Dinesh Mn Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Dinesh Mn Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन(Dinesh Mn) के जीवन के बारे में बताएंगे, इस आर्टिकल में आपको आईपीएस दिनेश एमएन कौन है वह क्या है उनका फैमिली बैकग्राउंड क्या था और उनका आईपीएस बनने का सपना कब से हुआ?और किस रणनीति के साथ उन्होंने आईपीएस बनने और उनका योगदान कैसा रहा इसलिए यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल में के अंत तक बने रहे।

आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन(Dinesh Mn) एक भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस अधिकारी है यह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे और एक बेहतरीन जज्बात और उम्मीद के साथ उन्होंने पढ़ाई का सिलसिला शुरू किया था।

कर्नाटक के रहने वाले दिनेश(Dinesh Mn) का जन्म 6 सितंबर 1971 ईस्वी में हुआ था इनके पिता का नाम नारायण स्वामी था उनके माता जी का नाम गोरी अम्मा है दिनेश अपने स्कूल जीवन में पढ़ाई के प्रति काफी दिलचस्प रखता था और अपने क्लास में भी बराबर टॉप रैंक पर आया करते थे।

जानकारी-Dinesh Mn

नामदिनेश एमएन
निक नेमदिनेश
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारि

व्यक्तिगत जीवन-Dinesh Mn

जन्मदिन6 सितंबर 1971
आयु (2022)51 साल
जन्म स्थानमुंगनहल्ली, कर्नाटक
गृह नगरमुंगनहल्ली, कर्नाटक
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमीन राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयबीडीटी इंजीनियरिंग कॉलेज, कर्नाटक
शैक्षणिक योग्यताबीई (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन)

लुक और अधिक-Dinesh Mn

ऊंचाई5′ 8” (165 Cm)
वज़न68 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Dinesh Mn

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीके विजयलक्ष्मी

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Dinesh Mn

पितानारायण स्वामी
मांँगौराम्मा
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Dinesh Mn

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीरोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Dinesh Mn

शौकपढ़ना, लेख लिखना
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Dinesh Mn

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Dinesh Mn

आईपीएस दिनेश एमएन का जीवन परिचय

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस दिनेश एमएन 1995 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी है तथा या एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी है वर्तमान में आईपीएस दिनेश एमएन क्राइम जयपुर में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर मौजूद है और यह इससे पहले एसीबी में भी पोस्टिंग थे।

आईपीएस दिनेश का जन्म 6 सितंबर 1971 ईस्वी को कर्नाटक के चिकबल्लापुर जिले की चिंतामणि तहसील के गांव मुनागला हल्ली में हुआ था इनके पिता जी का नाम नारायण स्वामी है और इनके पिताजी 2005 बैच में बेंगलुरु से तहसील के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

आईपीएस दिनेश के बारे में बताया जाता है कि यह पटने में बचपन से ही काफी तेज थे और अपने विद्यालय में भी इन्होंने सहपाठी लोग के साथ लगातार परीक्षा में टॉप रैंक पर आया करते थे और इनकी बचपन की यह मेहनत आज रंग ला दिया है।

आईपीएस दिनेश एमएन की शिक्षा

आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन अपने बचपन में पढ़ाई कर्नाटक से ही किया था उसके बाद इन्होंने 1993 ईस्वी में कर्नाटक के दावणगेरे जिले में स्थित डी.वी.टी इंजीनियरिंग कॉलेज से इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी।

उसके बाद इन्होंने अपना रास्ता अलग चुन लिया और इन्होंने सिविल सर्विस से बनने का सपना देखा और सिविल सर्विस की तैयारी करने में जुट गई।

एक बेहतरीन जुनून और जज्बात के साथ इन्होंने तैयारी की और साल 1995 ईस्वी में आईपीएस दिनेश एमएन राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी बनकर उभरे हैं।

Dinesh Mn

आईपीएस दिनेश एमएन का यूपीएससी तक का सफर

आईपीएस दिनेश एमएन इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद इन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी करने का सोच बनाया और एक बेहतरीन रणनीति और जज्बात के साथ इन्होंने तैयारी में लग गए।

बताया जाता है कि इनके पिताजी नारायण स्वामी भी कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन में लगभग 7 बार परीक्षा दिए थे और इंटरव्यू में भी इनका चयन हो जाता था बताया जाता है कि नंबर भी काफी अधिक था लेकिन उसके बावजूद भी इनका सिलेक्शन नहीं हो पाया और इनके पिताजी के सपना था कि मेरा नहीं हुआ तो मेरा बेटे का जरूर करवा लूंगा।

दिनेश 1993 ईस्वी के बाद इन्होंने अपने पिताजी के आज्ञा के मुताबिक सिविल सर्विस की परीक्षा करने की तैयारी कर ली, और इनके पिताजी ने दिनेश को बताया कि सिर्फ दो बार सिविल सर्विस की एग्जाम दो यदि सफलता नहीं मिलती है तब आप खुद रास्ता चुन लेना।

अपने पिता जी के बातों को ध्यान में रखते हुए और पिताजी की इज्जत को अपने माथे पर रखते हुए दिनेश ने एक बेहतरीन रणनीति और जुनून जज्बात के साथ सिविल सर्विस की तैयारी करने लगे और पहले ही प्रयास में उन्होंने 1995 ईस्वी में आईपीएस अधिकारी राजस्थान कैडर के बन गए।

आईपीएस दिनेश एमएन का कैसा रहा कैरियर
  •  आईपीएस दिनेश एमएन का पहला पोस्टिंग दोसा में एसपी के रूप में हुआ था और यह यहां पर 1998 से लेकर 1999 ईस्वी तक रहे थे तथा कुछ दिन जयपुर में एसएसपी गांधीनगर के रूप में भी उन्होंने अपना जिम्मेदारी उठाया था।
  • 2000 से 2002 तब इन्होंने करौली में एसपी के पद पर भी रहे थे और वहां पर इन्होंने डकैती रोधी अभियान चलाया जिसमें कई बड़े बड़े कुख्यात अपराधी का निपटारा हुआ।
  • 2003 में इनको झुंझुनू का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया और उन्होंने वहां पर भी एक बेहतरीन रणनीति के साथ अपना प्रदर्शन दिखाया फिर इनका तबादला हो गया और 2005 ईस्वी में उदयपुर में पुलिस अधीक्षक बना दिया गया फिर इसका ट्रांसफर उदयपुर से अलवर कर दिया गया।
  • इन्होंने उदयपुर में पुलिस और गुजरात पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हिस्ट्रीशीटर सोहराबुद्दीन शेख का एनकाउंटर कर दिया था, और जब जांच हुआ तो फर्जी साबित हुआ और अंत में दिनेश एमएन सहित कई पुलिसकर्मी पर एफ आई आर दर्ज हुआ और 7 साल तक जेल में रहे।
  • 2016 ईस्वी में इनको एसओजी में आईजी का पदभार संभालने का जिम्मेदारी दिया और यहां पर इन्होंने जो कारनामा किया जो 5 राज्यों की पुलिस भी नहीं कर पाया।

Read More

Leave a Comment