Divya Mishra IAS Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Divya Mishra IAS Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Divya Mishra  IAS-दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी दिव्या मिश्रा को आप सभी लोग अच्छी तरह से जान रहे होंगे, पहले ऐसा समय था जब सिविल सर्विस की तैयारी में लड़की लोग को सफलता नहीं मिलती थी लेकिन अभी का दौर ऐसा आया है लड़का से ज्यादा लड़की का रिजल्ट सिविल सर्विसेस एग्जाम में हो रहा है। हर साल लाखों परीक्षार्थी यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं लेकिन बहुत कम ही विद्यार्थी का चयन हो पाता है क्योंकि यूपीएससी का परीक्षा भारत का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा माना जाता है और इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए परीक्षार्थी में दम होना चाहिए।

इस कड़ी चुनौती को तोड़ने के लिए छात्र जी जान लगा देते हैं लेकिन अब छात्राएं भी कम नहीं रही है जी हां उत्तर प्रदेश की बेटी दिव्या मिश्रा ने यूपीएससी की परीक्षा में कमाल कर दी है। दिव्या मिश्रा का घर उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है और इनके पिता दिनेश मिश्रा है जो नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल है और माता घर का कार्यकाल संभालती है उन्होंने बचपन से ही अपनी बच्ची को पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे और एक जिम्मेदार पिता के नाते बेटी को अच्छी तरीका से तैयारी करवाएं और आज उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा 2020 में क्वालिफाई किया है

 जानकारी- Divya Mishra 

नामदिव्या मिश्रा
निक नेमदिव्या
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Divya Mishra 

जन्मदिनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
आयु (2022)ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
जन्म स्थानकानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
गृह नगरकानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशि मीन राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलनवोदय विद्यालय उन्नाव
विश्वविद्यालयअब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कानपुर
शैक्षणिक योग्यताबीटेक

लुक और अधिक-Divya Mishra

ऊंचाई5′ 2” (155 Cm)
वज़न55 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Divya Mishra

वैवाहिक स्थितिअविवाहित
प्रेमी/पतिज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Divya Mishra

पितादिनेश मिश्रा
माँमंजू मिश्रा
भाईदिव्यांशु मिश्रा
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें- Divya Mishra

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीविराट कोहली
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Divya Mishra

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Divya Mishra

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

 

दिव्या मिश्रा का जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि कानपुर की बेटी दिव्या मिश्रा ने देश में कमाल कर दी है जी हां उन्होंने 2020 में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में बेहतरीन रैंक हासिल किया है।

बताया जा रहा है कि दिव्या मिश्रा बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहती थी और बचपन से ही उनको पढ़ने में काफी रुचि था दिव्या मिश्रा अपने स्कूल में भी हमेशा टॉप रैंक पर रहती थी इन्होंने बचपन की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय में ही किया है।

दिव्या मिश्रा का पिता दिनेश मिश्रा नवोदय विद्यालय के प्राचार्य थे और इन्होंने दिव्या के पढ़ाई पर काफी ध्यान देते थे और आज ऐसा समय आया है कि दिव्या मिश्रा 2020 में यूपीएससी के परीक्षा में देश भर में 28 रैंक हासिल किया है।

दिव्या मिश्रा का छोटा भाई दिव्यांश मिश्रा उन्होंने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल हो गया है और अभी उन्होंने अपना ट्रेनिंग मध्यप्रदेश में कर रहा है दोनों भाई-बहन बचपन से ही पढ़ाई में काफी दिलचस्पी रखते थे।

दिव्या मिश्रा की माता भी एक शिक्षिका रह चुकी थी परिवार की स्थिति इनका काफी अच्छा था और परिवार का भरपूर समर्थन दिव्या मिश्रा को मिल रहा था जिसका बड़ा परिणाम इनक मिला है।

दिव्या मिश्रा का कैसा रहा कैरियर

दिव्या मिश्रा बचपन से ही पढ़ाई में काफी रुचि रखती थी इन्होंने अपने 10th तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय से ही किया था अपने स्कूल का दौरा खत्म होने के बाद उन्होंने बीटेक करने की सोच बनाई और अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश से इन्होंने बीटेक की।

इसके बाद इन्होंने 3 साल तक एक प्राइवेट कंपनी में काम भी किया है और इन्होंने आईआईएमसी पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहती थी और उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का मूड बना लिया।

दिव्या मिश्रा ने यपीएससी बनने का ढेर संकल्प ले लिया और इन्होंने एक बेहतरीन रणनीति और जोश के साथ तैयारी में जुट गई, इन्होंने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन उस बार रैंक कम होने के कारण इनका सपना अधूरा रह गया इसके बाद उन्होंने दोबारा फिर परीक्षा दिया और 2020 में उन्होंने देश भर में 28 वी रैंक हासिल की है।

दिव्या मिश्रा ने इतना संघर्ष किया है इसके द्वारा किए गए संघर्ष से आज के युवा जिन्होंने यूपीएससी हो या किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहा है उन सभी को सीख लेनी चाहिए और आप जिंदगी में तभी सक्सेस कर सकते हैं जब आप एक बेहतरीन रणनीति और जज्बात के साथ पढ़ाई करेंगे।

क्या कहा दिव्या मिश्रा ने

दरअसल आपको बता दूं कि लगातार और सफल होने के बाद दिव्या मिश्रा ने एक बड़ी सफलता हासिल की है और उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में देश भर में 28वी अंक हासिल किया है।

  • एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या मिश्रा ने बताया कि यदि आप किसी भी बड़े-बड़े एग्जाम की तैयारी करते हो तो आपको सबसे पहले एक बड़ा टारगेट लेना होगा और उस टारगेट अचीव करना पड़ेगा इसके लिए आपको कठिन से कठिन समस्या से खेलना होगा।
  • उन्होंने बताया कि आपकी जिंदगी में कई बार बाधाएं आएगी और आप निरंतर प्रयास करने की कोशिश करें आपको सफलता जरूर मिलेगी।
  • कभी भी हौसला तोड़ने की कोशिश ना करें मैंने चार नंबर की वजह से पहली बार में यूपीएससी की परीक्षा क्वालिफाई नहीं कर पाया फिर मैंने हौसला बनाया और मुझे बड़ी सफलता मिली।
  • 2020 ईस्वी में ने तीसरी बार यूपीएससी की परीक्षा दिया और एक बेहतरीन रणनीति के साथ मेरी तैयारी थी जिसका परिणाम ऑल ओवर इंडिया में मुझे 28वां मिला।

 

More Read- Divya Mishra IAS

Leave a Comment