बरकरार रखने की कमान सौंप दी।

चल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी 1990 बैच के आईएएस ऑफिसर है बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार काफी एक्टिव हो गए थे लेकिन शराब बंदी को सफल बनाने के लिए इनको करक आईएएस अधिकारी की आवश्यकता थी।

शराब बंदी लागू करने से पहले बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर दिया था और इसमें बताया था कि बिहार में अब आईएएस अधिकारी केके पाठक की वापसी होगी।

दरअसल आपको बता दूं कि 1990 बैच के आईएएस अधिकारी केशव कुमार पाठक ब्यूरोक्रेसी के गलियारों में इन्हें शॉर्ट नेम केके पाठक के नाम से जाना जाता है।

जब बिहार में 2015 में महागठबंधन सत्ता में आई थी उस वक्त यह दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर थे तब इनको बिहार सरकार की तरफ से बिहार में ट्रांसफर करवाई गई और शराबबंदी को सफल करने में इनका बड़ा योगदान रहा।

लालू यादव ने करवाया था के के पाठक का ट्रांसफर

दरअसल बताया जा रहा है कि जब बिहार में मुख्यमंत्री का पद लालू प्रसाद यादव के हाथ में था उस वक्त आईएएस अधिकारी के के पाठक का पोस्टिंग गोपालगंज जिले में हुआ था।

जैसे-जैसे हिना का पोस्टिंग यहां पर हुआ उन्होंने अपना कड़क मिजाज दिखाना शुरू कर दिया जिसको लेकर लालू प्रसाद यादव समझ गए कि काफी कड़क मिजाज के आईएएस अधिकारी है।

एक समय ऐसा आया कि लालू प्रसाद यादव के करीबी को इन्होंने बहुत ज्यादा परेशान किया था इस सभी मामले को देखते हुए लालू प्रसाद यादव काफी परेशान हो गए थे क्योंकि इनके अपने लोग को भी आईएएस अधिकारी कुछ नहीं समझते थे।

इनके इस कार्यशैली को लेकर लालू प्रसाद यादव काफी नाराज थे इसलिए इन्होंने उनका ट्रांसफर कर सचिवालय बुला लिया अलंकी के क पाठक की बतौर डीएम सिर्फ दूसरी पोस्टिंग ही थी।

लेकिन इनके इस कार्यशैली को लेकर सभी लोगों को अच्छी तरह से पता चल गया कि आखिर किस मिजाज के आईएएस अधिकारी थे।

जानिए के के पाठक से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

2018 में इन पर पटना हाईकोर्ट ने 175000 का जुर्माना ठोका।

इन्होंने एसबीआई के साथ ब्रांच मैनेजर पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया।

बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा।

काफी कड़क मिजाज के आईएएस अधिकारी थे।

लालू प्रसाद यादव ने इनका ट्रांसफर करवाया था इनकी कड़क मिजाज की वजह से।

Read More Keshav Kumar Pathak IAS Biography: Click Here

Leave a Comment