Rohini Sindhuri Age, Height, Family, Net Worth, Biography in hindi

Rohini Sindhuri Age, Height, Family, Net Worth, Biography in hindi

दरअसल आपको बता दूं कि इस लेख में आप आईएएस रोहिणी सिंधुरी के बारे में जानेंगे, इन्होंने अपने जीवन में कई भरे भरे समस्या के साथ लड़कर आज इतने बड़े मुकाम पर तक पहुंचे हैं तो आपको अपने जीवन में इनसे सीख लेनी पड़ेगी। आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी 2009 बैच के आईएएस अधिकारी है यह मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली है इन्होंने अपने काम के प्रति काफी निष्ठा रखती थी और अभी तक इन्होंने कई बड़े बड़े पद पर कार्य भी कर चुकी है।

इन्होंने अपने जीवन में कई बड़े-बड़े समस्याओं को झेल कर आज इतने बड़े पोस्ट पर पहुंची है सबसे बड़ी बात यह है कि आज देश भर में छात्र से ज्यादा प्रदर्शन छात्राएं कर रही है हमारे देश के लिए ऐसा होना काफी गर्व की बात है क्योंकि जिस देश बेटी इतने बड़े-बड़े एग्जाम को टारगेट कर रही है तो वाकई में वह देश काफी तरक्की करता है। आईएएस रोहिणी सिंधुरी का जन्म 30 मई 1984 ईस्वी को आंध्र प्रदेश में हुआ था उन्होंने बीटेक की भी पढ़ाई की थी और उसके बाद इन्होंने यूपीएससी के एग्जाम को टारगेट किया और 2009 ईस्वी में इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफई की।

जानकारी-Rohini Sindhuri

नामरोहिणी सिंधुरी
निक नेमरोहिणी
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Rohini sindhuri 

जन्मदिन30 मई 1984
आयु (2022)38 वर्ष
जन्म स्थान आंध्र प्रदेश
गृह नगरआंध्र प्रदेश
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमिथुन राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयहैदराबाद विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश, भारत
शैक्षणिक योग्यताबीटेक (केमिकल इंजीनियरिंग )

लुक और अधिक-Rohini sindhuri 

ऊंचाई5′ 5” (158 Cm)
वज़न56 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Rohini sindhuri

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतिसुधीर रेड्डी (सॉफ्टवेयर इंजीनियर )

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Rohini sindhuri

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँलक्ष्मी रेडी
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Rohini sindhuri

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेतासोनू सूद
पसंदीदा अभिनेत्रीऐश्वर्या राय
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलविराट कोहली
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीविराट कोहली
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यजम्मू कश्मीर

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Rohini sindhuri

शौकगाना सुनना
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Rohini sindhuri

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

 

Rohini Sindhuri Age, Height, Family, Net Worth, Biography in hindi

रोहिणी सिंधुरी का जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि मध्य प्रदेश की बेटी रोहिणी सिंधुरी का जन्म 30 मई 1984 ईस्वी को मध्यप्रदेश में हुआ था यह एक भारतीय नौकरशाह है।

इन्होंने बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी रूचि रखते थे और अपने स्कूल जीवन में भी काफी अच्छी तरीका से पढ़ाई किया करते थे और बचपन में भी इन्होंने अपने स्कूल में भी टॉप कर दी थी बताया जाता है कि बचपन में उन्होंने 10 से 15 घंटा की लगभग तैयारी करती थी।

आज उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है इससे वाकई में देश के बेटी को काफी सबक लेनी चाहिए थी इतना ही नहीं जो भी छात्र या छात्रा ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को उनके बारे में जानना चाहिए था कि आखिर इस बेटी ने कितने कष्ट करके आज इतने बड़े मुकाम तक पहुंची है।

