Dr Roopa IAS Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Dr Roopa Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि इस आर्टिकल में आज हम आपको भारत के सबसे कड़क आईपीएस अधिकारी के बारे में बताएंगे, इस अधिकारी के जीवनी सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। आज ऐसा समय आ गया है कि देश में महिला भी अपना नाम कमा रही है भारत के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा यूपीएससी में महिला का जलवा लगातार देखने को मिल रहा है। किसी भी बराबर एग्जाम में पहले छात्र का प्रदर्शन देखने को मिलता था लेकिन अब महिला भी पीछे नहीं हट रही है। आपको बता दूं कि आईपीएस अधिकारी डी रूपा का नाम आप सभी लोग जरूर सुने होंगे जी हां इस आईपीएस अधिकारी का किस्सा सुनकर आपको भी काफी हंसी आएगा और इनका कार्य को सुनकर देश के सभी महिलाओं को गर्व महसूस होगा।

आईपीएस रूपा 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी है और यह कर्नाटक पुलिस विभाग में पोस्टेड है इसका जन्म कर्नाटक के दावणगेरे में हुआ था इनके पिता जी का नाम एच दिवाकर है जो कि एक रिटायर्ड इंजीनियर है। डॉक्टर रूपा काफी करक माइंड के आईपीएस अधिकारी थी इसलिए उनके कैरियर में जितना सा लिए नौकरी नहीं की है उससे ज्यादा बार इनका तबादला हुआ है इसलिए यह आईपीएस अधिकारी काफी चर्चा में बनी रहती है तो नीचे आपको हम आईपीएस रूपा के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

 

जानकारी-Dr Roopa IAS

नामडी रूपा
निक नेमरूपा
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Dr Roopa IAS

जन्मदिन12 जुलाई 1975
आयु (2022)47 वर्ष
जन्म स्थान दावणगेरे, कर्नाटक ,भारत
गृह नगरदावणगेरे, कर्नाटक ,भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशितुला राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयकुवेमपु, विश्वविद्यालय कर्नाटक(स्नातक)
बेंगलुरु विश्वविद्यालय(एमएससी)
शैक्षणिक योग्यताएमएससी (मनोविज्ञान )

लुक और अधिक-Dr Roopa IAS

ऊंचाई5′ 4” (163 Cm)
वज़न56 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Dr Roopa IAS

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतिमुनीश मौदगिल (आईएएस)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Dr Roopa IAS

पिताजे दिवाकर
माँहेमावती
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनरोहिणी दिवाकर (2008 बैच की आईपीएस)

पसंदीदा चीजें-Dr Roopa IAS

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेताअमिताव बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीऐश्वर्या राय
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Dr Roopa IAS

शौकलिखो, गाओ, नाचो
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Dr Roopa IAS 

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

 

आईपीएस डी रूपा की जीवनी- Dr Roopa IAS 

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस अधिकारी डी रूपा को आप सभी लोग भली भांति जानते होंगे जी हां इनका सिलेक्शन 2000 में यूपीएससी परीक्षा में हुआ था बचपन में ही काफी पढ़ाई के प्रति रुचि रखती थी।

बताया जाता है कि आईपीएस अधिकारी रूपा अपने स्कूल जीवन में भी पढ़ाई के प्रति काफी जिज्ञासा रहती थी और कठोर तपस्या के बाद इनको यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में 43 वां रैंक हासिल हुआ है।

इन्होंने कठोर तपस्या की थी और परिणाम भी काफी शानदार मिला है इनके परिवार में इनका तपस्या का फल मिलने के बाद सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे थे इनके पिता एक रिटायर्ड इंजीनियर है और माता घर का कार्यभार संभालती है।

इनकी एक बहन भी है जो 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी है और बताया जाता है कि सबसे कम उम्र की आईपीएस अधिकारी रोहिणी दिवाकर जो आईपीएस रूपा की बहन है।

जानिए कैसा रहा इनका कैरियर

आईपीएस रूपा 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी है और यह काफी फेमस अधिकारी है जिस समय इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा क्वालिफाई की थी उस वक्त ऑल ओवर इंडिया में इनको 43 वां स्थान मिला था।

उसके बाद इनको हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया था ट्रेनिंग के दौरान भी उन्होंने काफी मेहनत की थी और अपने बैच में इनको पांचवी रैंक मिली थी।

बेहतरीन प्रदर्शन के कारण आईपीएस रूपा को कर्नाटक कैडर में शामिल कर दिया गया था रूपा वाली पोस्टिंग कर्नाटक के धारबार जिले में बतौर एसपी के रूप में हुआ था इसके बाद ग़दर जिले, बीदर और यादगीर जिले में भी एसपी के पद पर कार्यभार संभाले।

आईपीएस रूपा ने अपने काम के प्रति काफी निष्ठा रखते थे और सबसे करक आईपीएस अधिकारी के नाम से भी जानी जाती है उन्होंने वर्ष 2003 ईस्वी मैं आईएएस अधिकारी मनीष मोदगिल इसे अपना शादी रचाई थी।

इन्होंने बचपन में अपना पढ़ाई कर्नाटक से ही किया था उसके बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई कुवेम्पु विश्वविद्यालय से किया है और इस दौरान इनको गोल्ड मेडल भी मिला था इसके बाद इन्होंने बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान सब्जेक्ट से एमएससी की थी।

काफी कड़क आईपीएस अधिकारी थी

आपको बता दूं कि आईपीएस रूपा काफी चर्चा में रहती थी इनका चर्चा में रहने का कारण यही था कि उन्होंने अपने कैरियर में बहुत बड़े-बड़े अंजाम दिए है।

बताया जाता है कि आईपीएस ने अपने कैरियर में अनेकों बार ट्रांसफर हुई है और कितनी बार धमकियां भी मिली है क्योंकि इन्होंने पॉलीटिकल करप्शन के विरुद्ध अपना आवाज उठाती थी और विभाग में जो भी घोटाला हुआ था उन सभी को छानबीन कर रही थी।

चर्चा में अधिक तबाही जब वर्ष 2007 में आईपीएस रूपा ने मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती को गिरफ्तार कर लिया था इसके बाद आईपीएस रूपा 2008 में पूर्व मंत्री यागवल को भी गिरफ्तार कर लिया था।

रूपा काफी करक माइंडेड आईपीएस अधिकारी थी उन्होंने गलत चीज को बर्दाश्त करना स्वीकार नहीं करती थी इन्होंने कई डीएसपी को भी सस्पेंड कर दिया था सभी लोग इनसे हड़कंप में रहते थे।

आईपीएस रूपा के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • आईपीएस रूपा 2000 बैच की पुलिस अधिकारी है।
  • यह कर्नाटक के देवनगेरी की रहने वाली है।
  • इन्होंने एम्एससी की तैयारी करने के बाद सिविल सर्विस की तैयारी करने का प्लान बनाया।
  • 2000 इसवी में यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में 43 में स्थान मिला था।
  • अपने काम के प्रति काफी करक माइंड की आईपीएस अधिकारी थी।
  • अपने ड्यूटी के दौरान उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री और मंत्री को भी गिरफ्तार करवाई है।

More Read: Dr Roopa IAS

Leave a Comment