Zila Collector ki Salary Kitni Hoti Hai | जिला कलेक्टर की सैलरी कितनी होती है?

Zila Collector ki Salary Kitni Hoti Hai

Zila Collector ki Salary Kitni Hoti Hai: हेलो दोस्तों आज हम यह बताने वाले हैं कि जिला कलेक्टर की सैलरी कितनी होती है इस लेख के माध्यम से आपको यह बताया जाएगा? हम जानते हैं कि आज जो भी लोग बड़े-बड़े एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं सिविल सर्विसेस कि उनके मन में यह बात जरूर चल रहा होगा कि आखिर डिस्टिक कलेक्टर का महीने भर की कमाई कितनी होती है?

उनके मन में ऐसा सवाल बार-बार उठता होगा कि एक जिला कलेक्टर की सैलरी क्या होती है क्योंकि जो भी लोग यूपीएससी की तैयारी करते हैं वह बाद में कलेक्टर बनने का ख्वाहिश देते हैं तो इसलिए उनके मन में यह सवाल बार-बार कांटे की तरह छूटते रहता है तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यह बताने वाले हैं कि आखिर एक जिला कलेक्टर कि महीने भर की तनखा क्या होती है? इसलिए आप इस खबर के अंत तक जरूर बने रहेंगे।

जिला कलेक्टर की सैलरी कितनी होती है? | Zila Collector ki Salary Kitni Hoti Hai 

यदि हम जिला की कलेक्टर की सैलरी की बात करें तो आपको बता दूं कि एक जिला कलेक्टर हर महीने कितने कमाता है या फिर उनको एक महीने का तनखा क्या मिलता है इस तरह का सवाल गूगल पर अधिकतर सर्च किया जाता है तो आज हम आपको सटीक जवाब इसका देने वाले हैं?

आपको बता दूं कि बिहार राज्य के अंतर्गत किसी भी जिले का हेड या फिर जिला प्रमुख कलेक्टर ही होता है तो आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि आखिर एक जिला कलेक्टर की मासिक सैलरी क्या होता है।

जाहिर सी बात है कि जो अधिकारी एक जिला का हेड होता है और पूरी डिस्ट्रिक्ट का जिम्मेदारी संभालने का भार रहता है तो भारत सरकार की तरफ से उनको मोटे रकम में तनखा दिया जा रहा होगा।

आपको बता दूं कि एक जिला कलेक्टर की सैलरी 80000 प्रति महीने तक होता है दोस्तों यह 80 हजार प्रति महीना की सैलरी में सातवां वेतन आयोग के अनुसार आपको लगभग बताया गया है।

वहीं आपको बता दूं कि जिला कलेक्टर जो होता है यह जिला कलेक्टर से इनका प्रमोशन भी होता है और प्रमोशन होने के बाद कैबिनेट सचिव के पद पर चले जाते हैं और जब यह कैबिनेट सचिव के पद पर जाते हैं तब इनकी तनखा बढ़ जाती है और यह तनखा लगभग ₹250000 प्रति महीने तक जा सकती है।

आपको बता दूं कि आप जिला कलेक्टर के कार्य को भी जान लीजिए कि आखिर जिला कलेक्टर का काम क्या होता है और किस काम के लिए इनको यह वेतन दिया जाता है।

Read Also 

जिला कलेक्टर का काम क्या होता है? | Zila Collector ki Salary Kitni Hoti Hai 

जिला कलेक्टर का काम यह होता है कि जिले में होने वाले सभी गतिविधियों का निगरानी करना और शासन व्यवस्था को दुरस्त बनाकर रखना एक जिला कलेक्टर का यह काम होता है इसके साथ-साथ जिले के अंतर्गत आने वाले जो भी कार्य है जिसे पंचायत स्तर पर, ग्रामीण क्षेत्र में विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, हॉस्पिटल, कृषि इन सभी क्षेत्रों में जो भी समस्या आती है इन सभी चीजों का देखरेख करना।

