Navjot Simi Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Navjot Simi Biography in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी(Navjot Simi) के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे इस लेख में आप आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी का जीवन परिचय, विकी, बायोग्राफी, उम्र, शिक्षा, कैरियर, यूपीएससी क्वालीफाई करने की रणनीति, चर्चा में रहने का कारण इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए इस खबर के अंत तक जरूर बने रहेंगे।

आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी(Navjot Simi) का जन्म 21 दिसंबर 1987 ईस्वी को पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था नवजोत सिमी बचपन से ही पढ़ाई में काफी इंटरेस्ट रखती थी और यह अपनी बचपन की पढ़ाई पंजाब से ही कि यह बचपन से हैं डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रखती थी।

नवजोत सिमी का बचपन से ही डॉक्टर की पढ़ाई करने का इच्छा था और यह पहले ही बता चुकी थी कि मैं पहले डॉक्टर बनूंगी और फिर बाद में एक आईपीएस ऑफिसर बनूंगी और नवजोत सिमी ने सिर्फ कहने का काम नहीं किया बल्कि उन्होंने अपने इस टारगेट को प्राप्त भी किया है और आज देश भर में अपना नाम रोशन की है।

आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी 2010 ईस्वी में इन्होंने डॉक्टर की तैयारी करने के लिए लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और अनुसंधान संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की थी इसके बाद यह एक डॉक्टर बन गई और डॉक्टर के क्षेत्र में काम करना शुरु कर दिए।

जानकारी-Navjot Simi

नामनवजोत सिमी
निक नेमनवजोत
पेशाआईपीएस ऑफिसर
पारसिद्धिआईपीएस ऑफिसर

व्यक्तिगत जीवन-Navjot Simi

जन्मदिन21 दिसंबर 1987
आयु (2022)30 वर्ष
जन्म स्थानगुरदासपुर, पंजाब, भारत
गृह नगरगुरदासपुर, पंजाब, भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमीन राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालय
  • बाबा जसवंत सिंह डेंटल हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट लुधियाना
शैक्षणिक योग्यता
  • स्नातक ( डेंटल सर्जरी)

लुक और अधिक-Navjot Simi

ऊंचाई5′8” (173सेमी)
वज़न58 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Navjot Simi

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतितुषार सिंगला

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Navjot Simi

पिताहंसराज
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईमोहित
बहनअनी

पसंदीदा चीजें-Navjot Simi

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन, शाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीआलिया भट्ट
पसंदीदा रंगसफेद, नीला, ब्लू
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकशारदा सिन्हा
पसंदीदा खिलाड़िविराट कोहली रोहित शर्मा
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Navjot Simi

आईपीएस नवजोत सिमी(Navjot Simi) जीवन परिचय

एक कहावत है जो कहता है वह हो नहीं पाता है लेकिन इस कहावत को भी आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी एक न मानी उन्होंने बचपन से ही पहले डॉक्टर बनने का सपना देख रही थी और फिर यूपीएससी क्वालीफाई करने का सपना बचपन में ही इन्होंने देखी थी।

आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी का जन्म 21 दिसंबर 1987 ईस्वी को पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था यह बचपन से ही पढ़ने में काफी इंटेलिजेंट थे इनके पिता का नाम हंसराज और माता का नाम दलबीर कौर थी माता पिता बचपन से ही इनको पढ़ाई के प्रति काफी जायदा उतावला करते थे और यह भी पढ़ने में काफी दिलचस्पी रखती थी।

आईपीएस नवजोत सिमी(Navjot Simi) शिक्षा

आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी पढ़ाई के प्रति काफी दिलचस्पी रखती थी यह बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थी और उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जन्म स्थान पर ही संपन्न की उसके बाद इन्होंने 10th तक की पढ़ाई प्राइवेट स्कूल सनराइज पब्लिक स्कूल से की थी।

दसवीं तक की पढ़ाई संपन्न होने के बाद या ट्वेल्थ में आर्ट पेपर को अपना पसंदीदा पेपर सिलेक्ट किया और यह 12वीं तक की पढ़ाई के लिए गवर्नमेंट स्कूल में अपना नामांकन दाखिल करवाए जैसे हि ईनका 12वीं की कक्षा संपन्न हुआ उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए डॉक्टर की तैयारी के लिए मन बना लिए।

आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिंह 12वीं की पढ़ाई संपन्न होने के बाद इन्होंने बाबा जसवंत सिंह डेंटल हॉस्पिटल और रिसर्च इंस्टीट्यूट से डिग्री हासिल की और एक दंत चिकित्सक के रूप में अपना कैरियर की शुरूआत किया इनका बचपन से ही इच्छा भी था डॉक्टर बनने का।

Navjot Simi

आईपीएस नवजोत सिमी(Navjot Simi) कैरियर

आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी अपने जीवन में दो रास्ते पर चलने का मन बनाया था इनका इच्छा था कि पहले मैं डॉक्टर बने,और फिर यूपीएससी क्वालीफाई कर देश सेवा में अपना भूमिका निभाउं।

नवजोत सिमी ने अपने डेंटल की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने एक डॉक्टर बन गई और फिर इन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का मन बनाया और एक बेहतरीन जज्बात के साथ ही उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी की और इसको सफलता भी मिला।

बताया जाता है कि उन्होंने यूपीएससी की एग्जाम 2016 में पहली बार दिया था लेकिन उस समय इनको असफलता का मुंह देखना पड़ा, क्योंकि इनको इंटरव्यू में सिलेक्शन नहीं हो पाया इनको सफलता मिले लेकिन यह फिर भी अपना हिम्मत नहीं हारी और एक नई सोच ऊर्जा के साथ फिर से तैयारी में मन लगा लिया।

फिर उन्होंने 2018 में एक नई ऊर्जा के साथ यूपीएससी की तैयारी की और एग्जाम दिया इस बार इन्होंने ऑल ओवर इंडिया में 735 मी रैंक हासिल कर एक आईएएस ऑफिसर प्राप्त हुआ और इनको बिहार कैडर भेजा गया यहां पर इन्होंने एसपी के पद पर तैनात रहे।

Navjot Simi

आईपीएस नवजोत सिमी(Navjot Simi) लव स्टोरी

आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी काफी चर्चा में रहती थी उन्होंने अपनी शादी वैलेंटाइन डे के दिन आईएएस तुषार से अपने ऑफिस में ही शादी की थी सबसे बड़ी बात यह थी कि यह अपनी शादी सिर्फ ऑफिस में ही कर ले इस बात को लेकर काफी चर्चा में आ गई थी।

जब इनसे पूछा गया कि आखिर आप अपनी शादी ऑफिस में क्योंकि तब इन्होंने एक बेहतरीन जवाब दिया उन्होंने बताया कि समय का अभाव होने की वजह से हमने ऑफिस में ही अपना शादी संपन्न कर ली।

अभी वर्तमान में आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी बिहार के पटना में एसीपी के पद पर कार्यरत है तो वहीं जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड तुषार से शादी की थी उस समय वह पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एसडीओ के पद पर कार्यरत थे।

Read More

Leave a Comment