Ritu Maheshwari IAS Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Ritu Maheshwari IAS Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि इस लेख में आपको आज हम आईएएस अधिकारी ऋतु महेश्वरी के बारे में बताएंगे यह आईएएस अधिकारी भी काफी चर्चा में चल रही है। आईएएस अधिकारी ऋतु महेश्वरी 2003 बैच के आईएएस अधिकारी है 2003 ईस्वी में आईएएस अधिकारी बनी थी और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कि प्रबंध निदेशक भी है। ऋतु महेश्वरी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में सीईओ के पद पर भी कार्यरत है अभी यह आईएएस अधिकारी काफी चर्चा में चल रही है जिसका कारण आज इस आर्टिकल में आपको हम बताएंगे।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दूं कि ऋतु महेश्वरी इन दिनों काफी चर्चा में बनी है यह यूपी कैडर की सबसे चर्चा में रहने वाली आईएएस ऑफिसर है इनका जन्म 14 जुलाई 1978 ईस्वी को पंजाब में हुआ था। इनका माता-पिता पेशे से बिजनेसमैन है लेकिन ऋतु महेश्वरी बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहती थी और उन्होंने बिजनेस का रास्ता छोड़कर अपनी अलग रास्ता बनाई और बीटेक क्वालिफाई की जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी की सपना देखने लगी।

जानकारी-Ritu Maheshwari 

नामरीतु महेश्वरी
निक नेमरीतु
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Ritu Maheshwari

जन्मदिन14 जुलाई 1978
आयु (2022)44 साल
जन्म स्थान पंजाब
गृह नगरपंजाब
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशितुला राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयपंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज
शैक्षणिक योग्यताबी टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)

लुक और अधिक-Ritu Maheshwari

ऊंचाई5′ 8” (160 Cm)
वज़न68 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Ritu Maheshwari

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतिमयूर महेश्वरी

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Ritu Maheshwari

पिताकर्नल प्रणब दास
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Ritu Maheshwari

पसंदीदा खानापिज़्ज़ा
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीहेमा मालिनी
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलबैडमिंटन
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीविराट कोहली
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यशिमला

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Ritu Maheshwari

शौकगाना सुनना
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Ritu Maheshwari

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

 

रीतु महेश्वरी का जीवन परिचय(Ritu Maheshwari IAS)

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी ऋतु महेश्वरी इन दिनों काफी चर्चा में बनी है रितु माहेश्वरी 2003 बैच के आईएएस अधिकारी है यह व्यापक रूप से एक उच्च कुशल अधिकारी होने के तौर पर सभी जगह प्रसिद्ध है।

रितु माहेश्वरी का जन्म पंजाब में 14 जुलाई 1978 ईस्वी को हुआ था यह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सहनशील थे और अपने स्कूल जीवन में भी इन्होंने अपने क्लास में बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाते थे।

पिता भी बचपन से ही इन पर काफी गर्व महसूस करते थे और इनका बचपना के रहन-सहन को देखकर माता-पिता को इनसे काफी उम्मीद थी कि बेटी आगे चलकर देश में नाम रोशन करेगी तो शायद उनके मां पिता का यह सपना सफल भी हो गया है।

ऋतु महेश्वरी 2003 बैच के आईएएस अधिकारी है यह कड़क मिजाज के आईएएस अधिकारी के नाम से मशहूर है उन्होंने अपने कार्य के प्रति काफी निष्ठा रखती है।

ऋतु महेश्वरी का कैरियर(Ritu Maheshwari IAS)

ऋतु महेश्वरी हाल ही में गाजियाबाद के डीएम के रूप में प्रभार ग्रहण की थी और बहुत ही अल्प समय में इन्होंने गाजियाबाद शहर का जीवन उद्धार किया है और वहां पर जितने भी अतिक्रमण हो रहे थे सभी को सुचारू तरीका से सही भी कर दी है।

इनके द्वारा किए गए कार्य से सभी लोग काफी खुश है तो अब वर्तमान में रितु माहेश्वरी को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सीईओ भी बना दिया गया है ऋतु महेश्वरी अपने कार्यों के प्रति काफी सजग रहने वाली अधिकारी है इसलिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सबसे फेवरेट आईएएस अधिकारी में ऋतु महेश्वरी का नाम भी शामिल है।

ऋतु महेश्वरी सीएम योगी आदित्यनाथ की सबसे फेवरेट आईएएस अधिकारी है इन्होंने उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी होने के मामले को लेकर काफी एक्टिव हो गई थी और उन्होंने ऊर्जा मित्र नामक मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच किया था जिसको भारत सरकार के द्वारा 2011-12 में पूरे देश में लागू कर दिया गया है इनके द्वारा किए गए इस नेक काम के लिए ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा उनको सम्मानित भी किया गया था।

ऋतु महेश्वरी अपने काम के प्रति काफी सजग रहती है इसलिए इनको कई बार अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है यूपी के सबसे बेस्ट फीमेल आईएएस अधिकारी में इनका नाम शामिल है।

ऋतु महेश्वरी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रमुख प्रशासनिक के पद पर भी कार्यरत थी और उन्होंने यूपी के गाजीपुर, अमरोहा ,पीलीभीती और शाहजहांपुर में डीएम के पद पर भी काम कर चुके हैं।

ऋतु महेश्वरी ने अपना विवाह आईएएस ऑफिसर मयूर महेश्वरी से की थी उसके बाद उन्होंने 2019 ईस्वी में नोएडा अथॉरिटी के सीईओ बन गई और फिर 2022 ईस्वी में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया यह काफी चर्चा में रहती है।

इलाहाबाद कोर्ट में दायर की थी याचिका(Ritu Maheshwari IAS)

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी ऋतु महेश्वरी ग्रेटर नोएडा में सीईओ के पोस्ट पर कार्यरत है उन्होंने इलाहाबाद कोर्ट में याचिका दायर की थी मामला यह था कि उनके वेतन से ₹10000 काट लिया गया था जिसको लेकर उन्होंने याचिका दायर किया था।

कोर्ट की तरफ से इनके द्वारा दी गई याचिका को खारिज कर दिया गया है और इनको 31 जनवरी तक बताया गया है कि अपने द्वारा दिए गए अपील को वापस लिया जाए।

ऋतु महेश्वरी के बारे में रोचक तथ्य

  • 2003 बैच के आईएएस अधिकारी है
  • ग्रेटर नोएडा में सीईओ के पोस्ट पर मौजूद है और इन्होंने यहां पर कई नेक कार्य भी किए हैं
  • ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से इन को सम्मानित भी किया गया था क्योंकि इन्होंने ऊर्जा मित्र नामक मोबाइल एप लांच किया था जिसे पूरे भारत में मान्यता मिल गया है।
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट में ₹10000 काटे जाने को लेकर याचिका दायर की थी।
  • सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उनके द्वारा दिए गए याचिका को खारिज कर दिया गया है।

More Read: Ritu Maheshwari

Leave a Comment