Santosh Mishra Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Santosh Mishra Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको इस आर्टिकल में बिहार के रहने वाले एक ऐसे आईपीएस अधिकारी के बारे में बताएंगे जिनके बारे में सुनकर आपको भी आश्चर्य होगा क्योंकि यह आईपीएस अधिकारी 5000000 के पैकेज को छोड़कर देश सेवा करने का निर्णय लिया है।

इस आर्टिकल में आपको हम आईपीएस संतोष मिश्रा(Santosh Mishra) के जीवन उनका फैमिली यूपीएससी क्वालीफाई करने की रणनीति तथा पहले ही प्रयास में किस रणनीति के साथ तैयारी किए थे और एक यूपीएससी को टारगेट करने वाले छात्रों को क्या रणनीति होनी चाहिए इन सभी चीजों पर बातचीत करेंगे।

दरअसल बिहार के रहने वाले आईपीएस संतोष मिश्रा(Santosh Mishra) 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी है 2012 ईस्वी में संतोष मिश्रा यूएसए में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और वहां पर इनको 5000000 का पैकेज मिलता था लेकिन इनका इच्छा देश की सेवा करना था इसलिए उन्होंने इस 50 लाख के पैकेज को त्यागकर देश सेवा करने का मन बनाया और 2012 में ही सिविल सर्विस की परीक्षा के पहले ही टारगेट में इन को सफलता मिल गई।

आईपीएस संतोष मिश्रा के पिता का नाम लक्ष्मण मिश्रा है और यह एक रिटायर्ड भारतीय सेना में जवान थे अपने पिताजी की वजह से इन्होंने भी देश सेवा करने का मन बनाया था और एक बेहतरीन सोच और रणनीति के साथ उन्होंने तैयारी की और पहले ही सफलता हासिल कर लिया।

जानकारी-Santosh Mishra 

नामसंतोष मिश्रा
निक नेमसंतोष
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारि

व्यक्तिगत जीवन-Santosh Mishra 

जन्मदिनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
आयु (2022)ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
जन्म स्थानपटना, बिहार
गृह नगरपटना, बिहार
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिकुंभ राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलस्थानीय विद्यालय, पटना
विश्वविद्यालयपुणे यूनिवर्सिटी
शैक्षणिक योग्यताबीटेक (मैकेनिकल इंजीनियर )

लुक और अधिक-Santosh Mishra 

ऊंचाई5′ 10” (178 Cm)
वज़न68 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Santosh Mishra 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीमीता पांडे

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Santosh Mishra 

पितालक्ष्मण मिश्रा
मांँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Santosh Mishra 

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीप्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीरोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Santosh Mishra 

शौकदेश का सेवा करना
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Santosh Mishra 

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Santosh Mishra

आईपीएस संतोष मिश्रा(Santosh Mishra) जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि पटना बिहार के रहने वाले आईपीएस संतोष मिश्रा को आज गूगल और इंटरनेट पर लोग सर्च कर रहे हैं जी हां सर्च करने की बात ही है क्योंकि इन्होंने जो त्याग और तपस्या किया है वाकई में हर कोई इनके सोच और व्यवहार से दंग रह जाएंगे।

आईपीएस संतोष मिश्रा के बारे में बताया जाता है कि बचपन से ही इनको देश की सेवा करने का शौक था क्योंकि इनके पिता भी एक रिटायर्ड सैनिक थे पिता की वजह से इनको देश सेवा करने का इच्छा बहुत जयदीप जाहिर होता था।

आईपीएस संतोष मिश्रा के बारे में कहा जाता है कि यह बचपन से ही पढ़ाई में काफी इच्छा रखते थे और अपने स्कूल समय में भी कई बार इन्होंने अपने क्लास में अच्छा प्रदर्शन दिखाते थे एक मध्यम परिवार से भी बिलॉन्ग करते थे।

आईपीएस संतोष मिश्रा(Santosh Mishra) कैरियर

आईपीएस संतोष मिश्रा के पिता का नाम लक्ष्मण मिश्रा है संतोष मिश्रा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग से किया है और इसके बाद इन्होंने अमेरिका में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंपनी में काम करने लगा।

10वीं और 12वीं की परीक्षा संपन्न होने के बाद इन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियर से बीटेक की डिग्री हासिल की जिसके बाद यूरोप में इनको एक कंपनी में नौकरी लग गई लगभग 4 साल तक संतोष मिश्रा ने यूरोप में काम किया फिर वहां से अमेरिका चला गया।

अमेरिका जाने के बाद संतोष मिश्रा लगभग 7 साल तक अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में अपना भूमिका निभाई और काम किया वहां पर इनको ₹5000000 की सैलरी दिया जा रहा था लेकिन संतोष मिश्रा का दिल देश सेवा करने का था अंत में उन्होंने नौकरी छोड़ कर अपना देश भारत वापस आ गया।

संतोष मिश्रा को अपने आप में इस बात का पता था कि मैं एक सफल छात्र हूं और मेरे पास जज्बात और जुनून है मैं कुछ भी कर सकता हूं इसलिए इन्होंने इतने बड़े रकम की नौकरी छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए चलाए आया और उन्होंने तैयारी में पूरा दम और अपना इच्छाशक्ति लगा दिया।

Santosh Mishra

आईपीएस संतोष मिश्रा(Santosh Mishra) यूपीएससी सफर

अमेरिका से 50 लाख की पैकेज को छोड़कर जब बिहार इन्होंने आया तब फिर से इन्होंने सिविल सेवा की तैयारी करने का मन बनाया और एक बेहतरीन जज्बात के साथ ही उन्होंने तैयारी की और पहले ही प्रयास में 2012 ईस्वी में इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और इनको सफलता भी मिल गई।

सिविल सेवा की परीक्षा को पास करने के बाद या आईपीएस अधिकारी का पद संभालने का जिम्मेदारी मिला और वर्तमान में अभिषेक मिश्रा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एसपी के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे हैं और इनका इच्छा जो देश सेवा करने का था वह सरकार हो गया।

आईपीएस संतोष मिश्रा(Santosh Mishra) के बारे में रोचक तथ्य
  • बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी दिलचस्पी रखते थे।
  • 12वीं की पढ़ाई करने के बाद पुणे यूनिवर्सिटी से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल किया।
  • उसके बाद इन्होंने यूरोप में 4 साल तक काम किया फिर अमेरिका के नेवार्क शहर में सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया जहां पर 5000000 के पैकेज भी मिलते थे उसको त्याग कर देश सेवा करने के लिए भारत वापस आ गया।
  • पहले ही प्रयास में इन्होंने भारत के सबसे कठोर परीक्षा को क्वालीफाई कर आईपीएस अधिकारी बने।
  • आईपीएस अधिकारी बनने के बाद भी गरीब बच्चे को मुफ्त में शिक्षा देते हैं और सरकारी स्कूल भी कभी-कभी पहुंच जाते हैं और बच्चों को पढ़ाने लगते हैं।
  • टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली बजरंग पूनिया ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए आईपीएस संतोष मिश्रा का फोटो शेयर किया है जो अभी काफी चर्चा में बना हुआ है इस में देखा जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

Read More

Leave a Comment