Mridul Kachawa Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Mridul Kachawa Biography In Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज आपको हम एक दबंग युवा आईपीएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिस अधिकारी को राजस्थान का सिंघम भी कहा जाता है यह ऐसा दबंग अधिकारी है जिसके डर से कुख्यात अपराधी सड़क पर निकलने के लिए भी सोचते हैं।

इस आईपीएस अधिकारी के प्रभाव को देखते हुए कई बड़े बड़े कुख्यात क्रिमिनल का पसीना छूट जाता है और हिम्मत नहीं होता है अपराध करने का तो आप इस आर्टिकल में आईपीएस मृदुल कच्छावा की जीवनी के बारे में जानेंगे।

आईपीएस अधिकारी मृदुल कच्छावा(Mridul Kachawa का जन्म 30 अगस्त 1989 ईस्वी को राजस्थान के बीकानेर में हुआ था बताया जाता है कि आईपीएस मृदुल एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

यह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी लगन शील थे और अपने विद्यालय में भी अपने कक्षा में लगातार टॉप किया करते थे तथा शिक्षक के द्वारा दिए गए होमवर्क को नियमित समय से तैयार कर विद्यालय जाते थे।

इनका प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान के बीकानेर में ही हुई थी बाद में इनके परिवार जयपुर आकर अप रहना शुरू कर दिया और यह आगे की पढ़ाई यहीं से शुरू की थी।

आईपीएस मृदुल कच्छावा(Mridul Kachawa) 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी है इनके पिता का नाम गंगा सा है जो मूल रूप से बीकानेर जिले के रहने वाले हैं।

Mridul Kachawa

 

जानकारी-Mridul Kachawa 

नाममृदुल कच्छावा
निक नेममृदुल
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Mridul Kachawa 

जन्मदिन30 अगस्त 1989
आयु (2022)33 साल
जन्म स्थान बीकानेर, राजस्थान
गृह नगरजयपुर, राजस्थान
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिसिंह राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलसीनियर सेकेंडरी केंद्रीय विद्यालय, जयपुर
विश्वविद्यालय
  • कॉमर्स कॉलेज, जयपुर
  • राजस्थान यूनिवर्सिटी (इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर डिग्री)
शैक्षणिक योग्यता
  • बीकॉम
  • इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर डिग्री

लुक और अधिक-Mridul Kachawa 

ऊंचाई5′ 9” (169 Cm)
वज़न63 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Mridul Kachawa 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतिकनिका सिंह

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Mridul Kachawa 

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Mridul Kachawa 

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीप्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलघुड़सवारी, बास्केटबॉल
पसंदीदा गायकसोनू निगम
पसंदीदा खिलाड़ीएबी डिविलियर्स
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Mridul Kachawa 

शौकडॉग लवर, घुड़सवारी करना, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Mridul Kachawa 

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Mridul Kachawa

आईपीएस मृदुल कच्छावा का जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले आईपीएस अधिकारी मृदुल कच्छावा के बारे में आपको बताएंगे, इनका जन्म 30 अगस्त 1989 ईस्वी को हुआ था या मध्यम वर्गीय परिवार से संबंधित हैं।

इस आईपीएस अधिकारी को राजस्थान के सिंघम के नाम से जाना जाता है यह काफी स्ट्रीक और कड़क मिजाज के आईपीएस अधिकारी है इनके डर से कई बड़े बड़े कुख्यात अपराधी को सड़क पर निकलने के लिए सोचना पड़ता है।

यह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे इनके पिताजी इनके प्रारंभिक शिक्षा पूरा होने के बाद अपने परिवार के साथ जयपुर आकर रहने लगे पिताजी भी पैस से एक सरकारी अधिकारी थे।

कैसा रहा इनका शिक्षा व्यवस्था

बचपन में इनका शिक्षा बीकानेर में संपन्न हुआ था उसके बाद परिवार के सभी लोग राजस्थान के जयपुर में रहना शुरू कर दिया और यहीं पर इन्होंने सीनियर सेकेंडरी केंद्रीय विद्यालय से 12वीं तक की पढ़ाई की।

फिर इन्होंने कॉमर्स कॉलेज जयपुर से बीकॉम की डिग्री हासिल की पढ़ाई के प्रति काफी दिलचस्प रखते थे और इनका रुचि इतना था कि उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर की डिग्री भी हासिल कर ली है।

इतना ही नहीं उन्होंने मास्टर की डिग्री हासिल करने के बाद जयपुर से ही चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सिक्योरिटी की पढ़ाई भी की है।

Mridul Kachawa

कैसा रहा इनका कैरियर

आईपीएस अधिकारी मृदुल कच्छावा चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी की पढ़ाई संपन्न होने के बाद या मुंबई चले गए और वहां पर जर्मन की एक बैंक में नौकरी लग गई।

इनका बचपन से ही सपना था सेना के बड़े पोस्ट पर अधिकारी बनने का लेकिन इनकी किस्मत को यह चीज स्वीकार नहीं थी इन्होंने इस नौकरी को इस्तीफा देकर एनडीए की परीक्षा की तैयारी करने लगे और लगातार दो बार परीक्षा भी दिए लेकिन नाकाम साबित हुए।

उसके बाद 2014 में मृदुल कच्छावा को भारतीय डाक सेवा में नौकरियां मिल गई लेकिन इनका सपना बहुत ऊपर था इसलिए यह फिर से इस नौकरी को छोड़कर तैयारी करने में लग गए।

उसके बाद इन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के बारे में सोचा और इसके लिए उन्होंने तैयारी करने दिल्ली चले गए और वहां पर इन्होंने 3 साल तक घोर तपस्या किया, जिसके बाद सफलता उनके कदम चूमने लगी और 2015 ईस्वी में आईपीएस मृदुल कच्छावा सिविल सर्विसेज की एग्जाम में ऑल ओवर इंडिया में 216 रैंक हासिल किया।

इसके बाद या आईपीएस के पोस्ट पर कार्यरत हो गए इनका पहला पोस्टिंग राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में 2017 से जून 2017 तक प्रोफेशनल सहायक पुलिस अधीक्षक यानी कि एसपी के तौर पर हुआ था।

उसके बाद 2018 में इनको गंगानगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर लाया गया फिर इनको निरोधक ब्यूरो अजमेर में एसपी के पद पर रखा गया जहां पर इन्होंने कुख्यात बड़े-बड़े अपराधी को पानी पिलाया और उस क्षेत्र को अपराधी मुक्त क्षेत्र घोषित किया।

4 जुलाई 2022 ईस्वी को आईपीएस मृदुल कच्छावा का तबादला झुंझुनू कर दिया गया है और अभी वर्तमान में यह झुंझुनू जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में मौजूद है।

आईपीएस मृदुल कच्छावा की उपलब्धियां
  • इनका एसपी के तौर पर पहला पोस्टिंग धौलपुर में हुआ था यह इलाका कुख्यात अपराधियों का इलाका माना जाता था लेकिन कुख्यात अपराधी मुक्त इलाका घोषित कराया
  • करौली जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर आने के बाद आईपीएस मृदुल कच्छावा ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया था।
  • आईपीएस मृदुल कच्छावा को डीजीपी डिस्क अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।

Read More

Leave a Comment