Nivrutti Somnath Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Nivrutti Somnath Biography in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम आपको भारत के एक होनहार युवा आईएएस अधिकारी निवृत्ति सोमनाथ(Nivrutti Somnath) के बारे में बताने जा रहे हैं इस लेख में आप आईएएस निवृत्ति सोमनाथ का जीवन परिचय शिक्षा विकी यूपीएससी क्वालीफाई करने की रणनीति परिवारी की स्थिति इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।

आईएएस अधिकारी निवृत्ति सोमनाथ(Nivrutti Somnath) के बारे में बताया जाता है कि यह बचपन से ही पढ़ाई में काफी इंटरेस्ट रखते थे और यह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद देश सेवा करने का मन बनाया और यूपीएससी की परीक्षा को टारगेट की।

आईएएस अधिकारी निवृत्ति सोमनाथ यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद यह सेंसर शिकारी बन गए फिर बाद में वह यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में 3 बार इनको असफलता मिली लेकिन चौथी बार में इन्होंने आईएएस अधिकारी बने और पांचवी बार इन्हें एक बड़ी मंजिल मिले और यह एक आईएएस अधिकारी बनकर उभरे हैं।

आईएएस अधिकारी निवृत्ति सोमनाथ(Nivrutti Somnath) का जीवन परिचय पढ़कर आपको काफी खुशी मिलेगा और आप इससे बहुत कुछ सीख पाएंगे क्योंकि एक किसान परिवार का बेटा इतनी बार और सफलता मिलने के बावजूद भी इन्होंने अपनी मंजिल से दूर हटने की बात नहीं मानी और मंजिल तक पहुंचने के लिए निरंतर प्रयास करते रहा और एक दिन इसको मंजिल जरूर हासिल हुई।

जानकारी-Nivrutti Somnath  

नामनिवृत्ति सोमनाथ
निक नेमनिवृत्ति
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Nivrutti Somnath 

जन्मदिनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
आयु (2022)ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
जन्म स्थानगुवांच गांव, नासिक, महाराष्ट्र
गृह नगरगुवांच गांव, नासिक, महाराष्ट्र
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिवृश्चिक राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलबाड़गांव पिपरी माध्यमिक विद्यालय
विश्वविद्यालयसिंहगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
शैक्षणिक योग्यताबीटेक

लुक और अधिक-Nivrutti Somnath 

ऊंचाई5′8” (173 Cm)
वज़न68 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Nivrutti Somnath 

वैवाहिक स्थितिअविवाहित
प्रेमी/पत्नीज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Nivrutti Somnath 

पितासोमनाथ
माँमंदा
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Nivrutti Somnath 

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीसोनाक्षी सिन्हा
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकशारदा सिन्हा
पसंदीदा खिलाड़िविराट कोहली, रोहित शर्मा
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Nivrutti Somnath

आईएएस अधिकारी निवृत्ति सोमनाथ(Nivrutti Somnath) का जीवन

परिचय पढ़कर आपको काफी खुशी मिलेगा और आप इससे बहुत कुछ सीख पाएंगे क्योंकि एक किसान परिवार का बेटा इतनी बार और सफलता मिलने के बावजूद भी इन्होंने अपनी मंजिल से दूर हटने की बात नहीं मानी और मंजिल तक पहुंचने के लिए निरंतर प्रयास करते रहा और एक दिन इसको मंजिल जरूर हासिल हुई।

इस परीक्षा को टारगेट करने का इच्छा सभी को रहता है लेकिन हर कोई इस परीक्षा में साकार नहीं हो पाता है।

लेकिन देश में कई ऐसे भी होना है बैठे हैं जो यूपीएससी परीक्षा को क्वालीफाई करता है उनके लिए भी समय उतना ही रहता है जितना आपके पास है लेकिन आप नहीं कर पाते हो और कोई इस परीक्षा को काफी सरलता पूर्वक कर लेता है तो ऐसे में आपको आज उनका जीवन परिचय पढ़कर काफी फायदा होने वाला है।

माता पिता खेतों में काम करते थे आज उनका बेटा देश में परचम लहरा रहा है जी हां आईएएस अधिकारी निवृत्ति सोमनाथ का जन्म मूल रूप से महाराष्ट्र के नासिक जिले के गोवंश गांव में हुआ था और इन्होंने बचपन से अपनी पढ़ाई यहीं पर की थी।

इनके जीवन में कई बार उतार चढ़ाव देखने को मिला था क्योंकि माता-पिता एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंधित थे और माता-पिता खेत में काम किया करते थे और बेटे को पढ़ाई के लिए अपनी सारी खुशियां निछावर कर दी थी। परिवारिक की स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद भी इन्होंने अपनी पढ़ाई को कंटिन्यू रखा और 12वीं तक की पढ़ाई किसी तरह इन्होंने कर लिए।

