Chanchal Rana IAS Age, Height, Husband, Net Worth, Biography and More

Chanchal Rana IAS Age, Height, Husband, Net Worth, Biography and More

दरअसल आपको बता दूं कि आज के आर्टिकल में हम आपको आईएएस अधिकारी चंचल राणा के बारे में बताएंगे चंचल राणा अभी काफी चर्चा में बने हुए हैं इसका कारण भी आपको हम आगे बताएंगे। यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा 2014 में भुवनेश्वर के रहने वाले चंचल राणा ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है उन्होंने बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सुचारू तरीका से सजग रहते थे और कठोर तपस्या के दम पर उन्होंने 2014 में सिविल सेवा परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया में सातवीं रैंक हासिल किया।

चंचल राणा के बारे में बताया जा रहा है कि बचपन से इन्होंने पढ़ाई को काफी ज्यादा महत्व दिया था जब इन्होंने अपने स्कूल जीवन में पढ़ाई करते थे उस समय भी अपने क्लास में इनका परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन देखने को मिलता था उनके माता पिता को भी इनसे काफी उम्मीद था और उन्होंने भी इस उम्मीद पर 2014 के सिविल सेवा परीक्षा में कायम भी रहे हैं। आईएएस अधिकारी चंचल राणा का जन्म भुवनेश्वर में हुआ था उनके पिता का नाम अनिल कांत राणा तथा माता का नाम वनज्योत्सना राणा था बचपन में पढ़ाई को काफी सीरियस लेते थे इन्होंने एनआईटी सिलचर से अपना डिग्री हासिल किया उसके बाद इन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का मन बना लिया।

चंचल राणा को ओडिशा के बालगिरी जिले में दुग्ध क्रांति लाने वाले आईएएस ऑफिसर के नाम से जाने जाते हैं काफी मशहूर आईएएस अधिकारी है आज आपको हम यह बात बताएंगे कि आखिर अभी यह चर्चा में क्यों बना है।

जानकारी-चंचल राणा- Chanchal Rana IAS

नामचंचला राणा
निक नेमचंचला
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Chanchal Rana IAS

जन्मदिन23 नवंबर 1988
आयु (2022)34 साल
जन्म स्थान भुवनेश्वर, इंडिया
गृह नगरभुवनेश्वर ,इंडिया
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमीन राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलदिल्ली पब्लिक स्कूल, ओडिशा
विश्वविद्यालयएनआईटी, सिलचर
शैक्षणिक योग्यताइंजीनियरिंग

लुक और अधिक-Chanchal Rana IAS

ऊंचाई5′ 10” (177 Cm)
वज़न66 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पत्नी-Chanchal Rana IAS

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीस्वधा देवी सिंह (पहली पत्नी)

अनन्या दास (दूसरी पत्नी)

 

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक- Chanchal Rana IAS

पिताअनिल कांत राणा
माँबनज्योत्सना
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Chanchal Rana IAS

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेतासोनू सूद
पसंदीदा अभिनेत्रीऐश्वर्या राय
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलहॉकी
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीराफेल नडाल
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यजम्मू कश्मीर

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Chanchal Rana IAS

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्य$3 मिलियन

सोशल मीडिया आईडी- Chanchal Rana IAS

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Chanchal Rana IAS Age, Height, Husband, Net Worth, Biography and More

आईएएस चंचल राणा का जीवनी-Chanchal Rana IAS

दरअसल आपको बता दूं कि ओडिशा के रहने वाले चंचल राणा इन दिनों काफी चर्चा में बन गए हैं इस आर्टिकल में आपको हम यह बताएंगे कि आखिर चर्चा में रहने का कारण क्या है।

चंचल राणा का जन्म 23 नवंबर 1988 ईस्वी को भुवनेश्वर उड़ीसा में हुआ था इनके पिता का नाम अनिल कांत रहना है तथा माता का नाम वनज्योत्सना है। यह बचपन में ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे और एक कठोर तपस्या के बल पर उन्होंने 2014 ईस्वी में सिविल सर्विसेस की एग्जाम क्वालीफाई किया था।

आईएस चंचल राणा बचपन में अपनी पढ़ाई लिखाई भुवनेश्वर में ही की थी उसके बाद उन्होंने ग्रेजुएट की तैयारी एनआईटी सिलचर से हासिल किया, फिर इन्होंने अपना रास्ता बदलने की कोशिश की और सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी का मूड बना लिया।

एक बेहतरीन रणनीति के साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और वर्ष 2014 में उन्होंने ऑल ओवर इंडिया में 7 वीं रैंक हासिल करके माता-पिता के साथ साथ देश को भी गौरवान्वित किया है।

चंचल राणा काफी कनक माइंड के आईएएस अधिकारी थे इन्होंने उड़ीसा के बालगिर जिले में इस आईएएस अधिकारी को दूध क्रांति लाने वाले आईएएस ऑफिसर के नाम से विख्यात है।

कैसा रहा कैरियर-Chanchal Rana IAS

दरअसल आपको बता दूं की आईएस चंचल राणा उड़ीसा भुवनेश्वर के रहने वाले थे इन्होंने 2014 ईस्वी में सिविल सर्विस की परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया में सातवीं रैंक हासिल की थी।

एनआईटी सिलचर से इन्होंने अपने डिग्री हासिल की थी जिसके बाद से उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी करने का मूड बना लिया और एक बेहतरीन जज्बात के साथ ही उन्होंने तैयारी की और सिविल सर्विसेज एक्जाम को क्वालीफाई किया।

चंचल राणा अभी वर्तमान में ओडिशा के बेलंगीर डिस्टिक में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात है, इन्होंने बचपन में अपना पढ़ाई ओडिशा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से किया था उसके बाद उन्होंने फिर तैयारी करने एनआईटी सिलचर से डिग्री हासिल की और फिर यूपीएससी की परीक्षा को टारगेट किया।

जानिए क्यों है चर्चा में आईएएस चंचल राणा-Chanchal Rana IAS

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस चंचल राणा अभी चर्चा में रहने का सबसे बड़ा कारण यह है कि ओडिशा में अभी 4 आईएएस अधिकारी का शादी 3 महीने के अंदर टूटा है।

आपको बता दूं कि आईएएस चंचल राणा की शादी रायगढ़ के कलेक्टर स्वधा देवी सिंह से हुई थी लेकिन इनकी शादी बहुत कम समय ही चली उसके बाद अब चर्चा में रहने का सबसे बड़ा कारण यह बंदा है कि असम के निवासी आईएएस अनन्य दास चंचल राणा से शादी करने जा रहे हैं।

सबसे बड़ी बात यह है कि अनन्या दास भी एक आईएएस ऑफिसर है और इन्होंने भी चंचल राणा से पहले कोरापुट के कलेक्टर अब्दाल अख्तर के साथ अपनी शादी कर चुकी थी लेकिन अब उनकी शादी टूट चुकी है और अनन्या दास फिर से शादी आईएस चंचल राणा के साथ करने जा रही है।

चंचल राणा अनन्या दांत से अपनी दूसरी शादी करने जा रही है इसको लेकर दोनों के परिवार वालों और दोस्तों की मौजूदगी में चंचल राणा ने अनन्या दास को रिंग पहनाई बताया जाता है कि 3 महीने के अंदर दोनों अफसर अपने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

 

More Read-Chanchal Rana

Leave a Comment