Ansar Shaikh IPS Age, Height, Family, Net Worth, Biography and More

Ansar Shaikh IPS Age, Height, Family, Net Worth, Biography and More

दरअसल आपको बता दूं कि आज आपको हम इस आर्टिकल में देश के सबसे युवा आईएएस अधिकारी के बारे में बताएंगे जी हां सभी लोग आईएएस अधिकारी की जीवनी पढ़ने के लिए उत्तेजित रहते हैं तो आज हम उनको देश के सबसे युवा आईएएस अधिकारी के बारे में बताएंगे। आपको बता दूं कि सभी लोग बड़े-बड़े आईएएस अधिकारी जिन्होंने कुछ बड़े बड़े कारनामे कर दिखाए हैं उसकी जीवनी पढ़ने के लिए काफी उत्सुक होते हैं और उनसे सीख लेकर अपने दैनिक जीवन में वह विचार लाने की कोशिश करते हैं जिसका परिणाम उनको बहुत बड़ा मिलता है।आपको बता दूं कि इस आर्टिकल में आज आपको हम भारत के सबसे युवा आईएएस अधिकारी अंसार शेख के बारे में बताएंगे जी हां आप सभी लोग इनके बारे में भली-भांति जान रहे होंगे लेकिन आपको आज हम इनका पूरा स्ट्रेटजी बताएंगे।

आपको बता दूं कि आईएएस अंसार शैक्ख इंडिया के टॉप आईएएस अधिकारी के साथ-साथ उन्होंने एक प्रसिद्ध लेखक भी है यह मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं इनका पिता पेशे से ऑटो रिक्शा चलाने वाले थे और पिता ने गरीबी की वजह से ऐसा भी नौबत आया था जब इनका पढ़ाई बंद करवा दिए थे आज इनकी जीवनी सुनकर आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं लेंगे।

जानकारी- Ansar Shaikh

नामअंसार शेख
निक नेमअंसार
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Ansar Shaikh

जन्मदिन1 जून 1994
आयु (2022)28 साल
जन्म स्थानजलना, महाराष्ट्र
गृह नगरकूचबिहार, पश्चिम बंगाल
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमेष  राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयफर्ग्युसन कॉलेज, पुणे
शैक्षणिक योग्यतास्नातक (राजनीतिक विज्ञान)

लुक और अधिक-Ansar Shaikh

ऊंचाई5′ 9” (178 Cm)
वज़न65 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Ansar Shaikh

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीबैजा अंसारी

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Ansar Shaikh

पितायुनूस शेख अहमद
माँअजामत शेख
भाईअनिम शेख
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Ansar Shaikh

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीविराट कोहली
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यजम्मू कश्मीर

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Ansar Shaikh

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्य$1मिलियन -$5मिलियन

सोशल मीडिया आईडी-Ansar Shaikh

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Ansar Shaikh IPS Age, Height, Family, Net Worth, Biography and More

आईएएस अधिकारी अंसार सेख की जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी अंसार की जीवनी सुनकर आप सभी लोगों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं लेगा जी हां जितना दुख करके उन्होंने अपना जिंदगी में संघर्ष किया है वाकई में हर कीसी को इनका जीवनी पढ़कर दिल दहला जाता है।

बताया जाता है कि महाराष्ट्र के मराठाबारा क्षेत्र के रहने वाले अंसार एक मुस्लिम समुदाय से संबंधित थे सबसे खास बात यह थी कि इनके परिवार के लोग शिक्षा के अहमियत को जानते थे।

इनके पिता जी का नाम यूनुस अहमद शेख है पिताजी अपने पैसे से ऑटो रिक्शा के ड्राइवर थे इन्होंने दिन भर काम करके एक सौ से डेढ़ सौ रुपए यह का उपार्जन कर पाते थे और उसी में इनका पूरा परिवार का गुजर बसर चल रहा था।

