Ankita Trap Age, Height, Boyfriend, Net Worth, Biography in Hindi

Ankita Trap Age, Height, Boyfriend, Net Worth, Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज के इस आर्टिकल में हम अंकिता ट्रेन के बारे में बातचीत करेंगे जिसमें अंकिता ट्रैप के जीवनी, परिवार की क्या स्थिति, बॉयफ्रेंड, घर, निवल मूल्य तथा अन्य बातों पर बातचीत करेंगे तो आप सभी लोग अंकिता ट्रंप के बारे में जानने के लिए इस खबर में बने रहें। अंकिता ट्रैप मॉडल और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी है इनका जन्म पटना बिहार में 23 अगस्त 2002 ईस्वी को हुआ था यह बचपन से फिल्मी दुनिया में जाने की मन बना ली थी और महज 20 साल की उम्र में इन्होंने देश भर में अपना नाम रोशन कर ली है।

पटना बिहार की रहने वाली अंकिता ट्रैप एक सोशल मीडिया सेलिब्रेटरी है इनके पिता का नाम मेंशन नहीं किया गया है यह एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया व्यक्तित्व और मॉडल मानी जाती है इनके इंस्टाग्राम अकाउंट के 572k से ज्यादा फॉलोअर्स है। आप सभी लोग इस आर्टिकल में  बने रहें मैं नीचे अंकिता ट्रैप के बारे में उनका सारा बायोडाटा जैसे उनकी आयु, ऊंचाई, प्रेमी ,जीवनी इन सभी चीजों की जानकारी बारीकी तरीका से नीचे दे रही हूं।

जानकारी-Ankita Trap 

नामअंकिता ट्रैप
निक नेमअंकिता
पेशामॉडल /सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
पारसिद्धिमॉडल /सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

व्यक्तिगत जीवन-Ankita Trap

जन्मदिन23 अगस्त 2002
आयु (2022)20 साल
जन्म स्थान पटना, बिहार, इंडिया
गृह नगरमुंबई, इंडिया
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमेष राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलस्कॉलर्स एबोड स्कूल, पटना
विश्वविद्यालयमगध यूनिवर्सिटी से स्नातक
शैक्षणिक योग्यतास्नातक(जूलॉजी )

लुक और अधिक-Ankita Trap

ऊंचाई5′ 6” (165 Cm)
वज़न56 किलोग्राम
फिगर34-28-35
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगहल्का भूरा

प्रेमी/पति-Ankita Trap

वैवाहिक स्थितिअविवाहित
प्रेमी/पतिज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Ankita Trap

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Ankita Trap

पसंदीदा खानाआइसक्रीम, चॉकलेट
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीसारा अली खान
पसंदीदा रंगसफेद, काला और लाल
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकअरिजीत सिंह
पसंदीदा खिलाड़ीइशान किशन, विराट कोहली
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Ankita Trap

शौकगाना, यात्रा और वीडियो बनाना
निवल मूल्य15-25 लाख

सोशल मीडिया आईडी-Ankita Trap

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

अंकिता ट्रैप की जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको भारत की एक मशहूर सोशल मीडिया सेलिब्रिटी के बारे में बताने जा रहे हैं आप सभी लोग इस मशहूर सेलिब्रिटी को जानने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

पटना बिहार की बेटी अंकिता का जन्म पटना में हुआ था इनका जन्म 23 अगस्त 2002 ईस्वी को हुआ था इनके पिता और माता का नाम ज्ञात नहीं है ज्ञात होने पर जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा, बचपन से ही इन्होंने फिल्मी दुनिया में जाने की मन बना ली थी और इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए मशहूर बन गई।

इन्होंने बचपन में अपना पढ़ाई पटना में ही की है और स्नातक तक इन्होंने पड़ी है उसके बाद फिर उन्होंने सोशल मीडिया और फिल्मी दुनिया में जाने का मन बना लिया और पढ़ाई से नाता तोड़कर आज इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए मशहूर हो गई है।

अंकिता ट्रैप आज सोशल मीडिया पर काफी फेमस बन गई है यह भारत की एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया मॉडल है सोशल मीडिया पर इनका बहुत जाए देश सम्मान और स्वागत भी किया जाता है सबसे ज्यादा फेमस इन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए हुआ है और इंस्टाग्राम पर इनको लोग सम्मान ही देते हैं।

कैसा रहा अंकिता ट्रैप का कैरियर

सोशल मीडिया की फेमस मॉडल अंकिता ट्रैप इन दिनों किसी मौत से कम नहीं है जी हां महज 20 साल की बेटी सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर रील बनाकर इतना फेमस हो गई जिसका जवाब नहीं है इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनको काफी सम्मान और प्यार भी मिल रहा है।

आपको बता दूं कि अंकिता अपने कैरियर की शुरुआत दिसंबर 2018 से टिक तोक पर किया था लेकिन टिकटोक पर इनको खास सफलता नहीं मिली थी जिसके बाद इनका मन टूट गया और उन्होंने फिर से एक नई उत्साह और जुनून के साथ 2019 में टिक टॉक बंद होने के बाद उन्होंने अपना नया कैरियर शुरू किया।

इसके बाद अंकिता ने इंस्टाग्राम पर रियल शॉट वीडियो बनाना शुरू कर दिया इसके साथ-साथ उनमें शॉर्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल करने लगी और यहां से अंकिता को सफलता भी मिली है और एक बेहतरीन मुकाम तक पहुंच गई है।

बताया जाता है कि अंकिता बचपन से पढ़ाई से उतना मतलब नहीं रखती थी लेकिन किसी तरह इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई हासिल कर ली उसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में जाना पसंद किया और इंस्टाग्राम पर रील बनाना शुरु कर दी।

अंकिता अपने क्यूटनेस और एक्टिंग के वजह से सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा फेमस हो गई है सबसे बड़ी बात यह थी कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना शानदार वीडियो बनाना शुरू की जिसे लोग काफी प्यार भी दिया है इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 572k से ज्यादा फॉलोअर्स है।

बताया जाता है कि अंकिता ट्रैप रिल्स बनाने के साथ-साथ उन्होंने एल्बम गाने में भी काम कर रही है और इनका एल्बम गाना 2021 में ही रिलीज हुई थी इस गाने को इनके प्रशंसकों के द्वारा काफी सम्मान और प्यार मिला है।

सोशल मीडिया पर इनके प्रशंसकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है सोशल मीडिया पर अंकिता एक अनोखा नाम है बताया जाता है कि उनका सोशल मीडिया से ज्यादा लगा भी है और सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती है क्योंकि सोशल मीडिया है आज अंकिता को इतना ऊपर तक पहुंचाया है।

अंकिता ट्रैप से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • 2018 में इन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिक टॉक से की थी लेकिन यहां पर इनको और सफलता मिली।
  • फिर से इन्होंने इंस्टाग्राम पर रिलीज बनाना और शॉर्ट विडियो बनाने का फैसला लिया जो आज उनको इस मुकाम तक पहुंचाया।
  • इनको चश्मा सबसे ज्यादा पसंद है।
  • इंस्टाग्राम अकाउंट फॉलोअर्स की संख्या 562k से अधिक है।

 

More Read: Ankita Trap 

Leave a Comment