Anand Mishra Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Anand Mishra Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा की जीवनी के बारे में बताने वाले हैं आनंद मिश्रा 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है।

आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा(Anand Mishra) कुछ दिन से काफी चर्चा में बन गए थे क्योंकि जब से नागांव पुलिस ने एक पूर्व छात्र नेता को गोली मारकर हत्या कर दी थी तब से आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा काफी कंट्रोवर्सी का शिकार बन गए थे। आनंद मिश्रा एक काफी स्ट्रीक और कड़क माइंड के आईपीएस अधिकारी है अगर आप भी इनकी जीवनी को पढ़ना चाहते हैं तो इस खबर के अंत तक बने रहे।

आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा(Anand Mishra) का जन्म 1 जून 1989 ईस्वी को कोलकाता के पश्चिम बंगाल में हुआ था यह 20011 बैच के आईपीएस अधिकारी है इनका लालन-पालन कोलकाता पश्चिम बंगाल में ही हुआ था।

आईपीएस आनंद मिश्रा आसाम के सबसे अच्छी तरह से जाने वाले सुपरिटेंडेंट है लोकसभा के महत्व को देखते हुए इन आईपीएस अधिकारी को वर्तमान समय में धुबरी से नौगांव भेजा गया , आईपीएस आनंद मिश्रा एक होनहार और युवा आईपीएस अधिकारी है और सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चर्चा में रहने वाले भी हैं।

Anand Mishra

जानकारी-Anand Mishra 

नामआनंद मिश्रा
निक नेमआनंद
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारि

व्यक्तिगत जीवन-Anand Mishra 

जन्मदिन1 जून 1989
आयु (2022)33 साल
जन्म स्थानकोलकाता, पश्चिम बंगाल
गृह नगरकोलकाता, पश्चिम बंगाल
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमेष राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलउच्च शिक्षा, कोलकाता पश्चिम बंगाल
विश्वविद्यालयकोलकाता यूनिवर्सिटी
शैक्षणिक योग्यतास्नातक

लुक और अधिक-Anand Mishra 

ऊंचाई5′ 10” (170 Cm)
वज़न68 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Anand Mishra 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीअर्चना तिवारी

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Anand Mishra 

पितामहेंद्र कुमार मिश्रा
मांँअरुणा मिश्रा
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Anand Mishra 

पसंदीदा खानापिज्जा
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकसोनू सूद
पसंदीदा खिलाड़ीरोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

शौक और धन कारक-Anand Mishra 

शौकपढ़ना, लेख लिखना, समाज सेवा करना
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Anand Mishra 

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Anand Mishra

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

आईपीएस आनंद मिश्रा(Anand Mishra) जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा का जन्म 1 जून 1989 ईस्वी को कोलकाता पश्चिम बंगाल में हुआ था इनके बारे में बताया जाता है कि बचपन से ही उन्होंने पढ़ाई के प्रति काफी दिलचस्पी रखते थे।

आईपीएस आनंद मिश्रा एक मध्यमवर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करता था और इन्होंने 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है तथा यह असम के सबसे प्रसिद्ध पुलिस अधीक्षक में से एक है इनको आसाम के नागाव जिले में बहुत ज्यादा सम्मान और प्यार भी मिलता है।

इनका लालन-पालन पश्चिम बंगाल कोलकाता में ही हुआ था इन्होंने अपने उच्च शिक्षा और कॉलेज दोनों की पढ़ाई पश्चिम बंगाल कोलकाता में ही किया था और 2005 ईस्वी से 2011 ईस्वी तक इन्होंने सिविल सेवा की तैयारी करने का मौका लिया।

बताया जाता है कि जब आनंद मिश्रा आठवीं कक्षा में पढ़ रहे थे उसी समय से इन्होंने देश सेवा करने का मन बनाया और आईपीएस अधिकारी बनने का निर्णय लिया और 2010 ईस्वी में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसमें इनको 225 रैंक हासिल हुआ, और 2011 ईस्वी में इनको आईपीएस अधिकारी के रूप में असम मेघालय कैडर भेजा गया।

2013 से 2017 तक उन्होंने मेघालय में आईपीएस प्रशिक्षण पूरा कर लिया और इनको आसाम में भेज दिया गया और हाल ही में असम के नौगांव में एक एसपी के रूप में अपना भूमिका निभा रहे हैं और यहां पर इनको बहुत ज्यादा प्यार और सम्मान भी मिल रहा है।

आईपीएस आनंद मिश्रा(Anand Mishra) की शिक्षा

आईपीएस आनंद मिश्रा अपनी शिक्षा व्यवस्था उच्च शिक्षा से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई पश्चिम बंगाल कोलकाता से ही किया था और उन्होंने सरकारी नौकरी करने का मन स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद किया है।

यह 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 225 रंग हासिल किया था और इसको असम मेघालय कैडर में भेजा गया, इसके बाद इन्होंने आईपीएस की ट्रेनिंग 2013 से 2017 तक ली।

आईपीएस आनंद मिश्रा(Anand Mishra) कंट्रोवर्सी का भी शिकार हुए

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस आनंद मिश्रा तब कंट्रोवर्सी का शिकार बन गए जब लगाओ पुलिस ने एक पूर्व छात्र नेता को गोली मार दी थी बताया जाता है कि पुलिस गुप्त सूचना के मुताबिक उनको पता चला कि यह नशीले पदार्थ का तस्करी कर रहा है।

पुलिस को वहां पहुंचते ही छात्र नेता ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने लगा और पूछा कि क्या पुलिस अधिकारी हो जब उन्होंने बताया हां तब उन्होंने हेलमेट से इनके मस्तक पर टक्कर मारकर इन्हें घायल कर दिया वह दूसरी बार भी हमला करने वाला था इसलिए पुलिस ने उनके पैर पर गोली मार दी, पुलिस के मुताबिक इनके पास 8 पिस्टल थे उसके बाद से आईपीएस आनंद मिश्रा काफी कंट्रोवर्सी का शिकार बन गए।

Anand Mishra

आईपीएस आनंद मिश्रा(Anand Mishra) के बारे में रोचक तथ्य

  • स्नातक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सरकारी नौकरी करने का फैसला लिया।
  • 2010 ईस्वी में इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी थी और ऑल ओवर इंडिया में 225 रैंक हासिल हुआ।
  • आईपीएस अधिकारी बनने के बाद असम मेघालय कैडर में इनको ट्रेनिंग के लिए भेजा गया।
  • आईपीएस आनंद मिश्रा उत्कृष्ट सेवा देने के लिए 2020 ईस्वी में मुख्यमंत्री पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया था।
  • फेम इंडिया मैगजीन द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को 2021 ईस्वी में भारत के 50 सबसे प्रसिद्ध पुलिस अधिकारियों में शामिल किया गया।
  • आईपीएस आनंद मिश्रा अपने जीवन में अभी तक कई बड़े-बड़े मिशन को सफलतापूर्वक हासिल करके कई उपलब्धियां भी हासिल किया है।
  • वर्तमान में यह भी असम के नगाव में कार्यरत है।

Read More

Leave a Comment