Kamyaa Mishra Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Kamyaa Mishra Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको इस आर्टिकल में 22 साल की युवा आईपीएस अफसर काम्या मिश्रा(Kamyaa Mishra) के बारे में बताएंगे, इस आर्टिकल में आईपीएस काम्या मिश्रा के जीवन परिचय और उन्होंने इतने कम उम्र में यूपीएससी क्वालीफाई करने का क्या स्ट्रेटजी था इन सभी चीजों के बारे में बातचीत करेंगे।

उड़ीसा की रहने वाली 22 साल की बेटी काम्या मिश्रा(Kamyaa Mishra) इतनी कम उम्र में इन्होंने जो कारनामा की है वाकई में उनके माता-पिता को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहिए कि ऐसे होनहार बेटी को इस धरती पर लाने के लिए।

आईपीएस काम्या मिश्रा 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी है इन्होंने 2018 ईस्वी में यूपीएससी की परीक्षा क्वालिफाई किया था और ऑल ओवर इंडिया में इनको 172 वां रैंक मिला था जिसके बाद इनको आईपीएस अधिकारी बनने का मौका मिला।

आईपीएस काम्या मिश्रा के बारे में बताया जाता है कि बचपन से इन्होंने पढ़ाई में काफी इंटरेस्ट रखती थी और पढ़ाई के अलावा फालतू चीजों पर इनका थोड़ा भी ध्यान नहीं था सबसे बड़ी बात यह थी कि उन्होंने सोशल मीडिया से काफी दूरी बना कर रखती थी और एक बेहतरीन रणनीति के साथ ही उन्होंने तैयारी की और आज देशभर में 22 साल की इस आईपीएस अधिकारी ने अपना नाम कमा रही है।

जानकारी-Kamyaa Mishra 

नामकाम्या मिश्रा
निक नेमकाम्या
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारि

व्यक्तिगत जीवन-Kamyaa Mishra 

जन्मदिनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
आयु (2022)ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
जन्म स्थानउड़ीसा, भारत
गृह नगरउड़ीसा, भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमिथुन राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलकेआईआईटी इंटरनेशनल स्कूल
विश्वविद्यालय
  • लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
शैक्षणिक योग्यतास्नातक (पॉलिटिकल साइंस )

लुक और अधिक-Kamyaa Mishra 

ऊंचाई5′ 5” (165 Cm)
वज़न59 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Kamyaa Mishra 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतिअवधेश सरोज (आईपीएस )

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Kamyaa Mishra 

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
मांँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Kamyaa Mishra 

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीविराट कोहली, इशान किशन
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Kamyaa Mishra 

शौकपढ़ना, लेख लिखना, समाचार पढ़ना
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Kamyaa Mishra 

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Kamyaa Mishra

आईपीएस काम में मिश्रा जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको ओडिशा की बेटी काम्या मिश्रा के बारे में बताने जा रहे हैं इनका जीवनी आज हर कोई पढ़ने का शौक रखता है क्योंकि इन्होंने एक बेटी होकर इतनी कम उम्र में बहुत बड़े कारनामा किए हैं।

बताया जाता है कि आईपीएस काम्या मिश्रा बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी उत्सुक रहती थी और एक बेहतरीन छात्रा अपने स्कूल जीवन में मानी जाती थी इनके माता-पिता को बचपन से ही इनका संस्कार और पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा को देखकर काफी उम्मीद था और उन्होंने 22 वर्ष में देश के सबसे जटिल परीक्षा को क्वालीफाई किया।

आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा का जन्म ओडिशा में हुआ था इनके माता-पिता का नाम अपडेट नहीं किया गया है जल्द ही इसे अपडेट कर दिया जाएगा लेकिन आज हर कोई इनके माता-पिता को सैल्यूट करते हैं की काम्या मिश्रा जैसी बेटी को धरती पर लाने के लिए।

काम्या मिश्रा(Kamyaa Mishra) का शिक्षा व्यवस्था

आईपीएस अधिकारी कमला मिश्रा दसवीं और बारहवीं का पढ़ाई केआईआईटी इंटरनेशनल स्कूल से की थी इन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.6% अंक हासिल किया था,उसके बाद इन्होंने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान से स्नातक की डिग्री हासिल की।

पढ़ाई के प्रति इनको काफी इंटरेस्टिंग के पास रहती थी और एक बेहतरीन रणनीति के साथ उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई की और देश सेवा करने का मन बनाया।

Kamyaa Mishra

जानिए कैसा रहा किन का कैरियर

स्नातक की पढ़ाई करने के बाद आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा 2014 इसवी में जमा दो की छात्रा थी इन्होंने जमा दो की परीक्षा में एक बहुत बड़ी मुकाम हासिल किया था और उन्होंने इस परीक्षा में रीजनल टॉपर भी बन चुकी है।

उसके बाद उन्होंने 2018 ईस्वी में सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी और 2019 ईस्वी में इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया में 172 वां स्थान हासिल किया और अपने माता-पिता के साथ साथ देश को गौरवान्वित की।

कम्या मिश्रा को परीक्षा पास करने के बाद हैदराबाद पुलिस अकैडमी में ट्रेनिंग के लिए लाया गया और दूसरे चरण की ट्रेनिंग के बाद इनको फील्ड ट्रेनिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के नहाल में भेज दिया गया था।

आईपीएस काम्या मिश्रा को हिमाचल प्रदेश के कैडर में रखा गया था उसके बाद इनको बिहार में स्थानांतरित कर दिया है और बिहार सरकार की गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा को हिमाचल प्रदेश से ट्रांसफर करने के बाद वैशाली जिले का एसपी बनाया गया था और यहां पर काम या मिश्रा सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना सेवा दे रही थी।

आईपीएस कमियां मिश्रा(Kamyaa Mishra) के बारे में रोचक तथ्य
  • आईपीएस काम्या मिश्रा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.8% अंक हासिल कि थी।
  • उसके बाद इन्होंने 12वीं की पढ़ाई संपन्न होने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली से स्नातक की डिग्री (राजनीतिक विज्ञान )से पास की।
  • काम्या मिश्रा को ट्रेनिंग के लिए हिमाचल प्रदेश भेज दिया गया था और फिर वहां से बिहार के वैशाली जिला में सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया।
  • वर्तमान में भी पटना सचिवालय में अपना सेवा का मौका दे रही है।
  • आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा पटना में कई बड़े-बड़े केस को सुलझाने में अपना बड़ा योगदान दी है।
  • गाय घाट शेल्टर होम मामले में भी जांच कर रही हैं।

Read More

Leave a Comment