Suhas LY Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Suhas LY Biography in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में भारत के एक आईएएस ऑफिसर की जर्नी के बारे में बातचीत करने जा रहे हैं यह एक आईएएस ऑफिसर के साथ-साथ एक बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं आज आप इस लेख में आईएएस ऑफिसर सुहास का जीवन परिचय, विकी, बायोग्राफी, जन्म, शिक्षा, रणनीति इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा करेंगे इसलिए आप इस लेख में अंत तक बने रहें।

दरअसल बात यह है कि आज के समय में लोगों को अगर थोड़ी सी कोई समस्या सामने आ जाता है तो लोग समस्या से लड़ना नहीं चाहते हैं समस्या को इग्नोर कर रास्ता बदल लेते हैं लेकिन आज हम आपको एक आईएएस ऑफिसर सुभाष के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी कमजोरी को बहाना नहीं बनाया और उस कमजोरी के ऊपर मेहनत कर आज एक बड़ी सफलता हासिल की है।

आईएएस ऑफिसर सुहास(Suhas LY) एक दिव्यांग है और दिव्यांग होने के बावजूद भी उन्होंने जो कारनामा किया है जिसे हर कोई दंग है जी हां सुभाष यतीराज इनके साथ काफी समस्याएं थी लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने भारत के सबसे कठिन परीक्षा को क्वालिफाई कर एक आईएएस ऑफिसर बन गया है और देश भर में अपना नाम कमाया है।

आईएएस सुहास(Suhas LY) के बारे में कहा जाता है कि यह एक पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी भी है और पुरुष के एकल में दुनिया में दूसरे नंबर पर भी मौजूद है और पैरा बैडमिंटन में इन्होंने अपना शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हैं उसके साथ-साथ इन्होंने भारत के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को क्वालिफाई कर के उत्तर प्रदेश कैडर के 2007 बैच के आईएएस ऑफिसर भी बन गए हैं।

जानकारी-Suhas LY

नामसुहास लालीनाकेरे यथिराज
निक नेमसुहास
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Suhas LY

जन्मदिन2 जुलाई 1983
आयु (2022)39 वर्ष
जन्म स्थानसीगोमा, कर्नाटक,भारत
गृह नगरसीगोमा, कर्नाटक,भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिकुंभ राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलशिवमोग्गा डीवीएस इंडिपेंडेंट कॉलेज
विश्वविद्यालयराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान,कर्नाटक
शैक्षणिक योग्यताबीटेक (कंप्यूटर साइंस)

लुक और अधिक-Suhas LY

ऊंचाई5′1” (155 Cm)
वज़न60 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति- Suhas LY

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीऋतु सुहास

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Suhas LY

पितायथिराज एलके
माँजयश्री सी एस
भाईशरद एलवाई
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Suhas LY

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान, सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीआलिया भट्ट
पसंदीदा रंगसफेद, नीला, ब्लू
पसंदीदा खेलबैडमिंटन
पसंदीदा गायकशारदा सिन्हा
पसंदीदा खिलाड़िमनीषा साल
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Suhas LY

आईएएस सुहास(Suhas LY) जीवन परिचय

आपको बता दूं कि आई ए एस ऑफिसर सुहास एक दिव्यांग पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ-साथ 2007 बैच के आईएएस ऑफिसर भी हैं इनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे।

आईएएस ऑफिसर सुहास एलवाई का जन्म कर्नाटक के सिकोमा शहर में 2 जुलाई 1983 ईस्वी को हुआ था इनके पिता का नाम यथिराज एलके है और उनकी माता का नाम जयश्री सीएस है इनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे और परिवारिक स्थिति पिता पर ही टिकी हुई थी।

लगभग 2005 ईस्वी में इनके पिता का निधन हो जाता है परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो जाती है सुभाष का एक भाई भी है जिनका नाम शरद एलवाई है।

आईएएस ऑफिसर सुहास एलवाई अपनी शादी एक 2004 बैच की पीसीएस अफसर ऋतु सुहास से की थी और इन दोनों से दो संतान भी उत्पन्न हुए थे बेटे का नाम विवान और बेटी का नाम सानवी रखा है चर्चा में रहने का सबसे बड़ा कारण यह है कि आई ए एस ऑफिसर सुहास का जज्बात और हौसला को आज देश भर में लोग सलूट करते हैं क्योंकि एक विकलांग होने के बावजूद भी इन्होंने जो हिम्मत दिखाई है वाकई में तारीफ योग्य है।

