Ankita Agarwal Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Ankita Agarwal Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि बिहार की बेटी अंकिता अग्रवाल देश में कमाल कर दी है जी हां इन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज एक्जाम 2021 में कमाल का प्रदर्शन दिखाई है। यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2021 में सबसे ज्यादा दबदबा लड़कियों का रहा है जी हां टॉप 3 में सिर्फ और सिर्फ केवल लड़कियां ही अपना दबदबा कायम रखी है। यूपीएससी के एग्जाम में बिहारियों का दबदबा लगातार बना रहता है जी हां इस बार भी टॉप 3 में लड़कियां नहीं बाजी मारी है तो उसी में दूसरे स्थान पर बिहार की बेटी अंकिता अग्रवाल ने अपना जलवा दिखाई है।

बताया जा रहा है कि अंकिता अग्रवाल का जन्म बिहार के बिहारीगंज में हुआ था बचपन में इन्होंने पढ़ाई के प्रति काफी इंटरेस्ट रखती थी। बचपन में इनका पढ़ाई लिखाई बिहारीगंज में ही हुई थी उसके बाद इनका पिताजी कोलकाता में हार्डवेयर का कारोबार करते थे जिसके चलते इनका पूरा परिवार कोलकाता शिफ्ट हो गया था। इन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज एक्जाम 2021 में ऑल इंडिया रैंक में दूसरा स्थान हासिल करके देश के साथ-साथ उन्होंने माता-पिता को भी गौरवान्वित की है कहा जाता है कि बचपन से ही काफी लगनशील थी पढ़ाई के प्रति इनका रुचि भी बहुत ज्यादा था।

जानकारी-अंकिता अग्रवाल-Ankita Agarwal

नामअंकिता अग्रवाल
निक नेमअंकिता
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धियूपीएससी 2nd टॉपर

व्यक्तिगत जीवन-Ankita Agarwal

जन्मदिन17 सितंबर 1997
आयु (2022)25 साल
जन्म स्थान बिहारीगंज, मधेपुरा, बिहार
गृह नगरकोलकाता, पश्चिम बंगाल
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमेष राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलदिल्ली पब्लिक स्कूल, कोलकाता
विश्वविद्यालयसेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली
शैक्षणिक योग्यताबी ए (इकोनॉमिक्स)

लुक और अधिक-Ankita Agarwal

ऊंचाई5′ 5” (158 Cm)
वज़न56 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Ankita Agarwal

वैवाहिक स्थितिअविवाहित
प्रेमी/पतिज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Ankita Agarwal

पितामनोहर अग्रवाल
माँकिरण अग्रवाल
भाईआयुष अग्रवाल
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Ankita Agarwal

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेतासोनू सूद
पसंदीदा अभिनेत्रीऐश्वर्या राय
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलबास्केटबॉल
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीविराट कोहली
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यजम्मू कश्मीर

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Ankita Agarwal

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Ankita Agarwal

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

 

अंकिता अग्रवाल की जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि बिहार की बेटी अंकिता अग्रवाल ने सिविल सर्विस एक्जाम 2021 में तहलका मचा दी है जी हां इस बार सिविल सर्विसेस एग्जाम में लड़कियों का दबदबा बहुत ज्यादा देखने को मिला था।

अंकिता अग्रवाल ने ऑल इंडिया में दूसरा स्थान हासिल की जिससे उनके माता-पिता के साथ साथ देश का भी नाम रोशन हुआ है अंकिता अग्रवाल बिहार के मधेपुरा जिला के बिहारीगंज का रहने वाली है।

बताया जा रहा है कि अंकिता अग्रवाल अपने बचपन की पढ़ाई यहीं से की थी लेकिन इनके पिताजी एक कारोबार थे जिसकी वजह से इनके पीता कोलकाता रहने चले गए और पूरा परिवार भी पिताजी के साथ कोलकाता ही बसने लगे।

अंकिता अग्रवाल के बारे में कहा जाता है कि बचपन से पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहती थी और एक बेहतरीन रणनीति के साथ उन्होंने अपना पढ़ाई शुरू किया था इनके साथ जितना मुसीबत आई वाकई में इन्होंने जो मुकाम हासिल किया बहुत ही मुश्किल था।