रोहिणी सिंधुरी का जन्म 1984 ईस्वी में आंध्र प्रदेश में हुआ था इन्होंने बीटेक की पढ़ाई केमिकल इंजीनियरिंग से की थी उसके बाद उन्होंने 2009 में आईएएस बनकर उभरी।

आईएएस रोहिणी सिंधुरी अपनी शादी आंध्र प्रदेश में ही की है इनका पति का नाम सुधीर रेड्डी है जो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है इनका एक बेटा और एक बेटी है।

रोहिणी सिंधुरी का कैसा रहा कैरियर

आपको बता दूं कि रोहिणी सिंधुरी अपने कैरियर में कई बड़े-बड़े समस्याओं को बेहतरीन तरीके से समाधान भी की है इनका पहली पोस्टिंग 29 अगस्त 2011 से 31 अगस्त 2012 तक तुमकूरू में हुआ था वहां पर इन्होंने सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।

इसी दौरान इनको शहरी विकास विभाग की प्रभारी का जिम्मेदारी भी दिया गया था उन्होंने वहां के स्थानीय समस्याओं को काफी सुचारू तरीका से समाधान भी करती थी एमजी रोड पर अतिक्रमण हटाने और जिले की में सबसे व्यस्त सड़क की समस्याओं का समाधान करने के लिए वहां के लोग इन को काफी प्यार से याद करते हैं।

वर्ष 2014 ईस्वी में रोहिणी सिंधुरी को मांड्या जिला परिषद के सीईओ बना दिया गया था उन्होंने उस दौरान कई बड़े-बड़े काम की थी जिसमें उन्होंने लाखों परिवार को घर में शौचालय उपलब्ध करवाने का भी काम किया।

कई नेक कार्य के लिए जाने जाती है रोहिणी सिंधुरी

उस दौरान देश में मांड्या जिला स्वच्छ सर्वेक्षण के मामले में पहले स्थान पर आ गया था इतना ही नहीं इस आईएएस अधिकारी ने सिंदूरी ने पेयजल के लिए केंद्र सरकार के 65 करोड़ के अनुदान का सफलता पूर्वक उपयोग किया है।

केंद्र सरकार के द्वारा पेयजल के लिए दिए गए अनुदान राशि का सुचारू तरीका से इन्होंने उपयोग किया और इनके द्वारा बनाए गए टीम ने जिले भर में एक सौ से ज्यादा शुद्ध पेयजल की इकाइयां का शिलान्यास किया है।

केंद्र सरकार भी इनके द्वारा किए गए काम से काफी खुश थे इसलिए उन्होंने जो करो रूप में का अतिरिक्त अनुदान भी दिया था समस्या यह थी कि मांड्या जिला में अधिकतर खेती धान और गन्ने का हो रहा था और वहां पर पानी की काफी आवश्यकता थी किसानों के लिए इसलिए वहां पर उन्होंने कई बड़े-बड़े काम भी कर दिए।

इतना ही नहीं इन्होंने भ्रूण हत्या को लेकर भी काफी सजग रह रही थी क्योंकि जब इनको पता चला कि और शिक्षित लोग भ्रूण का हत्या करवाती है तब उन्हने अपने टीम को बुलाकर एक कार्यक्रम का संगठन किया और उन्होंने भ्रूण हत्या के खिलाफ महिलाओं को सशक्त करने की कोशिश में जुट गए।

रोहिणी सिंधुरी के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • मंडिया जिला में इन्होंने सीईओ के पद पर नियुक्त हुए थे उसके बाद इन्होंने सफाई, शौचालय और पानी की व्यवस्था के लिए काफी चर्चा में आ गए थे।
  • इनके कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश स्वच्छ भारत अभियान में नंबर वन और भारत में तीसरा जिला बन गया था।
  • इनके द्वारा किए गए कार्यक्रम से किसानों को काफी फायदा हुए थे।
  • भ्रूण हत्या के खिलाफ इन्होंने माता-पिता को शिक्षित करने का अभियान चालू किया

More Read: Rohini Sindhuri

Leave a Comment