Neeraj Kumar Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Neeraj Kumar Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको इस खबर में एक महान आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार(Neeraj Kumar) के बारे में बताएंगे जी हां इनका जीवनी पढ़कर आपके जीवन में बहुत सारा बदलाव आ सकता है इस आर्टिकल में आपको हम बताएंगे कौन है नीरज कुमार?

नीरज कुमार(Neeraj Kumar) की जीवनी नीरज कुमार का कैसा रहा यूपीएससी तक का सफर नीरज कुमार के पिताजी क्या करते थे उनकी परिवारी की स्थिति क्या थी और नीरज कुमार ने सिविल सर्विस की तैयारी कहां से की और किस रणनीति के साथ इनका तैयारी था इसलिए यह खबर आपके लिए अति आवश्यक होगा और आप अंत तक बने रहेंगे।

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार(Neeraj Kumar) का जन्म 1 जनवरी 1983 ईस्वी को कानपुर में हुआ था और बताया जाता है कि यह बचपन से ही पढ़ाई में काफी इंटरेस्ट रखते थे।

नीरज कुमार(Neeraj Kumar) कानपुर से हैं स्कूलिंग की और फिर iit-bhu से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल किया और इसके साथ साथ इन्होंने एमएनसी भी ज्वाइन कर ली थी।

आईपीएस नीरज कुमार यह सभी डिग्री लेने के बाद 2005 ईस्वी में इन्होंने बीटेक करने का प्लान बनाया और बीटेक करने के बाद नीरज कुमार की नौकरी नोएडा के एक प्राइवेट कंपनी में लग गई थी यहां पर उन्होंने लगभग 1 साल तक अपना सेवा दिया और फिर इस नौकरी को त्याग दिया।

जानकारी-Neeraj Kumar 

नामनीरज कुमार
निक नेमनीरज
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारि

व्यक्तिगत जीवन-Neeraj Kumar 

जन्मदिन1 जनवरी 1983
आयु (2022) 39 साल
जन्म स्थान कानपुर
गृह नगर कानपुर
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिवृश्चिक राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलस्थानीय विद्यालय, कानपुर
विश्वविद्यालयआईआईटी,बीएचयू
शैक्षणिक योग्यताबीटेक (कंप्यूटर साइंस)

लुक और अधिक-Neeraj Kumar 

ऊंचाई5′ 9” (169 Cm)
वज़न68 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Neeraj Kumar 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Neeraj Kumar 

पितानरेंद्र सिंह जादौन
मांँआशा देवी
भाईपंकज, रोहित ,राहुल
बहनउपासना

पसंदीदा चीजें-Neeraj Kumar 

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीरोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Neeraj Kumar 

शौकपढ़ना, लेख लिखना
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Neeraj Kumar 

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Neeraj Kumar

आईपीएस नीरज कुमार का जीवनी 

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस नीरज कुमार के बारे में आप सभी लोग जानते होंगे, इनका जन्म 1 जनवरी 1983 ईस्वी को उत्तर प्रदेश के जलौन जिले के नौरेजपुर गांव में हुआ था। इनका पिता का नाम नरेंद्र सिंह जादौन और माता का नाम आशा देवी है।

बताया जाता है कि इनके माता-पिता के 5 संतान थे जिसमें आईपीएस नीरज कुमार सबसे बड़े थे यह बचपन में अपना पढ़ाई कानपुर से ही किया था और फिर आईआईटी का ख्वाब देखा और ठीक करने के लिए इन्होंने बीएचयू से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की।

कहा जाता है कि आईपीएस नीरज कुमार बचपन से ही पढ़ाई में काफी सजग रहते थे और इनका पढ़ाई के प्रति काफी रूचि भी रहता था इन्होंने अपने विद्यालय में भी कई बार टॉप रैंक पर पहुंचते थे माता-पिता को भी इनसे काफी उम्मीद था और यह उस उम्मीद पर कामयाब भी रहे।

आईपीएस नीरज कुमार शिक्षा

आईपीएस नीरज कुमार बचपन में अपनी पढ़ाई उत्तर प्रदेश के कानपुर में ही स्थानीय विद्यालय में किया था और उसके बाद उन्होंने आईआईटी की तैयारी करने के लिए बीएचयू में एडमिशन करवाया और यहां पर इन्होंने बीटेक कंप्यूटर साइंस से किया।

बीटेक की डिग्री हासिल होने के बाद उन्होंने एमएनसी ज्वाइन कर लिया था और 2005 ईस्वी में इनका बीटेक क्वालीफाई हो गया और यह नौकरी नौकरी की तलाश में नोएडा के एक प्राइवेट कंपनी में काम करने लगे बताया जाता है कि लगभग 1 साल तक इन्होंने यहां काम भी किया।

Neeraj Kumar

आईपीएस नीरज कुमार कैरियर

2005 ईस्वी में बीटेक क्वालीफाई करने के बाद आईपीएस नीरज कुमार की नौकरी एक प्राइवेट कंपनी नोएडा में लग गया था और यहां पर उनने 1 साल तक कार्य किया फिर इनको 2008 ईस्वी में ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी का एक ब्रांच बेंगलुरु में था जहां से 22 लाख रुपए की पैकेज पर इनको नौकरी मिली थी।

लेकिन इनका जीवन काफी संघर्ष से बीत रहा था क्योंकि इनके पिताजी का उलझन किसी पुरुष से चल रहा था जमीनी विवाद को लेकर जब इनको 22 लाख की पैकेज मिल गया था और यह नौकरी कर रहे थे तब 6 दिसंबर 2008 ईस्वी को इनको पता चला कि इनका पिताजी को गोली मार दिया गया है।

मामला यह था कि नीरज कुमार के पिताजी के साथ खेत विवाद को लेकर उलझन चल रहा था और नीरज कुमार को यह बात पता नहीं था कि हम यहां नौकरी कर रहे हैं और वहां मेरे पिताजी गोली खा रहे हैं और नीरज कुमार की पिताजी को गोली मार कर हत्या कर दिया।

अब नीरज कुमार के साथ काफी बड़ी समस्या सामने आ गया था क्योंकि उस समय यह मात्र 25 वर्ष का था अब इनके पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी बन गई क्योंकि मां बहन भाई सभी को संभालना था और पिता के लिए इंसाफ भी करवाना था।

मीडिया वालों से बातचीत के दौरान आईपीएस नीरज ने बताया कि मेरे पिता का हत्या हो गया था और मैं कई बार कोर्ट कचहरी का दरवाजा खटखटाया लेकिन स्थानीय पुलिस की पैरवी पर उन लोगों ने अपना वर्चस्व दिखा रहा था तब से मैंने आईपीएस बनने की सोच बनाई।

नीरज की यूपीएससी तक का सफर

जब पिताजी के केस में इनको प्रशासन की तरफ से मदद नहीं मिल रहा था तब इन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी करने का मन बना लिया और प्राइवेट कंपनी में रहते हुए इन्होंने 2010 ईस्वी से यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

और 2011 ईस्वी में उन्होंने पहले ही प्रयास में सिविल सर्विस की एग्जाम क्वालीफाई किया लेकिन इनको मेंस में और सफलता मिली फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं तो रहा और तीसरे प्रयास मे इन्होंने यूपीएससी क्वालीफाई किया और गाजियाबाद हापुड़ जैसे कई जगह पर एसपी बने हैं।

Read More

Leave a Comment