Srushti Jayant Deshmukh Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Srushti Jayant Deshmukh Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Srushti Jayant Deshmukh-आप सभी लोग जो भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे होंगे हुए सभी लोग सृष्टि जयंत देशमुख को जानने की अच्छी तरह से कोशिश कर रहे होंगे जी हां इन्होंने जो कारनामा कर दिखाई है वाकई में किसी मोहताज से कम नहीं है। उन्होंने वर्ष 2018 में आयोजित यूपीएससी परीक्षा में सम्मिलित हुई थी जिसमें देश भर में 800000 से ज्यादा उम्मीदवार फॉर्म भरे थे लेकिन सृष्टि देशमुख अपने कठोर तपस्या की वजह से उन्होंने ऑल इंडिया में पांचवां स्थान हासिल किया है। जो भी छात्र यूपीएससी की तैयारी कर रहे होंगे या जो किसी अन्य परीक्षा संबंधित तैयारी कर रहे होंगे, सभी लोग जरूर सृष्टि जयंत देशमुख का नाम सुने होंगे। पहले एक समय था जब पढ़ाई लिखाई में छात्र का ही दबदबा देखने को मिल रहा था लेकिन अब एक ऐसा समय आ गया है कि देश की बेटी बड़े बड़े एक्जाम की खोपड़ी में छेद कर रहे हैं।

सबसे बड़ी बात यह है कि पढ़ाई के लिए आज के समय में लड़का से ज्यादा एक्टिव लड़की नजर आ रही है जी हां इसका जीता जगता परिणाम आपके सामने सृष्टि देशमुख है।

जानकारी-Srushti Jayant Deshmukh

नामसृष्टि जयंत देशमुख
निक नेमसृष्टि
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धियूपीएससी टॉपर  ( AIR- 5)

व्यक्तिगत जीवन-Srushti Jayant Deshmukh

जन्मदिन28 मार्च 1995
आयु (2022)27 वर्ष
जन्म स्थानकस्तूरबा नगर, भोपाल, मध्य प्रदेश
गृह नगरकस्तूरबा नगर, भोपाल, मध्य प्रदेश
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिकुंभ राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलकारमेल कन्वेंट स्कूल, भेल, भोपाल
विश्वविद्यालयलक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भोपाल (मध्य प्रदेश)
शैक्षणिक योग्यताबीटेक (केमिकल इंजीनियरिंग)

लुक और अधिक-Srushti Jayant Deshmukh

ऊंचाई5′ 6” (159 Cm)
वज़न59 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगगहरा भूरा

प्रेमी/पति-Srushti Jayant Deshmukh

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतिडॉ नागार्जुन बी गोरबा (आईएएस)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Srushti Jayant Deshmukh

पिताजयंत देशमुख
माँसुनीता देशमुख
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Srushti Jayant Deshmukh

पसंदीदा खानापिज़्ज़ा
पसंदीदा अभिनेतासोनू सूद
पसंदीदा अभिनेत्रीऐश्वर्या राय
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीमहेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Srushti Jayant Deshmukh

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्य₹30 लाख रुपए

सोशल मीडिया आईडी-Srushti Jayant Deshmukh

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

 

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय

दरअसल आपको बता दूं कि आज के जमाने में छात्र से ज्यादा कारनामा छात्राएं दिखा रही है जी हां सभी क्षेत्रों में लड़कियां की अहम भूमिका देखने को मिल रही।

आपको बता दूं कि यूपीएससी में भी लड़कियां ने अपना दबदबा लगातार बना कर रख रही है जी हां साल 2018 में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली मध्यप्रदेश की बेटी सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने माता पिता के साथ साथ देश को भी गौरवान्वित की।

सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म मध्य प्रदेश के कस्तूरबा नगर भोपाल में 28 मार्च 1995 ईस्वी को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम जयंत देशमुख है जो पेशे से इंजीनियर है और माता का नाम सुनीता जयंत देशमुख है जो एक शिक्षिका है।

बताया जाता है कि सृष्टि जयंत देशमुख अपने प्राइमरी क्लास तक की पढ़ाई इन्होंने मध्यपदेश से ही की थी सृष्टि जयंत देशमुख मात्र 23 वर्ष की आयु में ही आईएएस की परीक्षा में देशभर में पांचवां स्थान हासिल किया है जिससे आज इनका नाम लोग गूगल इंटरनेट पर सर्च करके खोज रहे हैं।

सृष्टि जयंत देशमुख का कैरियर

आपको बता दूं कि वर्ष 2018 में सृष्टि जयंत देशमुख आईएएस की परीक्षा दी थी उस समय देश भर में 800000 से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, सबसे गर्व की बात है कि इस परीक्षा में महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था।

वर्ष 2018 के आईएएस की परीक्षा में कुल 182 महिलाओं ने अपना जगह बरकरार रखी जिसमें मध्य प्रदेश की बेटी सृष्टि जयंत देशमुख ने ऑल ओवर इंडिया में पांचवा स्थान हासिल करके माता पिता के इज्जत को बरकरार रखी।

सृष्टि जयंत देशमुख 2018 बैच की आईएएस अधिकारी है उनकी पहली पोस्टिंग मध्य प्रदेश के डिंडोरी में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुआ था।

सृष्टि देशमुख मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के अनुमंडल पदाधिकारी के पोस्ट पर भी इन्होंने कार्यरत रही थी।

बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहती थी और अपने क्लास में भी इन्होंने हमेशा से पढ़ाई के प्रति काफी इंटरेस्टेड रहती थी जिसका परिणाम इनको बहुत बड़ा देखने को मिला है संघर्ष बहुत की थी।

सृष्टि जयंत देशमुख की शिक्षा व्यवस्था

सृष्टि जयंत देशमुख के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी शुरुआत की शिक्षा कार्मेल कान्वेंट स्कूल भेल भोपाल मध्य प्रदेश से शुरू की थी वहां पर इन्होंने पढ़ने में काफी तेज थी।

सृष्टि जयंत देशमुख दसवीं कक्षा की परीक्षा में 8 सीजीपीए प्राप्त किया था और 12वीं कक्षा की परीक्षा में उन्होंने 93.4% अंक हासिल करके माता-पिता को खुश की थी।

इसके बाद इन्होंने अपना मन बना लिया और उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विद्यालय भोपाल मध्य प्रदेश से केमिकल इंजीनियरिंग सब्जेक्ट से उन्होंने बीटेक किया था इन्हें बीटेक करने में 2014 से 2018 तक समय लगा है ।

सृष्टि जयंत देशमुख की लव स्टोरी

आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख ने अपनी शादी डॉक्टर नागार्जुन बी  गोरवा से किया था यह भी एक आईएएस अधिकारी है इन दोनों का शादी 23 अप्रैल 2022 ईस्वी को हुआ था।

बताया जाता है कि इन दोनों प्रेमी जोड़ा का मुलाकात लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग के दौरान हुआ था जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गए और दोनों एक दूसरे के काबिल हो गए।

के बाद दोनों ने एक दूसरे से वैवाहिक जीवन में बंधने की बात की और वर्ष 2022 में 23 अप्रैल को दोनों ने शादी कर ली बताया जाता है कि उनका पति मूल रूप से कर्नाटक की निवासी है।

More Read: Srushti Jayant Deshmukh

Leave a Comment