Vinay Tiwari Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Vinay Tiwari Biography in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम आपको इस लेख में भारत के एक युवा आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने वाले हैं इस खबर में आपको आईपीएस ऑफीसर विनय तिवारी के जीवन परिचय, शिक्षा, जन्म, रणनीति, विकी,बायोग्राफी, रचनात्मक गतिविधियों इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं इसलिए आप इस खबर के अंत तक बने रहेंगे।

आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जी हां उनका जन्म 24 जनवरी 1991 ईस्वी को उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हुआ था यह एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंधित थे और उनके पिताजी खेती करके किसी तरह इनके पढ़ाई लिखाई का भरपाई किया करते थे।

आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी के पिता को सलाम है जो दिन-रात खेतों में मेहनत कर के बेटे विनय तिवारी को आज इस मुकाम तक पहुंचाया है विनय कुमार तिवारी अपनी शैक्षणिक उपलब्धियां के लिए प्रसिद्ध है तो है ही इसके साथ-साथ उन्होंने अपनी रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी मशहूर हैं।

आईपीएस ऑफिसर विनय कुमार तिवारी 2015 बैच के आईपीएस ऑफिसर है और यह काफी करेक्ट मिजाज के आईपीएस ऑफिसर है इनकी रचनात्मक कार्यों की वजह से आज जहां भी इनका क्षेत्र रहता है वहां पर अपना दबदबा दिखाते हैं कई बड़े बड़े कुख्यात अपराधी इन के डर से सदमे में रहते हैं।

आईपीएस ऑफिसर विनय कुमार तिवारी अभी वर्तमान में बिहार के समस्तीपुर जिला में एसपी के पद पर कार्यरत है इन के डर से कई बड़े बड़े कुख्यात अपराधी जो आज तक सड़कों पर घूमते आ रहे थे आज इनके आने से सड़क पर निकलने से कतरा रहे हैं और हम जनता भी काफी सुरक्षा महसूस कर रहे हैं।

जानकारी-Vinay Tiwari 

नामविनय ओम तिवारी
निक नेमविनय तिवारी
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Vinay Tiwari 

जन्मदिन24 जनवरी 1991
आयु (2022)31 वर्ष
जन्म स्थानललितपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
गृह नगरललितपुर ,उत्तर प्रदेश,भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिवृषभ राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलसरस्वती शिशु विद्या मंदिर ललितपुर
विश्वविद्यालयभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वाराणसी
शैक्षणिक योग्यताबीटेक ( सिविल इंजीनियरिंग)

लुक और अधिक-Vinay Tiwari 

ऊंचाई5′8” (164 Cm)
वज़न58 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Vinay Tiwari 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतिज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Vinay Tiwari 

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Vinay Tiwari 

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीआलिया भट्ट
पसंदीदा रंगसफेद, नीला, ब्लू
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकशारदा सिन्हा
पसंदीदा खिलाड़िविराट कोहली, रोहित शर्मा
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी जीवन परिचय-Vinay Tiwari 

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस ऑफिसर विनय कुमार तिवारी का जन्म 24 जनवरी 1991 ईस्वी को उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हुआ था इनका पिताजी एक किसान थे दिन-रात खेतों में मेहनत करके विनय तिवारी को शिक्षा में कमी नहीं होने दिए।

एक मध्यमवर्गीय परिवार से गुजरने वाले आईपीएस ऑफिसर विनय कुमार तिवारी जो कारनामे किए हैं उसे हर कोई सलाम करते हैं क्योंकि आज उन्होंने अपनी ईमानदारी और निष्ठा भावना से जो फर्ज निभा रहे हैं वह तारीफ के योग्य हैं।

आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी के बारे में कहा जाता है कि इनके पिताजी दिन-रात खेतों में काम करते थे और इन को पढ़ाने के लिए हर वह काम करने के लिए तैयार रहते थे जिसे सबकी बस की बात नहीं है क्योंकि इनका इच्छा था कि विनय कुमार तिवारी की पढ़ाई में किसी भी तरह की पैसा की वजह से बाधा ना बन पाए।