आईएएस सुहास(Suhas LY) शिक्षा

आईएएस ऑफिसर सुहास के बारे में बताया जाता है कि यह बचपन से ही पढ़ने में काफी दिलचस्पी रखते थे एक विकलांग होने के बावजूद भी इनको इस चीज का अंदाज नहीं था कि मैं विकलांग हूं बस इनका जज्बात यह था कि हमारे पास हिम्मत है और मैं कुछ भी कर सकता हूं वाकई में उन्होंने ऐसा ही किया।

आईएएस ऑफिसर पास अपनी माध्यमिक तक की पढ़ाई कर्नाटक के शिवमोग्गा में डीवीएस इंडिपेंडेंट कॉलेज से की थी मार्मिक तक की पढ़ाई संपन्न होने के बाद इन्होंने 2004 में कर्नाटक के सूरथकल में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग सब्जेक्ट से उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की है।

Suhas LY

आईएएस सुभाष(Suhas LY) कैरियर

आईएएस सुहास एक दिव्यांग थे और इनको दिव्यांग होने के बावजूद भी इनके माता-पिता को काफी उम्मीद थी माता-पिता ने बचपन से इनको दोस्त लोग के साथ खेलने के लिए उत्साहित करते थे और इंटर स्कूल दौर में भी हिस्सा लिया करते थे आजकल के ऐसी भी माता-पिता है जो दिव्यांग बच्चों को किसी प्रोग्राम में भाग लेने से मना करते हैं लेकिन इनके माता-पिता इन को प्रोत्साहित करते थे।

आईएएस ऑफिसर सुहास बैडमिंटन में भी खेलने में काफी तेज थे और धीरे-धीरे इन्होंने बैडमिंटन को अपना एक मोहरा बना लिया और उन्होंने बैडमिंटन का प्रयास किया और धीरे-धीरे यह 2016 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन मैच खेलना शुरू किया।

एक दिव्यांग होने के कारण या खेल में ज्यादा रुचि रखने लगे थे और आईएएस बनने का इनका इच्छा नहीं था सबसे पहले इनका पसंदीदा खेल क्रिकेट था वह यूपीएससी को क्वालीफाई करने के बाद ऐसे ही प्रैक्टिस में बैडमिंटन खेला करते थे।आईएएस ऑफिसर सुहास 2020 ईस्वी में इन्होंने टोक्यो पैरा ओलंपिक में भी अपना परफॉर्मेंस दिखाया था।

Suhas LY

आईएएस सुहास(Suhas LY) यूपीएससी तक का सफर

बचपन से इनको खेल में ज्यादा इंटरेस्ट था और यूपीएससी का इनका एक्शन नहीं था लेकिन इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई संपन्न करने के बाद पहले एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी किया और वहां पर इनको बहुत कुछ समझ आया उसके बाद इन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का मन बनाया।

इन्होंने अपने आप को एक दिव्यांग ना समझते हुए यूपीएससी की तैयारी शुरू की लेकिन इनके साथ कई बार समस्या भी सामने आ रहा था लगभग 2005 ईस्वी में इनके पिता जी का अचानक मृत्यु हो गया उसके बावजूद भी उन्होंने अपना हौसला को टूटने नहीं दिया।

और 2007 में सिविल सर्विस की परीक्षा को क्वालीफाई कर एक आईएएस ऑफिसर बने और इनका पहला पोस्टिंग आगरा में हुई थी उसके बाद इन्होंने जौनपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, हाथरस, महाराजगंज, प्रयागराज और गौतम बुध नगर के डीएम के तौर पर भी काम किया है।

बताया जाता है कि डीएम सुहास उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सबसे विश्वसनीय अफसरों में से एक है इसी वजह से जब देश में कोरोना का संकट आया था उस समय योगी आदित्यनाथ जी इन पर भरोसा जताया और नोएडा की कमान संभालने की जिम्मेदारी इनको दिए।

Read More

Leave a Comment