बचपन तक इन्होंने अपना पढ़ाई गांव में रहकर ही कर ली लेकिन धीरे-धीरे इनका  उमर ढलते गया पढ़ाई के प्रति इनका रुचि बढ़ते गया और पढ़ाई के लिए अधिकतर खर्च की आवश्यकता पड़ने लगी लेकिन परिवार के लोग खर्च जुटाने में सक्षम नहीं हो पा रहे थे।

इनके पिता की तीन पत्नियां थी जिसमें बताया जाता है कि आईएएस अधिकारी अंसार दूसरी माता हजामत से की बेटे थे माता दो जून की रोटी के लिए खेत में मजदूरी का काम किया करती थी और किसी तरह अपने बच्चों का लालन-पालन कर रही थी।

कम उम्र में ही इनके दो बहन की शादी हो गया था एवं इनका छोटा भाई अनिम उस वक्त छठी क्लास में पढ़ रहे थे परिवार की हालात देखकर उन्होंने अपने चाचा के गैरेज में काम करना शुरु कर दिया, और किसी तरह परिवार का भरण-पोषण चलना शुरू किया।

पढ़ाई के प्रति अंसार का काफी ध्यान रहता था उन्हने छुट्टी के दिन होटल में वेटर के रूप में काम कर लिया करते थे और पैसा बचाकर परिवार में और अपना पढ़ाई का खर्च निकालते थे।

बताया जाता है कि अंसार होटल में बर्तन धोने का काम करते थे ग्राहक को चाय देने का काम करते थे लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने हौसला नहीं तोड़ना और भाई ने बेहतरीन मदद की और उन्होंने पढ़ना शुरू किया।

कैसा रहा है इनका कैरियर

आपको बता दूं कि पढ़ाई के लिए आपको पैसे की जरूरत नहीं है इस दुनिया में आपके पास जज्बात और हिम्मत होनी चाहिए यदि आपके पास जज्बात है तब आप दुनिया के हर वह काम कर सकते हैं जो कोई नहीं किया हो।

इसका जीता जागता उदाहरण भारत के सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारी अंसार शेख है जी हां इन्होंने होटल में बर्तन धोने तक का भी काम किया है और अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत उन्होंने महज 21 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा में 371 वां रैंक हासिल करके पूरे देश को गौरवान्वित किया।

जब एक ऐसा समय आया कि इनके घर की हालत ठीक नहीं थी तो इनके रिश्तेदार लोग इनके पिता जी को ताना मारा करते थे कि इनका पढ़ाई बंद करवा कर इनको काम के लिए बाहर भेजा जाए।

अभी के दौरान तय है कि जब एक समय आया मेरा अब्बा मेरे स्कूल पहुंच गए थे मेरा पढ़ाई बंद करवाने के लिए लेकिन उस वक्त मेरे क्लास टीचर ने मेरे पिताजी को बहुत समझाया और बताया कि बच्चा पढ़ने में बहुत अच्छा है आप इन्हें पढने का मौका दीजिए।

उसके बाद मैं किसी तरह पढ़ाई कब कंटिन्यू रखा और 12वीं के परीक्षा में 91% नंबर हासिल किया तब फिर से घरवालों ने इनका हौसला बनाया और पढ़ाई के लिए पैसा जुटाना शुरू कर दिया।

जानिए कहां हुआ था पोस्टिंग

आपको बता दूं कि 21 साल के युवा दिलों की धड़कन आईएएस अधिकारी अंसार शेख ने दुनिया के आंख खोल दिया है जी हां यूपीएससी की परीक्षा में इन्होंने 371 वां रैंक हासिल किया।

2016 में इनका पहला पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के कुछ बिहार में बतौर एसडीओ के रूप में हुआ था वर्तमान में यह भी एमएसएमई और टेक्सटाइल विभाग में ओएसडी है।

More Read: Ansar Shaikh IPS

Leave a Comment