आईएएस निवृत्ति(Nivrutti Somnath) शिक्षा

आपको बता दूं कि आईएएस ऑफिसर निवृत्ति का जीवन परिचय पढ़ने के लिए हर कोई उत्सुक रहते हैं जी हां क्योंकि इन्होंने एक मध्यम वर्गीय परिवार में रहकर भी जो हिम्मत दिखाई और देश के सबसे बड़ी परीक्षा को क्वालीफाई किया जिसे देखकर हर कोई चाहता है कि हम भी इस तरह से कर सकें।

आईएएस ऑफिसर निवृत्ति अपनी बचपन की पढ़ाई प्राथमिक शिक्षा नीमगांव जिला परिषद की स्कूल से संपन्न की थी इसके बाद उन्होंने माध्यमिक शिक्षा के लिए बाड़गांव पिपरी माध्यमिक विद्यालय में अपना नामांकन किया था और यहां से इन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई संपन्न कर ली।

12वीं के बाद इन्होंने इंजीनियरिंग करने का मन बनाया और इन्होंने सिंहगढ़ कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की सबसे खास बात यह था कि यह काफी कमजोर परिवार से संबंधित है और पढ़ाई के लिए भी इनको पैसा की काफी समस्या होते रहते थे लेकिन माता-पिता अपनी हर खुशी को निछावर कर इन के पढ़ाई के लिए हर वह काम करने को तैयार हुआ जिससे निवृत्ति बेहतरीन तरीका से पढ़ सके।

आईएएस निवृत्ति(Nivrutti Somnath) कैरियर

आईएएस ऑफिसर निवृत्ति इंजीनियरिंग की पढ़ाई संपन्न होने के बाद उन्होंने 3 साल तक नौकरियां भी की लेकिन इनको देश सेवा करने का काफी अच्छा था लेकिन इनके साथ भी समस्या थी क्योंकि परिवार की स्थिति ठीक नहीं थी।

नौकरी में इनको मन नहीं लग रहा था फिर से इन्होंने महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करने में लग गए और उन्होंने महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा को क्वालिफाई कर गया और इस दौरान उन्होंने सेल्स अधिकारी बनकर एक सरकारी नौकरी हासिल कर ली।

लेकिन इनका इच्छा तब भी पूरा नहीं हुआ क्योंकि इनको यूपीएससी क्वालीफाई करना था फिर से इन्होंने तैयारी में अपना जी जान लगा दिया और एक बेहतरीन जज्बात के साथ इन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने शुरू कर दिए।

निवृत्ति यूपीएससी की तैयारी में अपना पूरा जीवन लगा दिया लेकिन इन्होंने जब पहली बार यूपीएससी का एग्जाम दिया तब इनको और सफलता मिली फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और उन्होंने दूसरा बार भी प्रयास किया लेकिन दूसरा बार भी इनको सफलता हाथ ना लगी।

फिर इन्होंने अपनी गलतियां को ढूंढो और तीसरी बार इन्होंने फिर से यूपीएससी एग्जाम दिया और तीसरी बार भी इनको असफलता का सामना करना पड़ा परिवार की स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत को टूटने नहीं दिया।

और फिर से एक नई सोच, ऊर्जा और रणनीति के साथ उन्होंने तैयारी किया और फिर से चौथी बार इन्होंने यूपीएससी का एग्जाम दिया और प्रीलिम्स मैंस और इंटरव्यू तीनों में एक बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया जिसके दम पर यह एक आईआरएएस ऑफिसर बन गया और इनका सपना काफी लंबे समय से साकार भी हो गया।

अधिकारी बनने के बावजूद भी इनका इच्छा पूरा नहीं हुआ क्योंकि इनका ख्वाब था एक आईएएस ऑफिसर बनने का फिर इन्होंने हार ना मानी और पांचवी बार यूपीएससी की एग्जाम दिया और इस बार इन्होंने ऑल ओवर इंडिया में 166 वी रैंक हासिल की और 2020 ईस्वी में एक आईएएस ऑफिसर बन कर सामने आया।

आईएएस ऑफिसर निवृत्ति की कहानी सुनकर आपको बहुत कुछ सीख मिली होगी क्योंकि आज यदि आप किसी एक परीक्षा में और सफल होते हैं तो आपका मन टूट जाता है लेकिन आज आपके सामने आई ए एस ऑफिसर निवृत्ति चार बार तक असफलता का मुंह देखा और फिर भी हिम्मत नहीं हारी और पांचवें प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की क्वालीफाई कर एक आईएएस ऑफिसर बन गया इसलिए आपके पास वह सोच और उर्जा होना चाहिए और मंजिल तक पहुंचने के लिए जज्बात और हिम्मत रखनी चाहिए।

Read More

Leave a Comment