Murari Lal Meena Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Murari Lal Meena Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज आपको हम इस लेख में आईपीएस अधिकारी मुरारी लाल मीणा(Murari Lal Meena) के बारे में बताने जा रहे हैं। देश के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा सिविल सर्विसेज की एग्जाम को हर छात्र क्वालीफाई नहीं कर पाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी छात्र हैं जो सिविल सर्विसेज की एग्जाम में टॉप रैंक हासिल करते हैं।

तो आज आपको हम मुरारी लाल मीणा(Murari Lal Meena) के बारे में बताने जा रहे हैं और इनका जीवनी पढ़कर शायद आपके भविष्य में कुछ फायदा हो सकता है इसलिए आप इस आर्टिकल में बने रहें।

दरअसल आईपीएस अधिकारी मुरारी लाल मीणा(Murari Lal Meena) के बारे में बताया जा रहा है कि यह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे और पढ़ाई को काफी सीरियस तरीका से लिया करते थे उन्होंने अपने विद्यालय में भी कई बार टॉप रैंक हासिल किए थे।

आईपीएस मुरारी लाल मीणा(Murari Lal Meena) एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंधित थे और उन्होंने अपने कठोर तपस्या की वजह से आज गूगल और इंटरनेट पर चर्चा में बने हैं यह सिविल सर्विसेज की एग्जाम को क्वालीफई कर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी बन गए हैं।

जानकारी-Murari Lal Meena

नाममुरारी लाल मीणा
निक नेममुरारी
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Murari Lal Meena

जन्मदिनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
आयु (2022)ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
जन्म स्थानज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
गृह नगरज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिसिंह राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
शैक्षणिक योग्यतास्नातक

लुक और अधिक-Murari Lal Meena

ऊंचाई5′ 7” (170 Cm)
वज़न65 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Murari Lal Meena

वैवाहिक स्थितिज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
प्रेमी/पत्निज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Murari Lal Meena

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Murari Lal Meena

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकसोनू निगम
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Murari Lal Meena

शौकपढ़ना, लेख लिखना
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Murari Lal Meena

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

 

आईपीएस मुरारी लाल मीणा का जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि आज सभी लोग आईपीएस मुरारी लाल मीणा के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि इन्होंने ऐसा हिम्मत और जज्बात दिखाकर आज इस मुकाम तक पहुंचा है तारीफ योग है और हर किसी को यह चीज समझना चाहिए और अपनी जिंदगी में ऐसा जज्बात रखना चाहिए।

आईपीएस अधिकारी मुरारी लाल मीणा के माता और पिता का नाम ज्ञात नहीं है जल्द ही आपको बताया जाएगा लेकिन आपको बता दूं कि यह 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी है और आपको यह भी बताएंगे कि आखिर चर्चा में अभी क्यों है।

आईपीएस मुरारी लाल मीणा के बारे में बताया जाता है कि यह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे और एक बेहतरीन रणनीति और नई सोच के साथ इन्होंने तैयारी की बचपन में इन्होंने अपना पढ़ाई स्थानीय विद्यालय से ही किया था लेकिन आगे चलकर इन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने का मन बना लिया।

सिविल सर्विसेज की तैयारी में इन्होंने अपना पूरा दम लगाकर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी बने हैं और झारखंड कैडर के आईपीएस स्तर के पदाधिकारी के रूप पर इनका पोस्टिंग हुआ था।

जानिए कैसा रहा है इनका कैरियर

आईपीएस अधिकारी मुरारी लाल मीणा 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी है इनको प्रमोशन के बाद आईजी मुख्यालय और हजारीबाग बोकारो आई जी के प्रभाव से मुक्त कर दिया गया था और एसीबी में एडीजी बनाया गया है।

आईपीएस मुरारी लाल मीणा पहले एसीबी में आईजी के पोस्ट पर कार्यरत है लेकिन इनका प्रमोशन हुआ और इनको एडीजी की पोस्टिंग पर लाया गया है यह अपने कार्यों और ईमानदारी को लेकर काफी स्ट्रीक आईपीएस अधिकारी के नाम से जाने जाते हैं।

अंकिता मर्डर केस के बाद चर्चा में आए

दरअसल आपको बता दूं कि अंकिता हत्याकांड काफी चर्चा में बना हुआ था और सही तरीका से जांच नहीं होने के वजह से स्थानीय लोग काफी गुस्से में जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे थे तब सभी लोग का कहना था कि मुरारी लाल मीणा को इस केस को सुलझाने  का मौका दिया जाए।

झारखंड सरकार की तरफ से अंकिता हत्याकांड को सुचारू तरीका से छानबीन करने के लिए एडीजी मुरारी लाल मीणा और आईजी असीम विक्रांत मिंज को दुमका भेजा गया। उसके बाद मंगलवार की सुबह एडीजी मुरारी लाल मीना घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारी को इस मामले के बारे में हद तक जानकारी देने के लिए आदेश दिए।

मुरारी लाल मीणा घटनास्थल पर पहुंचकर अंकिता के पिताजी से बातचीत भी की है और घटनास्थल का निरीक्षण करके उनके पिताजी को हिम्मत दिए हैं और बताएं कि बहुत जल्द ही यह मामला सुलझा लिया जाएगा।

 

राष्ट्रपति के द्वारा किया गया था सम्मानित

दरअसल आपको बता दूं कि 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी मुरारी लाल मीणा अपने सभी के वजह से इनको सुरक्षा प्रबंधन के लिए विशेष पुरस्कार से राष्ट्रपति के हाथ से सम्मानित किया गया था।

आईपीएस मुरारी लाल मीणा के बारे में कुछ रोचक तथ्य
  • मुरारी लाल मीणा 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।
  • काफी ईमानदार अधिकारी के नाम से जाने जाते थे।
  • प्रमोशन के बाद एडीजी का पोस्ट पर इनको लाया गया।
  • अंकिता हत्याकांड में जांच के लिए इनको भेजा गया था
  • सुरक्षा प्रबंध के लिए इनको विशेष पुरस्कार से राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया गया था।
  • यह एसपी धनबाद, एसपी पलामू ,एसपी गुमला, आईजी ऑपरेशन, जोनल आईजी बोकारो और विजिलेंस में एडीजी के तौर पर काम भी कर चुके हैं।

Read More

Leave a Comment