C Kathiravan IAS Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

C Kathiravan IAS Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

C Kathiravan IAS-दरअसल आपको बता दूं कि इस आर्टिकल में आपको हम आईएएस अधिकारी सी कथीरावण के बारे में बताने वाले हैं 2013 बैच के आईएएस अधिकारी थे इन्होंने करी तपस्या के बाद इस बड़े मुकाम को हासिल किया था। आईएएस अधिकारी काफी मध्यम परिवार से ब्लॉक कर रहे थे और किसी तरह इनका माता पिता इनके परिवार का भरण पोषण कर रहा था बताया जाता है कि आईएएस अधिकारी का जन्म 15 जुलाई 1970 ईस्वी को तमिलनाडु में हुआ था और बचपन में इन्होंने अपना पढ़ाई-लिखाई यहीं पर किया है। बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी रूचि रखते थे और पढ़ाई को विशेष महत्व देते थे पढ़ाई के अलावा इन को किसी भी चीजों से कोई मतलब नहीं था यह अपने विद्यालय में भी कई बार टॉप भी किया  करते थे।

इनके क्लास टीचर भी इनसे काफी खुश रहते थे क्योंकि यह नियमित समय से क्लास टीचर के द्वारा दिए गए होमवर्क को पूरा करते थे और एक बेहतरीन रणनीति के साथ उन्होंने बचपन से ही पढ़ाई के प्रति सजग रहते थे जिसका परिणाम इनको देखने को मिला है। कठोर तपस्या के बाद इनको यह सफलता मिली है इनके माता-पिता भी अपने बेटे को पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे और उन्होंने अपने माता पिता के साथ साथ देश के नाम को भी गौरवान्वित किया था। इन्होंने तमिलनाडु के अन्ना यूनिवर्सिटी से पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई कंप्लीट की थी और बताया गया है कि उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट एग्रीकल्चर सब्जेक्ट से किया है और बचपन में अपना पढ़ाई उन्होंने तमिलनाडु में ही रहकर की है।

जानकारी-C Kathiravan

नामसी कथिरावन
निक नेमकथिरावन
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-C Kathiravan

जन्मदिन15 जुलाई 1970
आयु (2022)52 साल
जन्म स्थानतमिल नाडु, भारत
गृह नगरतमिल नाडु, भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशितुला राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयअन्ना यूनिवर्सिटी कुड्डलोर, तमिलनडु
शैक्षणिक योग्यतास्नातक (एग्रीकल्चर)

लुक और अधिक-C Kathiravan

ऊंचाई5′ 8” (173 Cm)
वज़न75 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-C Kathiravan

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीके थेनमोझी

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-C Kathiravan

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-C Kathiravan 

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीहेमा मालिनी
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यजम्मू कश्मीर

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-C Kathiravan 

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्य50-80 लाख

सोशल मीडिया आईडी-C Kathiravan 

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

 

आईएएस सी कथीरावण की जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी कथीरावण को लेकर अभी सभी लोग काफी दुखी जाहिर कर रहे हैं कारण यह है कि हाल ही में आईएएस अधिकारी को 52 साल की उम्र में निधन हो गया है इस के निधन की खबर सुनकर सभी लोग काफी दुखी जाहिर कर रहे हैं।

इन्होंने बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे और कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफई किया था और बताया जाता है कि बचपन से ही इनका इच्छा था सिविल सर्विसेज की तैयारी करने का लेकिन परिवारिक की आर्थिक स्थिति कुछ खास नहीं थी।

उसके बावजूद भी उन्होंने कठोर तपस्या किया और इनका माता-पिता ने भी कठोर तपस्या करके अपने बेटे को पढ़ाई करवाया उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट भी खेलना पसंद करते थे।

आईएएस अधिकारी को जनवरी 2002 में धर्मपुरी जिला में परिविक्षाधीन डिप्टी कलर के रूप में नियुक्त किया गया था और इसके बाद इस अधिकारी ने काफी ईमानदारी के साथ जिस पद पर मौजूद थे वहां पर काफी बेहतरीन ढंग से अपना भूमिका निभा रहे थे।

उसके बाद इनको कई डिपार्टमेंट में ट्रांसफर भी किया गया था और जहां भी यह जाते थे वहां पर अपना नाम कमा लेते थे काफी ईमानदारी के साथ उन्होंने अपना ड्यूटी निभाते थे जिसके बाद दिसंबर 2013 में इस आईएएस अधिकारी को भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति मिली है।

क्या था इनका शिक्षा व्यवस्था

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी का जन्म तमिलनाडु में हुआ था उनके माता पिता अपने गृह जिला में ही इनका पढ़ाई लिखाई करवाते थे क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति उतना अच्छी नहीं थी।

उसके बावजूद भी इन्होंने अपनी तैयारी अच्छी तरीका से की और इन्होंने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की इसके लिए उन्होंने तमिलनाडु के अन्ना यूनिवर्सिटी में अपना नाम दाखिल करवाया था।

क्यों है चर्चा में

दरअसल आपको बता दूं कि 52 वर्षीय आईएएस अधिकारी अभी काफी चर्चा में आ गए हैं इसका सबसे बड़ा रीजन यह है कि शुक्रवार को एक निजी हॉस्पिटल में इस आईएएस अधिकारी का निधन हो गया है।

बताया जाता है कि हार्ट अटैक आने की वजह से इस आईएएस अधिकारी का रुझान चला गया है आनन-फानन में इनका इलाज किया गया लेकिन इनकी मौत हो गई।

इनके परिवार में इनके पत्नी के अलावा दो बेटियां भी है निधन हो जाने के बाद सभी लोग काफी मायूस नजर आ रहे हैं बताया गया है कि आईएएस अधिकारी का अंतिम संस्कार नमक्कल जिले में किया जाएगा।

इनका पैतृक गांव गांधीपुरम सेंथमंगलम में इसका अंतिम संस्कार किया जाएगा, परिवार की हालात काफी खराब हो गई है सभी लोग का रो रो कर बुरा हाल है।

तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस अधिकारी की मृत्यु होने पर ट्वीट करके अपना शोक व्यक्त किया है और उन्होंने बताया है कि इस दुख की घड़ी में हम आईएएस अधिकारी के परिवार के साथ है।

इन्होंने वर्ष 2002 धर्मपुर जिले में परिविक्षाधीन डिप्टी क्लर्क के रूप में शपथ लिया था उसके बाद इन्होंने कई अन्य पोस्ट पर भी काम किया है और अंत में 2013 में इनको भारतीय प्रशासनिक सेवा में काम करने का मौका मिला था।

More Read :C Kathiravan

Leave a Comment