आईएएस अंकिता अग्रवाल ने यूपीएससी की परीक्षा तीसरी बार में सफल की है इससे पहले दो एयरटेल उन्होंने और दिए थे लेकिन किसी कारण बस उसमें इनका चयन नहीं हो सका जिसके बाद यह काफी मायूस हो गई लेकिन इन्होंने हौसला और हिम्मत को बरकरार रखी और सिविल सर्विसेज एक्जाम 2021 में इन्होंने बेहतरीन रणनीति के साथ एग्जाम दी और ऑल ओवर इंडिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

अंकिता अग्रवाल का कैरियर

अंकिता अग्रवाल सिविल सर्विसेज एक्जाम 2021 में टॉप 3 में दूसरा स्थान हासिल की थी इस बार लड़कियों का दबदबा काफी देखने को मिला था अंकिता अग्रवाल बिहार की रहने वाली है पूरा परिवार कोलकाता में रहते हैं।

इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा तीसरी बारे में निकाली है इससे पहले दो अटेम्प्ट में इन्होंने किसी कारण बस और सफल रही थी लेकिन तीसरी बार इन्होंने बहुत ही सजग तरीके से मेहनत की और मुकाम हासिल कर ली।

इनके पिता कोलकाता में अपना बिजनेस करते हैं और माता घर का कार्य करती है उन्होंने किसी तरह अपना पढ़ाई की और एक बेहतरीन सोच के साथ उन्होंने अपनी रणनीति बनाई और आज इस मुकाम तक पहुंच गई है।

अंकिता अग्रवाल की शिक्षा

आईएएस अंकिता अग्रवाल ने बचपन में अपनी पढ़ाई बिहार के मधेपुरा जिला के बिहारीगंज में ही किया था उसके बाद उन्होंने कोलकाता और दिल्ली में अपने आगे की पढ़ाई की है।

अंकिता अग्रवाल ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से की है और उन्होंने दिल्ली के संत स्टीफन कॉलेज से स्नातक की थी।

यूपीएससी क्वालीफाई करने की क्या थी स्ट्रेटजी

आपको बता दूं कि आईएएस अंकिता अग्रवाल ने यूपीएससी की परीक्षा तीसरी अटेम्प्ट में हासिल की है इससे पहले उन्होंने दूसरे एयरटेंप में 239 वां स्थान हासिल किया था जिसके पश्चात उन्होंने इसकी ट्रेनिंग कर रही थी।

इसके साथ-साथ उन्होंने तीसरे एयरटेंप की भी तैयारी में अपना पूरा दम लगा दी थी और जब इन्होंने यूपीएससी 2001 का एग्जाम दी तो उन्होंने बेहतरीन मुकाम हासिल किया ऑल ओवर इंडिया में इन को दूसरा स्थान मिला।

  • उन्होंने बताया कि यदि आप सिविल सर्विस की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले आपको अपने आप में इस बात का क्लियर हो जाना चाहिए कि आप चाह क्या रहे हैं और आपका मोटिवेशन क्या है।
  • उसके बाद यदि आप तैयारी करना शुरू करते हैं तो उससे पहले आपके पास एक प्रॉपर प्लान होना चाहिए ताकि उस रूटिंग को एक नियमित समय में कवर कर सके।
  • आपको अपने आप में हमेशा मोटिवेट रहना पड़ेगा क्योंकि थोड़ी सी अगर कसर करते हैं तो फिर आप का रास्ता भटक सकता है।
  • एग्जाम की तैयारी में सबसे बड़ा बाधक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसकी वजह से सभी लोग का तैयारी खराब हो रहा है इसलिए आप अगर बेहतरीन रणनीति से करना चाहते हैं तो आपको इससे दूरी बनाना पड़ेगा।
  • कोचिंग के साथ-साथ आपको self-study अधिक से अधिक समय देने होंगे।

More Read: Ankita Agarwal 

 

Leave a Comment