आईपीएस विनय तिवारी शिक्षा-Vinay Tiwari 

दरअसल आपको बता दूं कि एक युवा आईपीएस ऑफिसर विनय कुमार तिवारी को आज हर कोई गूगल इंटरनेट पर सर्च करते हैं क्योंकि यह युवा आईपीएस ऑफिसर जहां भी अपना ड्यूटी का फर्ज निभाने जाते हैं वहां पर अपना हंड्रेड परसेंट योगदान देते हैं जिससे वहां के आम लोगों को किसी भी तरह की समस्याएं नहीं होती है।

आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर और ललितपुर के सरकारी स्कूल से संपन्न की थी इसके बाद इनको इंजीनियरिंग करने का इच्छा था और इंजीनियरिंग करने के लिए उन्होंने राजस्थान के कोटा चले गए थे।

उनके पिताजी के द्वारा बताया जाता है कि विनय तिवारी बचपन से ही इंजीनियरिंग करने का काफी शौक रखते थे और इसके लिए उन्होंने राजस्थान कोटा इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए चले गए थे और वहां पर इन्होंने क्वालीफाई करने के बाद आईआईटीबीएचयू में अपना नामांकन करवाया और वहां से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक कंप्लीट की।

आईपीएस विनय तिवारी यूपीएससी तक का सफर-Vinay Tiwari 

आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी आईआईटीबीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने देश सेवा करने के लिए यूपीएससी को अपना टारगेट लिया।

विनय तिवारी यूपीएससी क्वालीफाई करने का निर्णय लिया और उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गए थे और यहां पर इन्होंने अपनी पूरी दम लगाकर तैयारी में दिन रात एक कर दिए।

इनका तैयारी काफी बेहतरीन हो गया था और उन्होंने प्रथम प्रयास में यूपीएससी की एग्जाम दिया लेकिन यहां पर इनको और सफलता मिली थी यहां से इनका हौसला टूटा लेकिन उन्होंने फिर से अपने हिम्मत को बांधकर दोबारा फिर से यूपीएससी की तैयारी में जी जान लगा दिए।

फिर से इन्होंने एक नई सोच ऊर्जा और जुनून के साथ तैयारी की है और देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को दूसरे प्रयास में अपना टारगेट लेकर सफलता हासिल कर ली और एक आईपीएस ऑफिसर बनने और इनको पटना सेंट्रल के एसपी बनाया गया।

आईपीएस विनय तिवारी के बारे में रोचक तथ्य-Vinay Tiwari 

  •  आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी के बारे में बताया जाता है कि उनके पिता जी इनको सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए बहुत ज्यादा प्रेरित करते थे
  •  आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी के शिक्षा में किसी कमी नहीं होने के लिए इनके पिताजी कर्ज पर पैसा भी लेते थे और इन को समय से पैसा का भुगतान किया करते थे ताकि इनके पढ़ाई में पैसा बाधा ना बन पाए।
  •  कोरोणा काल में इन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कविता शेयर किया था जो काफी वायरल होता है इन्होंने लिखे थे भीषण महामारी से हम सभी व्यथित हैं उसी महामारी की त्रासदी और उस पर विजय पाने के लिए एक कल्पना इस कव्य के माध्यम से की है शायद आप लोगों को इस विकट परिस्थिति में इससे लड़ने के लिए कुछ शक्ति ऊर्जा मिल सकते हैं और मुझे भी आप लोगों का आशीर्वाद और प्यार मिले।
  • आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी अभी वर्तमान में समस्तीपुर में एसपी के पद पर कार्यरत है और इनके आने से यहां बड़े बड़े कुख्यात अपराधी अब सड़क पर निकलने से भी कतरा रहे हैं।

More Read: Vinay Tiwari

Leave a Comment