इसके साथ साथ इनका कामयाबी होता है कि महिलाओं के अधिकार, जिले के बच्चों का शिक्षा, जिले के लिए लाइट एवं ऊर्जा, खेलकूद, पशुपालन, परिवहन इन सभी चीजों की जिम्मेदारी एक जिला कलेक्टर के ऊपर दिया जाता है और कोई भी तरह की समस्या यदि आती है तो इसका भी दायित्व इनके ऊपर होता है तथा जिले में नई सेवाओं का लंच करना यह एक जिला कलेक्टर का ही जिम्मेदारी होती है।

दोस्तों आप आईएएस ऑफिसर का नाम जरूर सुना होगा तो आप जान लीजिए कि यदि आप जिला कलेक्टर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आईएएस बनना होगा और एक आईएएस ऑफिसर ही एक जिला कलेक्टर बनते हैं इसके लिए भारत सरकार की तरफ से अलग-अलग राज्यों में भर्ती करवाई जाती है और सरकार की तरफ से इसका एग्जाम लिया जाता है।

जिला कलेक्टर की मासिक वेतन क्या होती है? | Zila Collector ki Salary Kitni Hoti Hai 

दोस्तों आपको बता दूं कि जिला कलेक्टर या जिला अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी कि आईएएस के अंदर ही काम करते हैं और एक आईएएस ऑफिसर ही एक जिला कलेक्टर बनता है।

और यदि आप आईएएस की तैयारी करते हैं और एक आईएएस ऑफिसर बनते हैं तब आपकी सैलरी भी काफी अच्छी खासी मिलती है और एक आईएएस ऑफिसर ही डिस्टिक कलेक्टर बनते हैं यानी कि डिस्टिक कलेक्टर का तनखा भी लाखों रुपए तक जा सकती है।

सातवें वेतन आयोग के मुताबिक आपको बता दूं कि यदि आप यूपीएससी की परीक्षा क्वालिफाई करके एक आईएएस ऑफिसर बनते हैं तब आपका मूल वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार 56100 तक होगा।

इसके साथ साथ आपको अन्य भत्ता जैसे यात्रा भत्ता महंगाई भत्ता यह सभी चीज भी दिया जाता है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किया बताया जाता है कि आईएएस ऑफिसर की कुल सैलरी ₹100000 प्रति माह से भी अधिक होती है।

जिला कलेक्टर की सैलरी में निम्नलिखित भत्ते शामिल होते हैं ? | Zila Collector ki Salary Kitni Hoti Hai 

आपको बता दूं कि यदि आप एक जिला कलेक्टर बनते हैं तब आपको निम्नलिखित तरह के भत्ते दिए जाते हैं और आपकी वेतन काफी ज्यादा हो जाती है।

यदि आप आईएएस ऑफिसर बनते हैं तब आपको मूल वेतन में महंगाई भत्ता हाउस रेंट चिकित्सा भत्ता वाहन भत्ता इस भी चीज को शामिल किया जाता है।

इसके साथ-साथ DA पोस्टिंग के शहर पर भी निर्भर करता है यदि आप उत शहर में रह रहे हैं तब आपको वहां पर महंगाई भत्ता अधिक दिया जाएगा यानी कि DA जो होता है यह शहर पर निर्भर करता है।

इसी तरह हाउस रेंट भी एक आईएएस अधिकारी के आवास पर निर्भर करता है यदि सरकारी अधिकारी द्वारा जो आवास इन को मिलता है वह भी शहर के मुताबिक दिया जाता है।

आपको बता दूं कि हाउस रेंट अलाउंस होता है या बेसिक सैलरी के लगभग 8 से 24 परसेंट तक होता है इनकी इन सभी चीजों को जोड़कर आपका वेतन काफी ज्यादा हो जाता है।

इसके साथ ही यदि आप जिला कलेक्टर से प्रमोशन होते हैं और जिला कैबिनेट सचिव के पोस्ट पर चले जाते हैं तब आपकी सैलरी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है लगभग ढाई लाख रुपए के करीब हो जाएगी।

Read More

Leave a Comment